भारत-पाकिस्तान रिश्तों पर राजनीति इतनी हावी रहती है कि उनके लोगों के बीच आपसी रिश्तों को अक्सर भुला दिया जाता है. दोनों देशों के लोगों के बीच दोस्ती और शादियां होना उतना भी हैरतअंगेज नहीं है जितना अकसर मान लिया जाता है.
विज्ञापन
सीमा हैदर और सचिन के प्रेम की गुत्थी अभी पूरी तरह से सुलझी भी नहीं थी, तब तक अंजू का मामला सामने आ गया. प्यार के लिए पाकिस्तान से भारत आ जाने वाली सीमा की तरह प्रेम के लिए ही भारत से पाकिस्तान चली जाने वाली अंजू भी सुर्खियों में आ गई. दोनों देशों के लोगों के बीच दोस्ती और प्रेम के किस्से उतनी हैरतअंगेज बात है नहीं जितनी इन सुर्खियों को देखकर लग रहा है. आखिर दोनों देशों को एक से दो हुए ज्यादा वक्त भी तो नहीं बीता है.
विज्ञापन
लंबी फेहरिस्त
अभी भी दोनों देशों में ऐसे लोग जिंदा हैं जिनका जन्म बंटवारे के पहले के भारत के उस इलाके में हुआ था जो आज उस देश का हिस्सा नहीं है जहां वो आज रहते हैं. शायद इनमें सबसे जाना माना नाम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का है. दोनों देशों में कितने ही ऐसे परिवार हैं जिनके कुछ सदस्य सीमा के इस तरफ हैं तो कुछ उस तरफ. इन्हीं आपसी ताल्लुकात का एक आयाम हिंदुस्तानियों और पाकिस्तानियों के बीच प्रेम और शादी से बने रिश्ते भी हैं.
भारत से अलग नहीं हैं पाकिस्तान के पहाड़ी
हिमालय के पहाड़ी इलाकों में सैकड़ों संस्कृतियां बसी हैं. उनके अपने गीत और अपने पारंपरिक नृत्य हैं. देखिये पाकिस्तान के पहाड़ी इलाके हुज्मा की संस्कृति को जरा करीब से.
तस्वीर: Bulbulik Heritage Centre Gulmit
बांसुरी की धुन
कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड की तरह ही पाकिस्तान के पहाड़ी इलाके में भी बांसुरी पारंपरिक वाद्य यंत्र हैं. हुज्मा के गुलमीत कस्बे का यह बच्चा पारंपरिक पोशाक में बांसुरी सिख रहा है.
तस्वीर: Bulbulik Heritage Centre Gulmit
बुलबीन संगीत
बांसुरी और इकतारे की मदद से बुलबुल जैसी आवाज निकाली जाते हैं. इसी के चलते इस संगीत को बुलबीन कहा जाता है.
तस्वीर: Bulbulik Heritage Centre Gulmit
रूफ ऑफ द वर्ल्ड
गुलमीत कस्बे में हर साल रूफ ऑफ द वर्ल्ड फेस्टिवल का आयोजन होता है. इस दौरान बुजुर्ग भी शरीक होते हैं.
तस्वीर: Bulbulik Heritage Centre Gulmit
गीत गाना
बुजुर्ग पारंपरिक गीतों का मुखड़ा गाते हैं और सामने वाले उन्हें दोहराते हैं और उन पर डांस करते हैं.
तस्वीर: Bulbulik Heritage Centre Gulmit
खड़ी होली सा
उत्तराखंड में होने वाली खड़ी होली की तरह गुलमीत में भी युवा एक लाइन में कदम से कदम मिलाते हुए डांस करते हैं.
तस्वीर: Bulbulik Heritage Centre Gulmit
महफिल
जो गा बजा नहीं सकते वो आराम से कालीन पर बैठकर यहां के सुरीले संगीत और नृत्य का आनंद लेते हैं.
तस्वीर: Bulbulik Heritage Centre Gulmit
संगीत से गुलजार वादियां
इलाके के युवाओं ने एक ग्रुप भी बनाया है. आम तौर वे सब मिलकर अपने संगीत का जादू बिखरेते हैं. इलाके की खूबसूरती इसमें चार चांद लगाती है.
तस्वीर: Bulbulik Heritage Centre Gulmit
धार्मिक कट्टरपंथ से दूर
कट्टरपंथी जहां इस्लाम में संगीत और अविवाहित व गैर रिश्तेदार युवक युवती के साथ बैठने को हराम करार देते हैं, वहीं पहाड़ों में बसे गुलमीत में हालात बहुत अलग दिखते हैं.
