बड़े बड़े मालवाहक जहाजों यानी कार्गो शिप को उठाया कैसे जाता है, ये जानने के लिए आपको ले चलेंगे नीडरफीनो शिप एलिवेटर. साथ ही मिलवाएंगे जर्मनी के म्यूनिख शहर में काम करने वाले बायोइंजीनियरों से, जिन्होंने ऐसा माइक्रोरोबोट बनाया है जो शरीर के अंदर जाकर कई गंभीर बीमारियों का इलाज कर पाएगा. ऐसी जानकारी के लिए देखते रहिए आपका पसंदीदा शो 'मंथन' हर शनिवार सुबह 9 बजे, डीडी नेशनल पर.