फिलीपींस में जब एक व्यक्ति लॉकडाउन के बीच बिना मास्क लगाए सड़क पर आ गया तो पुलिस ने उसे गोली मार दी. देश में लॉकडाउन का पालन ना करने पर "शूट एट साइट" के आदेश जारी हैं.
विज्ञापन
63 वर्षीय इस व्यक्ति की पुलिस की गोली लगने से मौके पर ही जान चली गई. यह पहला मौका है जब फिलीपींस से लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले पर गोली चलाने की खबर सामने आई है. स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार इस व्यक्ति ने शराब पी रखी थी और वह हाथ में दराती लिए घूम रहा था. पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, "मास्क ना लगाने के कारण गांव के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने संदिग्ध को चेतावनी दी. लेकिन संदिग्ध गुस्सा हो गया, अश्लील शब्दों का इस्तेमाल करने लगा और फिर उसने अधिकारी पर दराती से हमला भी किया."
दुनिया के बाकी देशों की तरह फिलीपींस में भी कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन जारी है. गुरुवार को फिलीपींस सरकार ने नियम बनाया कि जरूरत का सामान लेने के लिए घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा. सरकारी अधिकारी कार्लो नोगरालेस ने कहा, "मैं दोहराता हूं, अगर आपको घर से बाहर जाने की जरूरत पड़ती है, तो आपको मास्क लगाना होगा." उन्होंने यह भी कहा कि जरूरी नहीं है कि हर किसी के पास मेडिकल मास्क उपलब्ध हो. लेकिन किसी भी तरह मुंह और नाक ढंके रहने चाहिए फिर चाहे रुमाल से या घर में बने किसी मास्क से.
कोरोना से जंग में कहां चूका अमेरिका
04:47
फिलीपींस में कोरोना संक्रमण के तीन हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और डेढ़ सौ लोगों की जान जा चुकी है. राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटेर्टे ने बुधवार को घोषणा की थी कि वे पुलिस और सेना को यह अधिकार देते हैं कि लॉकडाउन के नियमों का पालन ना करने वालों को गोली मार दी जाए. उन्होंने कहा, "स्थिति बिगड़ती जा रही है. इसलिए एक बार फिर मैं आप सब को इस समस्या की संजीदगी के बारे में बता रहा हूं और आपको इसे सुनना होगा." पुलिस और सेना से उन्होंने कहा, "मेरा आदेश है कि अगर कोई भी दिक्कत हो और ऐसा मौका आता है जब आपकी जिंदगी पर खतरा मंडराता है, उन्हें गोली मार दो." उन्होंने कड़े स्वर में अपनी बात को दोहराते हुए कहा, "मेरी बात समझ में आई? मार डालो. मैं कोई दिक्कत नहीं चाहता. मैं खुद उन्हें गाड़ दूंगा."
मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल ने डुटर्टे के बयान पर चिंता जताते हुए इसे "भयावह" बताया है और कहा है, "कोविड-19 महामारी जैसी आपात स्थिति में घातक अनियंत्रित बल का इस्तेमाल कभी नहीं किया जाना चाहिए." फिलीपींस के मुख्य द्वीप लुजॉन में 16 मार्च से लॉकडाउन लगा है. देश के अलग अलग हिस्सों में स्थानीय सरकारों ने अपने खुद के नियम भी बनाए हैं. लोगों को सिर्फ जरूरत का सामान लाने के लिए ही घर से बाहर निकलने की अनुमति है. सभी दफ्तर भी बंद हैं.
कामकाजी लोगों की जिंदगी में ऐसा मौका शायद दोबारा कभी नहीं आएगा जब उन्हें इतना लंबा वक्त घर में रहने को मिलेगा. इसलिए शिकायत करने की जगह इस वक्त का फायदा उठाएं. वक्त काटने के लिए हम लाए हैं कुछ अच्छे आइडिया.
तस्वीर: picture-alliance/Bildagentur-online/Tetra
खाना पकाएं
इसे मजबूरी ना समझें. खाने के साथ क्रिएटिव भी हुआ जा सकता है. यूट्यूब और फेसबुक पर दिलचस्प खाना पकाने के तमाम वीडियो मौजूद हैं. इनका इस्तेमाल कीजिए, हर दिन संडे लगने लगेगा.
