1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
राजनीतियूक्रेन

440 शवों की सामूहिक कब्र मिली यूक्रेन में

१६ सितम्बर २०२२

इजियम शहर को हाल ही में यूक्रेन ने रूसी सेना के कब्जे से मुक्त कराया था. यहां पर यूक्रेन को 440 शवों की सामूहिक कब्र मिली है.

Ukraine-Krieg - Izium I Massengrab
तस्वीर: Evgeniy Maloletka/AP/picture alliance

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने गुरुवार को कहा कि उत्तरपूर्वी शहर इजियम में सामूहिक कब्र में 440 से अधिक शव मिले हैं. कुछ दिनों पहले तक इस क्षेत्र पर रूसी सेना का कब्जा था और कुछ दिन पहले ही यूक्रेनी सेना ने इसे फिर से वापस ले लिया था.

गुरुवार रात राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सामूहिक कब्र स्थल की खोज का खुलासा किया, जिसमें उन्होंने कहा कि लगभग 440 शव थे.

पुतिन ने माना चीन की हैं यूक्रेन युद्ध को लेकर चिंताएं

उन्होंने अपने संबोधन में कहा, "खार्किव के इजियम क्षेत्र में एक सामूहिक दफन स्थल पाया गया है. इस संबंध में, वहां आवश्यक प्रक्रियाएं पहले ही शुरू हो चुकी हैं."

जेलेंस्की ने कहा है कि शुक्रवार को इस बारे में और अधिक जानकारी दी जाएगी.

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा, "हम चाहते हैं कि दुनिया को पता चले कि वास्तव में क्या हो रहा है और रूसी कब्जे के कारण क्या हुआ है. पहले बूचा, फिर मारियुपोल और अब दुर्भाग्य से इजियम, रूस हर जगह मौत को फैला रहा है, और उसे जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए."

सामूहिक कब्र पर क्रॉस के निशान पाए गएतस्वीर: Evgeniy Maloletka/AP/picture alliance

यूक्रेन द्वारा पिछले हफ्ते जवाबी कार्रवाई के बाद मॉस्को ने लिजुम और खारकीव के अन्य क्षेत्रों से अपने सैनिकों को वापस कर लिया, जिससे हजारों रूसी सैनिक वहां से भाग गए.

चार सौ से अधिक शव मिले

घटना की जांच कर रहे खारकीव क्षेत्र के पुलिस प्रमुख सेरही बोलविनोव ने गुरुवार को ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर स्काई न्यूज को बताया कि सामूहिक कब्र में मिले हर शव की फॉरेंसिक जांच की जा रही है.

बोलविनोव ने कहा, "मैं कह सकता हूं कि यह मुक्त (क्षेत्रों) के एक बड़े शहर में सबसे बड़े दफन स्थलों में से एक है. 440 शवों को एक ही स्थान पर दफनाया गया था." उन्होंने आगे कहा, "कुछ तोपखाने की आग के कारण मारे गए. कुछ हवाई हमले के कारण मारे गए."

जेलेंस्की ने बुधवार को इजियम में सिटी हॉल में राष्ट्रीय ध्वज के फहराए जाने को देखने के लिए राजधानी कीव के बाहर यात्रा की थी.

जीती जमीन को खोते जा रहे पुतिन के सामने क्या रास्ते हैं

समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के पत्रकारों ने गुरुवार को लिजुम के बाहर एक जंगल का दौरा किया. उनके अनुसार पेड़ों के बीच सैकड़ों कब्रें थीं, जिनमें साधारण लकड़ी के क्रॉस भी शामिल थे और उनमें से अधिकांश को संख्याओं के साथ चिह्नित किया गया था.

एक बड़ी कब्र पर एक चिन्ह लिखा हुआ था जिसमें कहा गया था कि इसमें 17 यूक्रेनी सैनिकों के शव हैं. इस बीच मेटल डिटेक्टरों के साथ जांचकर्ता भी किसी छिपे हुए संभावित विस्फोटक के लिए साइट को स्कैन करने की कोशिश कर रहे थे.

खुफिया ऐप ने ढेर कर दिए रूस के 500 फौजी

03:34

This browser does not support the video element.

अमेरिका ने यूक्रेन के लिए नए हथियार पैकेज की घोषणा की

उत्तरपूर्वी खारकीव क्षेत्र में दो सप्ताह की तीव्र बढ़त के बाद यूक्रेन ने इजियम को मुक्त करा लिया है. यूक्रेनी अधिकारियों का दावा है कि इस महीने की शुरुआत से उन्होंने अपने देश के लगभग 9,000 वर्ग किलोमीटर पर कब्जा कर लिया है, जो लगभग साइप्रस द्वीप के आकार का क्षेत्र है.

दूसरी ओर गुरुवार को अमेरिका ने 60 अरब डॉलर तक की अतिरिक्त सैन्य सहायता के नए पैकेज की घोषणा की है. व्हाइट हाउस का कहना है कि पैकेज में सैन्य उपकरण के साथ-साथ सेवाएं और प्रशिक्षण शामिल हैं. हालांकि इसके तहत कौन से हथियार मुहैया कराए जाएंगे, यह साफ नहीं किया गया.

इस साल 24 फरवरी को रूसी हमले के बाद से अमेरिका ने कीव को 15 अरब डॉलर से अधिक की सैन्य सहायता प्रदान की है.

एए/सीके (रॉयटर्स, एपी, डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें