1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
राजनीतिमाल्दीव

मालदीव के चुनाव में 'इंडिया फर्स्ट' बनाम 'इंडिया आउट'

८ सितम्बर २०२३

मालदीव के लोग नया राष्ट्रपति चुनने के लिए शनिवार को वोट डाल रहे हैं. इन चुनावों में एक तरफ भारत समर्थक उम्मीदवार है तो दूसरी तरफ चीन समर्थक.

इब्राहिम मोहम्मद सोलिह
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/E. Jayawardena

मालदीव, राष्ट्रपति चुनाव के जरिए अपने देश और कुछ हद तक हिंद महासागर क्षेत्र का भविष्य तय करने जा रहा है. 5.21 लाख की आबादी वाले मालदीव के चुनाव मैदान में वर्तमान राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह और उनके सामने मोहम्मद मुईज हैं. सोलिह "इंडिया फर्स्ट" का नारा देते हैं. वहीं चीन के करीबी मुईज देश में"इंडिया आउट" अभियान का हिस्सा रह चुके हैं.

मालदीव और भारत करेंगे एशिया में सबसे तेज विकास, चीन की रफ्तार थमी

मालदीव में भारतीय सेना की एक छोटी से टुकड़ी है. कुछ टोही विमानों के साथ यह टुकड़ी हिंद महासागर पर नजर रखती है. इसमें करीब 75 लोग हैं. मुईज,  भारतीय सेना की इस टुकड़ी को देश बाहर करने का वादा करते हैं. सर्वेक्षणों में "इंडिया फर्स्ट" का नारा देने वाले सोलिह जरा आगे नजर आते हैं. लेकिन बढ़त बहुत ज्यादा नहीं है.

मुईजु के पीछे चीन के करीबी पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन (तस्वीर में)तस्वीर: Ahmed Shurau/Getty Images/AFP

बानी सेंटर नाम के थिंक टैक ने अगस्त में एक सर्वे किया. 384 लोगों के बीच किए गए इस सर्वे में 21 फीसदी लोगों ने सोलिह का समर्थन किया जबकि 14 फीसदी लोग मुईज के पक्ष में थे. 53 फीसदी लोग इन दोनों के बीच चुनाव नहीं कर सके. विश्लेषकों के मुताबिक अनिर्णय से जूझने वाले लोग ही राजनीतिक भविष्य तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे.

आम तौर पर दुनिया मालदीव को सफेद रेतीले बीचों, ट्रे पर तैरते खाने, लक्जरी रिजॉर्ट और वहां घूमते सेलिब्रिटीज के लिए जानती है. लेकिन इन तस्वीरों के पीछे डूबते मालदीव का संघर्ष है. कई द्वीपों वाले देश मालदीव में 2,83,000 वोटर हैं. पूर्व विदेश मंत्री और मानवाधिकार कार्यकर्ता अहमद शाहीद कहते हैं, "घरेलू स्तर पर मुझे नहीं लगता कि वोटरों के लिए भारत-चीन कोई बहुत ज्वलंत मुद्दा है, हालांकि कई अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों के लिए यह चिंता ही सबसे ऊपर है."

मालदीव में राष्ट्रपति चुनावों की तैयारीतस्वीर: MOHAMED AFRAH/AFP

भारत बनाम चीन समीकरण

भारत और चीन हिंद महासागर को अपने नियंत्रण में रखने के लिए मालदीव में करोड़ डॉलर खर्च कर चुके हैं. इस रकम के जरिए नई दिल्ली और बीजिंग मालदीव के लोगों का दिल जीतना चाहते हैं. मालदीव में अभी सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा विदेशी कर्ज है. 6.1 अरब जीडीपी वाले देश पर जीडीपी का 113 फीसदी कर्ज चढ़ा है.

अंतरराष्ट्रीय ताकतों के चंगुल से मुक्त होगा मालदीव?

मालदीव के वर्तमान राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिहतस्वीर: Yves Herman/Reuters/AP/picture alliance

2018 के चुनावों में विपक्ष के साझा उम्मीदवार सोलिह ने प्रचंड जीत हासिल की थी. उनके पद ग्रहण समारोह में खुद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे. लेकिन 2021 में मुईज की अगुवाई में विपक्ष ने राजधानी माले के मेयर का चुनाव जीतकर सबको चौंका दिया. माले को हमेशा सोलिह की मालदीव डेमोक्रैटिक पार्टी का गढ़ माना जाता था.

मालदीव इतना अहम क्यों

मालदीव भारत के दक्षिणी में बसा द्वीपीय देश है. दिखने में यह द्वीप एक सीधी रेखा जैसे लगते हैं. चीन, जापान, कोरिया, सिंगापुर, विएतनाम और इंडोनेशिया से खाड़ी व यूरोप की तरफ जाने का समुद्री रूट मालदीव और भारत के बीच होकर जाता है. यह भौगोलिक लोकेशन ही मालदीव को सामरिक रूप बहुतअहम बना देती है.

मालदीव और भारत के सदियों से सांस्कृतिक, वित्तीय और सुरक्षा संबंध रहे हैं. लेकिन हाल के बरसों में चीन ने रोड एंड बेल्ट प्रोजेक्ट के जरिए वहां करोड़ों डॉलर झोके हैं. चीन आधारभूत ढांचा और ऊर्जा नेटवर्क बनाकर मालदीव को अपने प्रभाव में करना चाहता है.

सोलिह कहते हैं कि "कभी भी संकट आने पर भारत सबसे पहले हरकत में आता है. अच्छे समय में भी वह हमारे सबसे बड़े समर्थकों में शामिल है." वहीं मुईज भारत पर मालदीव में अपना स्थायी सैन्य अड्डा बनाने का आरोप लगाते हैं. भारत इन आरोपों का खंडन करता है. नई दिल्ली मालदीव की सेना के लिए एक नौसैनिक बंदरगाह बना रही है. मालदीव के नौसैनिकों को भारत ट्रेनिंग भी देने जा रहा है.

ओएसजे/एसबी (रॉयटर्स, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें