मेक्सिको में सरकार ने घने जंगल के रास्ते से माया ट्रेन चलाने की योजना बनाई है. 20 अरब डॉलर की इस परियोजना में बन रहा रेलमार्ग प्राचीन विरासतों और वन्यजीवों के आवास, कालाकमुल से गुजरेगा. जाहिर है कि इसका असर उनके जीवन पर होगा और पर्यावरण को नुकसान होगा.