चुनाव में वोटों की जंग अब सार्वजनिक सभाओं, रैलियों से आगे बढ़कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों तक जा पहुंची है. जर्मन आम चुनाव से पहले चांसलर पद के दोनों बड़े उम्मीदवारों मैर्केल और अब शुल्त्स ने दिया यूट्यूबर्स को इंटरव्यू.
विज्ञापन
यूट्यूब पर चैनल चलाकर कोई कितना पैसा कमा सकता है? लोग अरबों रुपये कमा रहे हैं. देखिए.
यूट्यूब अरबपति
यूट्यूब पर चैनल चलाकर कोई कितना पैसा कमा सकता है? लोग अरबों रुपये कमा रहे हैं. फोर्ब्स ने सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले 10 लोगों की लिस्ट जारी की है...
तस्वीर: Roslan Rahman/AFP/Getty Images
10. कोलीन बैलिंगर, 50 लाख डॉलर
बैलिंगर ने अपने चुटकुलों से लोगों को हंसा कर इतना पैसा कमा लिया है. उनकी किताब सेल्फ हेल्प भी खूब हिट रही.
तस्वीर: Getty Images/M. Kovac
9. रेट एंड लिंक, 50 लाख डॉलर
रेट मेक्लॉगलिन और चार्ल्स लिंकन नील बनने चले थे इंजीनियर, बन गए कॉमेडियन. उनका शो गुड मिथिकल मॉर्निंग बेहद लोकप्रिय है.
तस्वीर: picture-alliance/AP Images
8. जर्मन जर्मेंडिया, 55 लाख डॉलर
लैटिन अमेरिका के सबसे हिट यूट्यूब चैनल द चिलियन कॉमेडियन के 48 लाख फॉलोअर्स हैं. जर्मन तीन चैनल चलाते हैं.
तस्वीर: Getty Images/M. Windle
7. मार्कीप्लियर, 55 लाख डॉलर
मार्कीप्लियर का असली नाम है मार्क फिशबाख. एक साल में उनके चैनल ने 1.57 करोड़ सब्सक्राइबर्स जुटाए हैं.
तस्वीर: Getty Images/T. Boddi
6. टाइलर ओकली, 60 लाख डॉलर
एलजीबीटी एक्टिविस्ट टाइलर ने 2015 में बिंज नाम की किताब लिखी जो बेस्टसेलर बन गई. अब उनकी डायरी जैसे वीडियो यूट्यूब पर हिट हैं.
तस्वीर: picture-alliance/PictureGroup
5. रोजाना पैन्सिनो, 60 लाख डॉलर
रोजाना खाना बनाती हैं और लोगों को सिखाती हैं. वह खाने के पीछे का विज्ञान भी बताती हैं. उनकी कई किताबें छप चुकी हैं.
तस्वीर: Getty Images/T. Robinson
4. स्मोश, 70 लाख डॉलर
इयान हेकॉक्स और एंथनी पेडिला बचपन के दोस्त हैं. दोनों मिलकर 5 यूट्यूब चैनल चलाते हैं जिनमें स्मोश भी है. एक फिल्म भी बना चुके हैं.
तस्वीर: Getty Images/K. Winter
3. लिली सिंह, 75 लाख डॉलर
भारतीय मूल की कनाडाई नागरिक लिली के चैनल का नाम है सुपरवुमन. वह कॉमेडियन हैं जो अब पूरी दुनिया घूम चुकी हैं.
तस्वीर: imago/ZUMA Press
2. रोमान एटवुड, 25 लाख डॉलर
पंक्ड नाम के एटवुड के यूट्यूब चैनल के 70 लाख फॉलोअर्स हैं.
तस्वीर: Getty Images/C. Barritt
1.प्यूडिपाई, 1.5 करोड़ डॉलर
स्वीडन के यूट्यूबर प्यूडिपाई दुनिया के सबसे अमीर यूट्यूबर हैं. वह प्लेइंग वीडियोगेम्स विद यॉर ब्रोज नाम का चैनल चलाते हैं. इनका असली नाम है फेलिक्स केलबर्ग.