तस्वीर: Bulbulik Heritage Centre Gulmit
बच्चियों को भी मौका
रूफ ऑफ द वर्ल्ड फेस्टिवल के दौरान प्रतिभाली बच्चियों को भी मंच पर अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता है.
तस्वीर: Bulbulik Heritage Centre Gulmit
स्कूल से बड़ी मदद
गुलमीत का बुलबीक स्कूल इलाके के बच्चों को अपने पारंपरिक संगीत की तालीम देता है. ऐसी कई कोशिशों के चलते ही यह परंपरा आज भी गर्व के साथ जिंदा है. (रिपोर्ट: सायमा हैदर)
तस्वीर: Bulbulik Heritage Centre Gulmit
10 तस्वीरें1 | 10
भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की पाकिस्तान के मशहूर क्रिकेटर शोएब मलिक की शादी के बारे में सब जानते हैं. मलिक की ही तरह एक और पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली ने 2019 में भारत की शामिया आरजू से शादी की थी. मलिक और अली से बहुत पहले दो और मशहूर पाकिस्तानी क्रिकेटर जहीर अब्बास और मोहसिन खान हिंदुस्तानी महिलाओं से शादी कर चुके हैं. अब्बास ने कानपुर की रहने वाली रीता लूथरा से शादी की थी. उन्हें अब समीना अब्बास के नाम से जाना जाता है.
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक रीता का परिवार बंटवारे से पहले फैसलाबाद में रहता था और दोनों के पिता पुराने दोस्त थे. मोहसिन खान ने बॉलीवुड अभिनेत्री रीना रॉय से शादी की थी. 2015 में भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री निगार खान ने पाकिस्तानी व्यवसायी खय्याम शेख से शादी की थी. इसी तरह पाकिस्तानी अभिनेत्री सोनिया जहां ने भारतीय बैंकर विवेक नारायण से शादी की थी. यह फेहरिस्त बहुत लंबी है और इसमें सिर्फ क्रिकेटर और अभिनेत्रियां ही शामिल नहीं हैं.
ऋषि सुनक भारतीय मूल के या पाकिस्तान मूल के?
03:44
साझी संस्कृति
कभी पंजाब सूबे के गवर्नर रहे पाकिस्तानी राजनेता सलमान तासीर ने भारतीय पत्रकार तवलीन सिंह से शादी की थी. इसी तरह दोनों देशों के मशहूर गोल्फरों नोनिता लाल और फैसल कुरैशी भी पति-पत्नी बने थे. यह तो वो नाम हैं जो मशहूर हैं. दोनों देशों में रहने वाले और एक दूसरे के परिवारों से शादी का रिश्ता जोड़ने वाले आम लोगों की संख्या तो कहीं ज्यादा है. वरिष्ठ भारतीय पत्रकार कमर आगा कहते हैं कि दशकों से दोनों मुल्कों के लोगों के बीच शादियां होती रही हैं.
उन्होंने डीडब्ल्यू से बातचीत में कहा, "दोनों तरफ परिवार बंटे हुए हैं. अंग्रेजों ने दोनों देशों के बीच एक लकीर जरूर खींच दी लेकिन दोनों देशों की संस्कृति एक ही रही है. इसलिए दशकों से शादियां होती रही हैं."
आगा ध्यान दिलाते हैं कि कश्मीर और पाकिस्तानी कश्मीर जैसे सीमावर्ती इलाकों में तो यह बहुत ही आम है. कश्मीर के अलावा दूसरे सीमावर्ती इलाकों में भी हिंदुस्तानी और पाकिस्तानी परिवारों के बीच शादी के रिश्ते बनाये जाते हैं.
पाकिस्तान के सिंध प्रांत के सोढ़ा राजपूतों के यहां तो राजस्थान के सीमावर्ती जिलों के राजपूत परिवारों में शादी करने की पुरानी परंपरा है. बीते कुछ सालों में इस परंपरा को झटका लगा है क्योंकि दोनों देशों के बीच कूटनीतिक रिश्तों पर बर्फ जम गई है और वीजा मिलना मुश्किल हो गया है.
भारतीय सितारों का पाकिस्तानी कनेक्शन
भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्तों में तनाव रहना कोई नई बात नहीं है. लेकिन बॉलीवुड में ऐसी तमाम हस्तियां हैं और थीं जिनका पाकिस्तान की सरजमीं से एक अलग ही रिश्ता है. एक नजर ऐसे सितारों पर जो पाकिस्तान से जुड़े हैं.
