ऑस्ट्रेलोपिथेकस भी नहीं खाते थे मांस तो फिर किसने शुरू किया
१७ जनवरी २०२५एक नई रिसर्च ने पहली बार इस बात के सीधे सबूत दिए हैं कि ऑस्ट्रेलोपिथेकस मांस बहुत कम या फिर बिल्कुल नहीं खाता था और शाकाहार से ही काम चलाता था. विज्ञान ऑस्ट्रेलोपिथेकस को मानव के विकास की अहम कड़ी माना जाता है. इंसान का यह पूर्वज कपियों और इंसानों के मिले जुले गुणों वाला था. रिसर्च के दौरान सात ऑस्ट्रेलोपिथेकस की जांच से नतीजे निकाले गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के इन आदिमानवों का जीवाश्म करीब 37 से 33 लाख वर्ष पुराना है. इनके दांतों के एनामेल के रसायनों की जांच से अहम सुराग मिले हैं.
दिमाग के विकास में मांसाहार की भूमिका
जर्मनी के माक्स प्लांक इंस्टिट्यूट फॉर केमिस्ट्री की भूरसायनशास्त्री टीना ल्यूडेके का कहना है, "मानव के विकास के दौरान मांस ने बड़े दिमाग के विकास में अहम भूमिका निभाई होगी. जीव संसाधन कैलोरी और जरूरी पोषक तत्वों, खनिजों और विटामिनों का एक संघनित स्रोत है जो बड़े आकार के दिमाग के लिए जरूरी होते हैं." ल्यूडेके दक्षिण अफ्रीका की विटवाटर्सरैंड यूनिवर्सिटी से भी जुड़ी हैं और इस रिसर्च रिपोर्ट की प्रमुख लेखक हैं. यह रिपोर्ट गुरुवार को साइंस जर्नल में छपी है.
ल्यूडेके ने यह भी बताया, "हमारे आंकड़े इस अनुमान को चुनौती देते हैं कि मांस ऑस्ट्रेलोपिथेकस के भोजन का एक जरूरी हिस्सा था, भले ही इनसे जुड़े पत्थर के कुछ औजारों और काटने के निशाने वाले हड्डियों के नमूने मिले हैं."
रिसर्च के नतीजे बताते हैं कि मांस का उपभोग बाद में शुरू हुआ या तो ऑस्ट्रेलोपिथेकस की बाद में आई अलग प्रजातियों में या फिर मानव विकास की दूसरी प्रजातियों के वंश में. इन सब प्रजातियों को सामूहिक रूप से होमिनिन कहा जाता है.
ऑस्ट्रेलोपिथेकस पूर्वी और दक्षिण अफ्रीका में करीब 42 लाख से लेकर 19 लाख साल पहले तक रहे थे. आधुनिक मानव यानी होमो सेपियंस का उद्भव करीब 3 लाख साल पहले हुआ था.
मैमथ जैसे जानवरों को खाते थे 12 हजार साल पहले के लोग
सातों जीवाश्म शाकाहारी निकले
जिन सात आदिमानवों पर अध्ययन किया गया है वो सभी शाकाहारी थे. ल्यूडेके का कहना है, "आधुनिक गैर मानव प्राइमेट जैसे कि चिंपैंजी और बबून की तरह कभी कभार मांस का उपभोग संभव हो सकता है लेकिन हमारे आंकड़े दिखाते हैं कि खाना मुख्य रूप से पेड़ पौधों से मिलने वाली चीजों का ही था." इसमें फल, पेड़ों की पत्तियां और सवाना के कुछ फूल वाले पौधे शामिल हो सकते हैं.
ऑस्ट्रेलोपिथेकस का चेहरा कपि जैसा था और हमारी प्रजाति की तुलना में इसके दिमाग का आकार एक तिहाई था. इसके हाथ तुलनात्मक रूप से लंबे और घुमावदार ऊंगलियां थीं, जो पेड़ों पर चढ़ने के लिए अच्छे थे. यह दो पैरों पर खड़ा हो कर सीधा चलता था.
ल्यूडेके का कहना है, "ऑस्ट्रेलोपिथेकस दो पैरों पर चलना शुरू होने के और शुरुआती औजारों के इस्तेमाल के बारे में अहम जानकारी देते हैं. उनका दिमाग हमसे छोटा था लेकिन यह आधुनिक चिंपैंजियों की तुलना में थोड़ा बड़ा था."
सबसे विख्यात ऑस्ट्रेलोपिथेकस के जीवाश्म को लूसी नाम दिया गया था. यह इथियोपिया में साल 1974 में मिला था. इसकी उम्र करीब 32 लाख साल थी. लूसी संभवतया महिला थी और उसकी लंबाई करीब 3.5 फीट थी. नर इसकी तुलना मे ज्यादा लंबे थे.
इंसान के खाना बनाने का इतिहास छह लाख साल और पीछे गया
भोजन का रसायन
कोई भी जीव जो खाता है, उसके रसायन उसके ऊतकों मे समाहित हो जाते हैं, यहां तक कि दांत के एनामेल जैसे कठोर हिस्से में भी जो जीवाश्म बनने की प्रक्रिया में सहायक हैं. रिसर्चरों ने सात जीवाश्मों के मोलर का परीक्षण किया. ये सभी दक्षिण अफ्रीका में जोहानेसबर्ग के पास स्टर्कफोन्टाइन गुफा से मिले थे. यह वो इलाका है जो होमिनिन के जीवाश्मों के लिए जाना जाता है.
ऑस्ट्रेलोपिथेकस के दांतों में नाइट्रोजन के दो आइसोटोप बिल्कुल उसी तरह समाहित हैं जैसा कि उस दौर के इकोसिस्टम में रहने वाले एंटेलोप जैसे शाकाहारी जीवों में. लकड़बग्घा, तेंदुआ और दूसरे मांसाहारी जीवों के जीवश्मों से यह काफी अलग है.
मांस खाने वाले इंसान के सबसे पुराने सबूत इथियोपिया में ही 34 लाख साल पहले के जीवाश्मों में मिले हैं. इनमें जानवरों की कटने के निशान वाली हड्डियां भी शामिल हैं. हालांकि क्या इन्हें मांस काटने का सबूत माना जाए इसे लेकर अब भी बहस जारी है.
ऑस्ट्रेलोपिथेकस का दिमाग दूसरे होमिनिन की तुलना में छोटा था. इससे यह मतलब निकालना कि वह स्तनधारियों का मांस ज्यादा नहीं खाता था इस सिद्धांत से मेल खाता है कि भोजन में बदलाव ने इंसानों के दिमाग के विकास में अहम भूमिका निभाई थी. रिसर्च रिपोर्ट के सह लेखक अलफ्रेडो मार्तिनेज गार्सिया का कहना है, "अगर हमें यह पता चला होता कि ऑस्ट्रेलोपिथेकस ज्यादा मांस खाता था तह हम यह नतीजा निकालते कि होमिनिन प्रजातियों में दिमाग का विस्तार मांस खाने की वजह से नहीं था.
मांस खाने की वजह से शरीर के डील डौल में भी काफी बढ़ोतरी हुई, धड़ का आकार छोटा हुआ, इसके अलावा सामाजिक जटिलताएं और औजारों का इस्तेमाल भी शुरू हुआ.
ल्यूडेके का कहना है, "अहम सवाल अब भी बना हुआ है कि सबसे पहले मांस खाना किसने शुरू किया, और कब यह संसाधन इतना अहम हो गया कि शारीरिक अनुकूलनों का संचालन करने लगा?"
एनआर/एसके (रॉयटर्स)