1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मामूली मलागा से चैंपियन बेदम

४ अप्रैल २०१३

शक्तिशाली चैंपियंस लीग की फुटकर टीम मानी जा रही स्पेन की मलागा ने जर्मन फुटबॉल लीग चैंपियन डॉर्टमुंड को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया और दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉल लीग में आखिरी चार तक पहुंचने का सपना देख रहा है.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

खूबूसरत पहाड़ियों, समुद्र का किनारा और मध्य काल के शानदार किले. स्पेन का तटीय शहर मलागा इन वजहों से जाना जाता है, फुटबॉल के लिए नहीं. लेकिन इस बार यहां की टीम चैंपियंस लीग के आखिरी आठ में पहुंच गई है. क्वार्टर फाइनल मुकाबले के पहले चरण में इसने जर्मनी की पीली जर्सी वाली डॉर्टमुंड को बराबरी पर रोक कर सबको अपने बारे में सोचने के लिए मजबूर कर दिया.

जाहिर है कि ड्रॉ नहीं, बल्कि जीत से आगे का रास्ता खुलता है लेकिन मलागा अब बढ़त के साथ अगले मंगलवार को मैच में उतरेगा. उसने अपने ग्राउंड पर विपक्षी टीम को गोल नहीं करने दिया और अगर वह डॉर्टमुंड के ग्राउंड पर एक गोल करके ड्रॉ भी करता है, तो भी अवे गोल के हिसाब से उसे जीता हुआ माना जाएगा. यानी आखिरी चार में पहुंचने का रास्ता दिख रहा है.

तस्वीर: picture alliance/AP Photo

टीम के कोच मानुएल पेलेग्रीनी का कहना है, "हमारे लिए सबसे जरूरी था कि हम उन्हें गोल करने से रोकें. हम अवे गोल नहीं खाना चाहते थे और अब यही उनकी समस्या होगी. और हमने सिर्फ रक्षा करके यह मुकाम हासिल नहीं किया, बल्कि हमने कुछ बढ़िया मूव भी बनाए."

ऐसा नहीं कि डॉर्टमुंड को मौके नहीं मिले लेकिन उसके सितारा खिलाड़ी भी इसे भुनाने में नाकाम रहे. स्पेनी लीग मुकाबले ला लीगा में मलागा की टीम पांचवें नंबर पर है.

रॉकेट रोनाल्डो का जलवा

चैंपियंस लीग के दूसरे मैच में रियाल मैड्रिड और इसके सितारे क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जलवा एक बार फिर दिखा. रोनाल्डो के अलावा करीम बेनजेमा और गोनजालो हिगुआन ने भी टीम की ओर से गोल दागा और गलातासराय को 3-0 से पराजित कर दिया.

इस जीत के साथ ही रियाल मैड्रिड ने चैंपियंस लीग में आगे का रास्ता साफ कर लिया है. इस मैच को बेनजेमा और हिगुआन के लिए अहम माना जा रहा है, जो लंबे वक्त के बाद फॉर्म में लौटे हैं.

मैच के सिर्फ नौवें मिनट में ही रोनाल्डो ने गोल करके टीम को बढ़त दिला दी. इसके 20 मिनट बाद बेनजेमा ने एक और गोल कर दिया. तुर्की की फुटबॉल टीम के खिलाफ इस मैच में ज्यादातर समय स्पेनी टीम का पलड़ा भारी रहा.

एजेए/एमजे (रॉयटर्स, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें