टीम के दुर्ग हैं माट्स हुमेल्स
२९ मई २०१८Mats Hummels — The Tower
इन मैचों को देखेगी दुनिया की आधी आबादी!
इन मैचों को देखेगी दुनिया की आधी आबादी!
दुनिया रूस में होने जा रहे 21वें विश्व कप के लिए तैयार नजर आ रही है. जानिए फुटबॉल विश्व कप से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.
कुल टीमें
इस विश्वकप में 32 टीमें भाग ले रहीं हैं. लेकिन साल 2026 से भाग लेने वाली टीमों की संख्या बढ़कर 48 हो जाएगी. आइसलैंड और पनामा ऐसी दो टीमें हैं, जिन्होंने पहली बार फुटबॉल कप में क्वालिफाई किया है.
सबसे ज्यादा टाइटल
ब्राजील इकलौता ऐसा देश है जिसकी टीम ने अब तक सभी फुटबॉल विश्वकप में भाग लिया है और सबसे अधिक टाइटल भी जीते हैं.
जर्मनी के गोल
जर्मनी की टीम पिछले तीन विश्वकप टूर्नामेंट से सबसे अधिक गोल कर रही है. साल 2014 में 18 गोल, साल 2010 में 16 और साल 2006 में 14 गोल के साथ टीम टॉप पर बनी हुई है.
दूसरी बार खिताब
अगर इस विश्वकप को जर्मनी जीत जाता है तो ब्राजील के बाद लगातार दो विश्वकप जीतने वाली जर्मनी दूसरी टीम होगी. साल 1958 और साल 1962 में ब्राजील ने लगातार दो विश्वकप खिताब जीते थे.
आधी आबादी देखेगी
फुटबॉल की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है. एक आंकड़ें के मुताबिक जून में शुरू होने वाले इस विश्वकप को करीब 3.2 अरब लोग टीवी पर देख रहे होंगे. मतलब दुनिया की आधी आबादी फुटबॉल देखेगी!
पहला एशियाई देश
दक्षिण एशियाई देशों में क्रिकेट के सामने फुटबॉल कमजोर नजर आता है. लेकिन इस विश्वकप में दक्षिण कोरिया, फुटबॉल विश्वकप में भाग लेने वाला पहला एशियाई देश होगा.
ईरान का फुटबॉल
अपने इतिहास में पहली बार ईरान ने लगातार दो फुटबॉल विश्वकप में जगह बनाई है. वहीं आइसलैंड, विश्वकप में क्वालिफाई करने वाला सबसे छोटा देश है.
दो महाद्वीपों में
यह पहला मौका है जब विश्वकप टूर्नामेंट दो महाद्वीपों, यूरोप और एशिया में हो रहा है. इसके साथ ही साल 2018 में टूर्नामेंट का आगाज सबसे निचली रैंक वाली दो टीमें, रूस (65वीं) और सऊदी अरब (63वीं) करेंगी.
महिलाओं में उत्साह
टूर्नामेंट के दौरान वॉलंटियर्स की संख्या 17 हजार से भी अधिक हो सकती है. हालांकि कुल आवेदन 1.76 लाख से भी ज्यादा है. दिलचस्प है कि 64 फीसदी ऐप्लीकेशन महिलाओं की ओर से आए हैं.
64 मैच
विश्वकप के दौरान एक महीने में फुटबॉल के 64 मैच होंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि विश्वकप देखने के लिए करीब 10 लाख से भी अधिक विदेशी फैन रूस पहुंचेंगे.
जीत का मतलब
विश्वकप विजेता टीम को ईनाम के तौर पर 3.8 करोड़ डॉलर की राशि मिलेगी. वहीं उपविजेता के लिए राशि 2.8 करोड़ डॉलर की है. इसके बाद अन्य टीमों को भी कुछ राशि तो दी ही जाएगी.