तस्वीर: Getty Images/AFP/Stringer
दिलीप कुमार
गुजरे जमाने के बेहतरीन अभिनेता दिलीप कुमार का जन्म भी लाहौर में हुआ था. लेकिन भारत-पाकिस्तान विभाजन के बाद वह भारत आ गए. उनका असली नाम भी यूसुफ खान था.
तस्वीर: Getty Images/AFP/STR
राजेश खन्ना
बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना का जन्म पाकिस्तान के पंजाब में हुआ था. खन्ना को उनके असल माता-पिता के रिश्तेदारों ने गोद लिया था और उनका यह परिवार लाहौर से मुंबई आ बसा था.
तस्वीर: UNI
राज कपूर
अभिनेता राज कपूर और उनके पिता पृथ्वी राज कपूर दोनों का जन्म पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था. उस वक्त पेशावर में इनकी कोठी कपूर विला भी हुआ करती थी. लेकिन यह परिवार 1930 के दशक में ही पेशावर से मुंबई आ गया.
अभिनेता सुनील दत्त का जन्म 1927 में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हुआ था. जब वह 18 साल के थे तब उनका परिवार एक मुस्लिम दोस्त की मदद से भारत आकर यमुना नगर में रहने लगा था. यमुना नगर आज हरियाणा में आता है.
तस्वीर: SEBASTIAN D'SOUZA/AFP/Getty Images
शशि कपूर
अभिनेता शशि कपूर का जन्म पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था. जब उनका देहांत हुआ तो पेशावर में बने उनके घर के बाहर भी शोक सभा की गई थी.
तस्वीर: dapd
प्रेम चोपड़ा
बॉलीवुड में 350 से भी ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले प्रेम चोपड़ा का जन्म लाहौर में हुआ था. लेकिन विभाजन के बाद उनका परिवार शिमला आ गया था.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo
देव आनंद
एक वकील परिवार में पैदा हुए देव आनंद का जन्म पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हुआ था. लेकिन विभाजन के बाद परिवार भारत आ गया और साल 1949 में अपने भाई चेतन आनंद के साथ मिलकर देव आनंद ने नवकेतन फिल्म कंपनी बनाई
तस्वीर: AP
अमरीश पुरी
बॉलीवुड में बतौर खलनायक जगह बनाने वाले अमरीश पुरी भी पाकिस्तान में ही जन्मे थे. 1932 में पुरी का जन्म लाहौर में रहने वाले खत्री परिवार में हुआ था.
तस्वीर: AP
गुलजार
मशहूर गीतकार गुलजार का असली नाम संपूरन सिंह कालरा है. उनका जन्म पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बसे शहर दीना में हुआ था. विभाजन के बाद जब उनका परिवार उस वक्त बंबई में बसा तो आर्थिक तंगहाली के चलते उन्हें अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी.
तस्वीर: DW/Jasvinder Sehga
अमिताभ बच्चन
सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन का जन्म पाकिस्तान के लायलपुर में हुआ था. अब यह शहर फैसलाबाद के नाम से जाना जाता है.
तस्वीर: picture alliance/ZUMA Press/India Today
शाहरुख खान
अभिनेता शाहरुख खान के पिता मीर ताज मुहम्मद का तालुक्क पाकिस्तान के पेशावर से था. बकौल शाहरुख उनके दादा जान मुहम्मद अफगानिस्तान से तालुक्क रखने वाले पश्तून थे. 1948 में उनका परिवार पेशावर से दिल्ली आ गया था.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/M. Balk
गोविंदा
अभिनेता गोविंदा का परिवार भी विभाजन के बाद भारत का आ गया. गोविंदा के पिता अरुण कुमार आहूजा का जन्म पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बसे शहर गुजरांवाला में हुआ था.
तस्वीर: Prabhakar Mani Tiwari
रितिक रोशन
अभिनेता रितिक रोशन के दादा पाकिस्तान के सियालकोट में रहा करते थे. सियालकोट पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आता है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/M. Rasfan
विवेक ओबेरॉय
अभिनेता विवेक ओबेरॉय के पिता और अभिनेता सुरेश ओबेरॉय का जन्म पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत साल 1946 में हुआ था. विभाजन के बाद इनका परिवार हैदाराबाद में रहने लगे और मेडिकल चेन शुरू कर दी.