मंथन के इस एपिसोड में देखिए कि जर्मनी के फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर विमानों को सही समय पर उड़ाने में एआई से कैसी मदद ली जा रही है. इसके अलावा होगी बात सौर ऊर्जा की मदद से टिकाऊ जीवन जीने वाली भारत की महिलाओं की. और, अंत में चलेंगे स्पेन के मायौर्का और जानेंगे कि आखिर वहां सांपों का कहर क्यों बढ़ गया है.