तस्वीर: picture-alliance/Bildagentur-online
कसरत कीजिए
जिम बंद है, यह बहाना अब नहीं चलेगा क्योंकि बॉलीवुड की कई हस्तियां घर में वर्कआउट के वीडियो पोस्ट कर साबित कर चुकी हैं कि बिना जिम की मशीनों के भी कसरत मुमकिन है. योगा के लिए तो जिम की जरूरत वैसे भी नहीं है.
तस्वीर: Colourbox/D. Shevchenko
घर की सफाई
आपकी काम वाली यूं भी इन दिनों नहीं आ रही है. तो मिलजुल कर घर की सफाई कीजिए. हो सकता है इस दौरान आपको कहीं कोई पुराना खत, कोई पुरानी तस्वीर मिल जाए जो आपके होंठों पर मुस्कान ला दे.
पूरी की पूरी सिरीज एक ही बार में देख लेने का मौका फिर कहां मिलेगा. नेटफ्लिक्स और ऐमजॉन प्राइम की जो फिल्में और सिरीज आपकी लिस्ट में अब तक थीं, उन्हें देख डालिए.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/A. Warnecke
लूडो खेलिए
जिस जमाने में स्मार्टफोन नहीं थे लोग परिवार के साथ बैठ कर लूडो, बिजनेस और कैरम जैसे गेम खेला करते थे. कुछ देर के लिए ही सही, वह दौर लौट आया है, तो इसका पूरा आनंद लीजिए.
तस्वीर: CC-BY-SA-Seeteufel
टैक्स रिटर्न भरिए
अगर अब तक नहीं भरी है, तो यह अच्छा मौका है. टैक्स रिटर्न के अलावा बैंक इत्यादि के कागजी काम हों तो उन्हें भी इस दौरान निपटा लीजिए.
तस्वीर: Colourbox
कुछ नया सीखिए
आप कोई ऑनलाइन कोर्स कर सकते हैं. अपने स्मार्टफोन के ऐप स्टोर में जाइए और देखिए कितने तरह के कोर्स उपलब्ध हैं. यह भी नहीं करना चाहते हैं तो परिवार में एक दूसरे से ही कुछ नया सीख लीजिए.
तस्वीर: Getty Images/AFP/M. Kiran
छुट्टी की तैयारी कीजिए
ना जाने अगली छुट्टी कब होगी लेकिन उसकी प्लानिंग तो की ही जा सकती है. गोवा जाना है या शिमला, इतना तो तय किया जा सकता है. एक दूसरे के साथ बैठ कर होटल भी खोजे जा सकते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/P. Schickert
पौधे उगाइए
घर में पौधों को उगते देखना एक सकारात्मक अहसास देता है. रोज अपने पौधों को पानी दीजिए, उनके साथ बैठ कर कुछ वक्त बिताइए. बीमारी के इस बुरे दौर में यह अच्छी सोच में फायदेमंद होगा.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/F. Gabbert
किताबें पढ़िए
आपने आखिरी बार कोई किताब कब उठाई थी? अगर हमेशा किताब उठाने के लिए खाली वक्त का इंतजार कर रहे थे, तो लीजिए आ गया वो खाली वक्त. अगर घर में नई किताब नहीं है, तो इस बीच बहुत सी लाइब्रेरी ऑनलाइन किताबें निःशुल्क दे रही हैं.
तस्वीर: Fotolia/Eisenhans
दोस्तों से बातें कीजिए
भाग दौड़ की जिंदगी में पुराने दोस्त कई बार पीछे छूट जाते हैं. उन्हें फोन कीजिए, उनका हालचाल पूछिए. क्या पता आपकी एक कॉल उनकी मायूसी दूर कर दे.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/C. Klose
कुछ भी मत कीजिए
जरूरी नहीं है कि हर वक्त कुछ ना कुछ करना ही है. अपने शरीर और दिमाग को थोड़ा सा ब्रेक दीजिए क्योंकि कुछ दिनों बाद फिर से बसों और ट्रेनों में धक्के खाने हैं और घंटों ट्रैफिक में गुजारने हैं.