1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
कानून और न्यायएशिया

अफगानिस्तान: 130 महिलाओं को बेचने वाला गिरफ्तार

१७ नवम्बर २०२१

अफगानिस्तान में तालिबान ने 130 गरीब महिलाओं को धोखे से बेचने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. 

तस्वीर: Bulent Kilic/AFP/Getty Images

अफगानिस्तान में तालिबान ने 130 अफगान महिलाओं को धोखा देने और बेचने के आरोप में एक  व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिलाओं को गरीबी से बाहर निकालने का लालच देकर शादी कराने का वादा का वादा करता था.

उत्तरी अफगानिस्तान के कुंदुज से मिली रिपोर्ट के मुताबिक सभी महिलाएं देश के उत्तरी हिस्से की रहने वाली थीं और आरोपी ने उनकी शादी ऐसे अमीर लोगों से कराने का वादा किया था जिसकी वजह से ये महिलाएं गरीबी से निकल सकेंगी. सभी महिलाएं अत्यधिक गरीब परिवारों की रहने वाली हैं. 

अफगानिस्तान के जावजान प्रांत के तालिबान के पुलिस प्रमुख दामुल्ला सिराज ने कहा कि संदिग्ध को सोमवार की रात उत्तरी इलाके से गिरफ्तार किया गया. सिराज ने संवाददाताओं से कहा, "हम अभी भी जांच के शुरुआती चरण में हैं और अधिक विवरण जल्द ही सामने आएंगे."

जिस जिले से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है उसके पुलिस प्रमुख मुहम्मद सरदार मुबारेज ने कहा कि आरोपी बेहद गरीब महिलाओं को बहला-फुसलाकर बहुत अमीर लोगों से शादी कराने का वादा करता था. लेकिन वास्तव में वह इन महिलाओं को देश के दूसरे प्रांत में ले जाकर नियमित रूप से बेच देता था, जिसके बाद इन महिलाओं से जबरन काम कराया जाता था और यहां तक कि वेश्यावृत्ति भी की जाती थी. मुबारेज के मुताबिक आरोपी ने करीब 130 महिलाओं को इस तरह बेचा था. 

चार दशकों से अधिक समय से अफगानिस्तान गृहयुद्ध और आंतरिक अशांति से ग्रस्त है. अफगानिस्तान में वर्तमान में अत्यधिक गरीबी, भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार और अपराध बहुत अधिक हैं. करीब तीन महीने पहले सत्ता में लौटे तालिबान देश के प्रमुख शहरों और ग्रामीण इलाकों में सशस्त्र अपराध, डकैती और अपहरण पर अंकुश लगाने की कोशिश कर रहा है लेकिन अब तक उसे कोई खास सफलता नहीं मिली है.

बच्चों और महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए काम कर रहे कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने अफगानिस्तान में मौजूदा संकट, खासकर लड़कियों और महिलाओं की दुर्दशा पर गहरी चिंता व्यक्त की है. पिछले दिनों डब्ल्यूएफपी ने मीडिया रिपोर्टों के हवाले से कहा था, "परिवारों को जीवित रहने के लिए अपने बच्चों को बेचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है."

एए/वीके (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें