एक शख्स शिकागो के ओ'हारे हवाई अड्डे पर तीन महीने तक छिपा रहा. उसका दावा है कि उसने कोरोना वायरस से बचने के लिए ऐसा किया और वह डरा हुआ था. आदित्य सिंह नाम का शख्स हवाई अड्डे के प्रतिबंधित सुरक्षा क्षेत्र में रह रहा था.
विज्ञापन
कैलिफोर्निया के रहने वाले आदित्य सिंह पर गंभीर अपराध के तहत एयरपोर्ट के प्रतिबंधित क्षेत्र में गलत तरीके से दाखिल होने का आरोप लगाया गया है. सिंह पिछले तीन महीने से शिकागो के ओ'हारे हवाई अड्डे पर रह रहा था. 36 वर्षीय सिंह ने पुलिस को बताया कि कोरोना वायरस महामारी के कारण वह यात्रा करने से डर गया था. उस पर एयरपोर्ट के कर्मचारी का बैज चुराने का भी आरोप लगाया गया है. जज ने कहा है कि अगर वे जमानत के लिए एक हजार डॉलर देता है तो उसे छोड़ दिया जाएगा लेकिन उसे दोबारा एयरपोर्ट में दाखिल होने से रोक दिया है.
कुक काउंटी की जज सुजाना ओर्टिज ने चिंता जताते हुए कहा कि कोई सुरक्षित क्षेत्र में बिना किसी के पता चले इतने लंबे समय कैसे रह सकता है. जज ने कहा, "कोर्ट ने इन तथ्यों और परिस्थितियों को कथित अवधि के लिए काफी चौंकाने वाला पाया है." जज ने कहा, "हवाई अड्डे के एक सुरक्षित हिस्से में फर्जी बैज के साथ रहना खतरनाक है और लोगों की सुरक्षित हवाई यात्रा के लिए हवाई अड्डों का पूरी तरह से सुरक्षित होना जरूरी है. मुझे लगता है कि उन कथित आरोप से वह शख्स पूरे समुदाय के लिए खतरा है."
कर्मचारियों को हुआ संदेह पैदा
सुनवाई के दौरान सरकारी वकील कैथलीन हगर्टी ने कहा यूनाइटेड एयरलाइंस के दो कर्मचारियों ने सिंह को देखा और उन्हें शक हुआ. जब कर्मचारियों ने सिंह से पहचान पत्र दिखाने को कहा तो उसने ऑपरेशन मैनेजर का पहचान पत्र दिखाया, हालांकि मैनेजर ने अक्टूबर महीने में ही बैज के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी. कर्मचारियों ने इसके बाद पुलिस को सूचना दी जिसके बाद सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया.
हगर्टी ने कहा कि सिंह ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि वह "कोविड-19 के कारण घर जाने को लेकर डर गया था." सिंह ने बताया कि उसे बैज एयरपोर्ट पर मिला और अन्य यात्रियों द्वारा दिए गए भोजन के सहारे वह अपना पेट भर रहा था.
बचाव पक्ष के वकील कर्टनी स्मॉलवुड ने कहा कि यह साफ नहीं है कि लॉस एंजेलिस का रहने वाला सिंह शिकागो क्यों आया. स्मॉलवुड के मुताबिक सिंह बेरोजगार है और इस इलाके से उसका संबंध क्या है यह अस्पष्ट है. सिंह को कोर्ट से जमानत मिल गई. उसका कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है.
हवाई यात्रा करते समय आपको किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, ट्रैवल वेबसाइट स्काईस्कैनर ने एक लिस्ट तैयार की है. चलिए डालते हैं एक नजर.
तस्वीर: Getty Images/AFP/K. Jaafar
टल्ली न हो जाएं
हो सकता है कि आप छुट्टियों पर जा रहे हों, लेकिन अपनी मंजिल पर पहुंचने से पहले ही मस्ती के मूड में न आ जायें. कहीं ऐसा न हो कि आखिरी टाइम पर फ्लाइट पकड़ने के लिए आपका गेट बदल जाएं और आपको वहां तक पहुंचने की सुध बुध ही न हो. या फिर सुरक्षा संबंधी कोई और भी दिक्कत हो सकती है.
तस्वीर: picture-alliance/NurPhoto/M. Alhaj
नींद में ना खो जायें
संभव है कि फ्लाइट पकड़ने के लिए आप बहुत सवेरे उठे हों या फिर देर रात बहुत देर से लौटें हो और एयरपोर्ट पहुंचने पर आपको नींद आने लगे. हो सकता है कि छोटी सी झपकी बड़ी हो जाये और आपकी फ्लाइट छूट जाये. इसलिए फ्लाइट में दाखिल होने से पहले एयरपोर्ट पर सोने के का ख्याल मन में बिल्कु ना आने दें.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/beyond
इधर उधर न घूमें
अपने निर्धारित गेट पर बैठकर फ्लाइट का इंतजार करना बोरिंग हो सकता है, फिर भी वहीं बैठे रहने में भलाई है. उसके इर्द गिर्द टहलने के लालच से बचें. हो सकता है कि इस दौरान आप फ्लाइट से जुड़ी कोई सूचना मिस कर दें. इस चक्कर में आपकी फ्लाइट भी छूट सकती है.
तस्वीर: REUTERS/H. McKay
आपा ना खोए
एयरपोर्ट पर कई ऐसी बातें हो सकती हैं जिन पर आपको गुस्सा आयेगा. लेकिन संयम बनाये रखें तो अच्छा है. आपकी फ्लाइट लेट हो गयी है या आपको कुछ नहीं मिल रहा है तो इसमें उस समय ड्यूटी पर तैनात अफसर पर चिल्लाने से कुछ हासिल नहीं होगा.
तस्वीर: Getty Images
चेक इन स्टाफ से ज्यादा न घुलें मिलें
चेक इन काउंटर पर अगर किसी ने आपसे मुस्करा कर बात की तो इसका यह मतलब नहीं है कि आप उसके साथ गप्प कर सकते हैं या कुछ भी कह सकते हैं. आपके पीछे और भी लोग होंगे जो अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. कोई ऐसी बात करने से बचें जिससे सामने वाले का मूड खराब हो और फिर आपको भी कुछ सुनना पड़े.
तस्वीर: Reuters/J. Skipper
लाइन न तोड़ें
लाइन में अपनी बारी का इंतजार करें. अगर आपसे पहले वाले व्यक्ति को कुछ समझ नहीं आ रहा है या उसे देर लग रही है तो झल्लायें नहीं. आप किसी अंजान व्यक्ति पर गुस्सा उतारते हैं तो वहां मौजूद लोगों की नजर में आपका अपना सम्मान भी कम होता है.
तस्वीर: Reuters/O. Orsal
ज्यादा मजाकिया न बनें
एयरपोर्ट हंसी मजाक करने की उपयुक्त जगह नहीं है. सुरक्षा जांच कर रहे लोगों से तो बिल्कुल भी नहीं. अगर आपसे पूछा जाए कि बैग में क्या है, तो वही बतायें जो उसमें है. यहां फनी या मजाकिया होने की कीमत आपको कई दिक्कतों के रूप में चुकानी पड़ सकती है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/MaxPPP/Kyodo
तेज आवाज में वीडियो न चलाएं
कई लोग एयरपोर्ट पर वीडियो देखते हुए फ्लाइट का इंतजार करते हैं. लेकिन इस बात का ख्याल रखना भी जरूरी है कि उसकी आवाज से दूसरे लोगों को परेशानी न हो. आवाज इतनी हो कि सिर्फ आप तक पहुंचे. आप हेडफोन भी इस्तेमाल कर सकते हैं.