जर्मनी में दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या
३१ जनवरी २०२२पश्चिमी जर्मनी में सोमवार तड़के दो पुलिस वालों की ट्रैफिक जांच के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों की तलाश की जा रही है. नजदीकी शहर काइजर्सलाउटर्न की पुलिस ने जानकारी दी कि जब घटना हुई तब ये पुलिसकर्मी छोटे से कस्बे कूजेल में आम दिनों की तरह गश्त कर रहे थे.
इसी दौरान उल्मेट गांव की डिस्ट्रिक रोड 22 पर सामान्य ट्रैफिक चेकिंग के दौरान तड़के 4 बजकर 20 मिनट पर उन पर गोलियां चलाई गईं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोली लगने के बावजूद अधिकारियों ने घटना की जानकारी पुलिस रेडियो पर दी. लेकिन जब तक बचाव दल पहुंचा तब तक काफी देर हो चुकी थी और 24 साल की महिला पुलिसकर्मी और उनके 29 साल के पुरुष साथी जिंदा नहीं थे.
किसी को भी लिफ्ट देने से मना किया गया
जीडीपी पुलिस यूनियन ने जानकारी दी कि यह 24 साल की महिला अभी पुलिस अधिकारी बनने की ट्रेनिंग ही कर रही थी. पुलिस ने जानकारी दी है कि अपराधियों की खोज की जा रही है. इसके लिए मौका-ए-वारदात से सबूत जुटा लिए गए हैं. हालांकि संदिग्धों का हुलिया और जिस वाहन में वे थे, उसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. और यह भी स्पष्ट नहीं है कि अपराध करने के बाद वे किस दिशा में भागे.
घटनास्थल के पास डिस्ट्रिक रोड 22 को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. पुलिस ने कूजेल जिले के स्थानीय लोगों से किसी को लिफ्ट न देने के लिए कहा है. पुलिस का मानना है कि संदिग्धों में से कम से कम एक के पास हथियार जरूर होंगे. पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए पड़ोसी राज्य जारलैंड में भी खोज करने का फैसला किया है.
राज्य भर में झुका दिए गए झंडे
कूजन का इलाका राइनलैंड पैलाटिनेट राज्य में आता है. प्रांत की मुख्यमंत्री मालू ड्रायर ने घटना को दहशत भरा बताया है. राज्य के गृह मंत्री रोजर लेवेंस के साथ दिए एक साझे बयान में पीड़ित परिवार को सांत्वना दी है.
उन्होंने कहा, "यह घटना दहशतभरी है. हम बेहद दुखी हैं कि दो युवाओं को अपना कर्तव्य निभाते हुए जान गंवानी पड़ी." घटना के प्रति शोक जाहिर करने के लिए राज्य में झंडों को झुका दिया गया है.
एडी/ एमजे (डीपीए/ एएफपी)