1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

मास्क बनाने में जुटीं जीविका दीदियां 

१० मई २०२१

बिहार के गांवों में रहने वाले लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए सरकार द्वारा सभी घरों में छह-छह मास्क का वितरण किया जा रहा है. ऐसे में इन मास्क को बनाने की जिम्मेदारी जीविका की महिलाओं को दी गई है.

Indien Bihar | Maskenherstellung
तस्वीर: IANS

ग्रामीण विकास विभाग की बिहार रूरल लाइवलीहुड प्रोजेक्ट यानी जीविका की दीदियां आपदा को अवसर में तब्दील करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं, जिससे कि आर्थिक स्वावलंबन के साथ कोरोना को मात दिया जा सके. जीविका दीदियों के द्वारा कोविड-19 संक्रमण के प्रसार में प्रभावी रोकथाम वाले उच्चस्तरीय मानक वाले डबल लेयर मास्क का निर्माण युद्धस्तर पर जारी है. कई जगहों पर जीविका दीदी द्वारा लगातार मास्क बनाया जा रहा है. मास्क के निर्माण के बाद पंचायतों में प्रत्येक परिवार को छह-छह मास्क पहुंचाए जा रहे हैं. 

पूर्णिया के जिलाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि मास्क निर्माण कार्य में फिलहाल 558 महिलाएं लगी हुई हैं. इससे न केवल उन्हें रोजगार मिल रहा है बल्कि कोरोना से लड़ने के लिए मास्क भी लोगों को उपलब्ध हो पा रहा है. उन्होंने बताया कि लोगों को रोजगार मिले इसके लिए भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. उनके मुताबिक आने वाले दिनों में मास्क निर्माण में 700 महिलाओं को जोड़ने की योजना बनाई गई है. उन्होंने कहा कि जीविका से जुड़ी महिलाओं को चूड़ी निर्माण, बकरी पालन, मधुमक्खी पालन, दीदी की रसोई सहित कई अन्य योजनाओं से भी जोड़ा जा रहा है.

पूर्णिया जिले में 558 महिलाएं मास्क बनाने के काम से जुड़ी हुई हैं. तस्वीर: IANS

चूड़ी निर्माण में फिलहाल 42 महिलाएं जुड़ी हुई हैं, लेकिन इससे कुछ दिनों में 300 महिलाओं को जोड़ने की योजना बनाई गई है. बकरी पालन से फिलहाल 3,130 महिलाएं जुड़ी हैं, जिससे वे आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन रही हैं, लेकिन एक-दो महीने में इस योजना से 2,000 और महिलाओं को जोड़ने की योजना बनाई गई है. पूर्णिया के एक अन्य अधिकारी बताते हैं कि पंचायत के सभी गांवों में प्रत्येक परिवार को छह-छह मास्क दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी काल में भी जीविका दीदी द्वारा विभिन्न स्थानों पर मास्क निर्माण कर उसे निर्धारित दर पर उपलब्ध करवाने का कार्य जारी है. 

जीविका दीदी द्वारा बनाए गए मास्क को मांग के मुताबिक विद्यालय, प्रखंड एवं अन्य स्तरों पर उपलब्ध कराया जा रहा है. 

जीविका दीदी को कपड़ा, धागा और रबर उपलब्ध करा दिया जाता है. जीविका दीदी मास्क का निर्माण कर संबंधित केंद्र को दे देती है. इसके बाद ऑर्डर के अनुसार उसे, संबंधित पदाधिकारी को उपलब्ध करा दिया जाता है. अधिकारियों के मुताबिक मास्क के लगातार आर्डर आ रहे हैं.

आईएनएस

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें