प्यार करने वाले जोड़ों की मुश्किलें
१० जून २०१९गाब्रिएल के परिवार के डर के बावजूद आठ साल बाद उन्होंने शादी करने के बारे में सोचा. भारत में लव मैरिज करना अभी भी अपवाद ही है.
_______________
हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore
म्यूजियम में पहुंच सकती है आपकी लव स्टोरी
जरूरी नहीं कि हर लव स्टोरी की "हैपी एंडिंग" ही हो. कई बार लोगों के दिल टूटते हैं लेकिन टूटे दिलों की कहानियां दुनिया के सामने नहीं आतीं. एक म्यूजियम इसी को बदल रहा है.
टूटे रिश्तों का म्यूजियम
क्रोएशिया की राजधानी जागरेब में एक ऐसा म्यूजियम है जहां टूटे दिलों की कहानियां जमा की गई हैं. 2006 में इसकी शुरुआत हुई और दस साल बाद अमेरिका के लॉस एंजेलेस में इसकी एक शाखा भी खोली गई. जानिए क्या क्या होता है इस अनोखे संग्रहालय में.
चॉकलेट के रैपर वाली कला
प्रेमी अकसर एक दूसरे को चॉकलेट उपहार में देते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो चॉकलेट खाने के बाद उसके रैपर बचा कर रखिए. एक महिला ने ब्रेक अप के बाद सारे रैपर इस म्यूजियम को दे दिए और अपने इस "आर्ट पीस" को नाम दिया है - तुम्हारे जाने के बाद.
अब फोन ना करना
ब्रेक अप के बाद भी कहीं गर्ल फ्रेंड फोन करके परेशान ना करे, इस डर से एक व्यक्ति ने उसे अपना फोन ही दे दिया. इस फोन को भी इस म्यूजियम में रखा गया है. अच्छी बात ये है कि ये स्मार्टफोन के जमाने से पहले का किस्सा है. नहीं तो ना जाने गर्ल फ्रेंड क्या क्या कर डालती.
एक छोटी सी लव स्टोरी
इस म्यूजियम में लोग सिर्फ अपना सामान ही नहीं, अपनी कहानियां भी भेजते हैं. यहां इस "2" नंबर के साथ दो लाइन की एक कहानी लिखी है. "उसके पास एक और औरत थी. वो मुझे नंबर 1 नहीं बना सकता था और मेरे लिए नंबर 2 होना मुमकिन नहीं था."
ऐसा गिफ्ट मत देना
एक जनाब ने तो अपनी प्रेमिका को गिफ्ट के तौर पर वजन कम करने के नुस्खों वाली किताब दे डाली. क्या ये किताब ही उनके ब्रेक अप की वजह रही, ये तो हमें नहीं पता लेकिन म्यूजियम में आने वाली महिलाओं को ये देख कर गुस्सा जरूर आता है.
एक किस्सा ऐसा भी
"वो दो साल जब हम साथ थे, मैं लगातार बीमार रहा. वो मेरे लिए तरह तरह के सूप और काढ़े बनाती, जड़ी बूटियां इस्तेमाल करती. उसी ने मेरे लिए एक्यूपंकचर पेन वाला ये सेट भी ऑर्डर किया. मैंने इसे कभी इस्तेमाल नहीं किया. ब्रेक अप के फौरन बाद ही मेरी सेहत सुधरने लगी. अब मैं शायद ही कभी बीमार होता हूं."
शादी का जोड़ा
अमेरिका की एक महिला इटली गई, वहां किसी से प्यार हुआ और शादी कर ली. प्रेमी के पास इतना धन था कि शादी के लिए ये डिजाइनर जोड़ा बनवाया. लेकिन बाद में पता चला कि वो ड्रग डीलर है. फिर क्या था. वहीं लव स्टोरी का दी एंड हो गया.
टूटे हुए दिल जैसी टूटी हुई टाइल
कोई अपने प्रेमी को टाइल गिफ्ट में क्यों देगा? क्योंकि उस पर एक संदेश लिखा था कि मेरा दिल सिर्फ तुम्हारे लिए धड़कता है. इसके छह महीने बाद ब्रेक अप हुआ. ब्रेक अप के दो हफ्ते बाद महिला को पता चला कि वो गर्भवती है. लेकिन कहानी में ट्विस्ट ये था कि तब तक प्रेमी को किसी और पुरुष से प्यार हो चुका था.
प्यार की निशानी
ये कहानी भेजने वाली महिला को अपने स्काय डाइविंग ट्रेनर से प्यार हो गया था. दोनों साथ थे, खुश थे. लेकिन फिर एक दिन एक पैराशूट हादसे में प्रेमी की जान चली गई. म्यूजियम में वो बेल्ट रखी गई है जिसे पैराशूट से नीचे उतरते हुए शरीर पर लगाया जाता है.
फिल्मी रोमियो?!
इनके प्यार की शुरुआत हुई एम्स्टर्डम में. लड़का पेरु का था. दो महीने का साथ रहा. फिर एक दिन अचानक ही एक चिट्ठी छोड़ कर गायब हो गया. चिट्ठी के साथ रखी थी ये मदर मेरी के आकार वाली बोतल. दिलचस्प बात ये है कि प्रेमिका ने कुछ दिनों पहले ही प्रेमी के सूटकेस में इस तरह की बोतलों से भरा पूरा थैला देख लिया था.