वनीला दुनिया के सबसे महंगे मसालों में शामिल है. एक किलो की कीमत 600 यूरो तक है. जर्मनी में कारोबारियों के लिए चॉकलेट या मिठाइयों में फ्लेवर के लिए इस्तेमाल होने वाले वनीला का कारोबार जोखिम भरा है.
विज्ञापन
Madagascan vanilla: The cost of quality
02:17
जानिए मिर्च के जबरदस्त फायदे
मिर्च के जबरदस्त फायदे
क्या मिर्च मसाले आपको भी पसंद हैं? यह अच्छा संकेत है. रिसर्चरों के मुताबिक इनके ढेरों स्वास्थ्य संबंधी फायदे हैं...
तस्वीर: picture alliance/landov/D. Treeger
वजन में कमी
न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक तेज मिर्च मसालों वाले भेजन के बाद मेटाबॉलिज्म 8 फीसदी तक बढ़ जाता है और कैलोरी तेजी से जलती है. लेकिन ध्यान रहे मिर्च इतनी भी ना हो कि पाचन तंत्र को नुकसान पहुंचाए और सीने व पेट में जलन पैदा करे.
तस्वीर: Colourbox
दिल के लिए
शिमला मिर्च, हैलापीनो और लाल गोल मिर्च कोलेस्ट्रॉल को घटाते हैं. इससे दिल को फायदा होता है. अमेरिकन रिसर्च सोसाइटी में प्रस्तुत रिसर्च पेपर के मुताबिक इनसे रक्त संचार भी बेहतर होता है.
तस्वीर: picture alliance/blickwinkel/G. Franz
पोषक तत्व
यूएसडीए नेशनल न्यूट्रिएंट डाटाबेस के मुताबिक हरी और लाल मिर्च में कई प्रकार के महत्वपूर्ण मिनरल और विटामिन सी होते हैं. विटामिन सी फ्लू की संभावना भी घटाता है. इससे कैंसर और दिल की बीमारियों का खतरा भी घटता है.
तस्वीर: picture alliance/blickwinkel/McPhoto
कैंसर के खिलाफ
मिर्च ना सिर्फ पसीना बहाने में मदद करती है, कुछ मिर्च ऐसी होती हैं जिनमें कैंसर के खिलाफ लड़ने वाले तत्व होते हैं. ये ट्यूमर के विकास को भी बाधित करती हैं. अमेरिकी कैंसर सोसायटी के मुताबिक मिर्च प्रोस्टेट कैंसर के विकास को धीमा करती है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
जुकाम से दूरी
मिर्च के कारण नाक बहने से नाक साफ रहती है और सांस लेने में ज्यादा आसानी रहती है. नाक बंद होना, सायनस और फ्लू जैसी समस्याएं भी मिर्च के इस्तेमाल के कारण दूर रहती हैं.