1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
लाइफस्टाइलसंयुक्त राज्य अमेरिका

1 जनवरी से कॉपीराइट फ्री हो रहा है मिकी माउस का एक रूप

२६ दिसम्बर २०२३

मिकी माउस जल्द ही सबका हो जाएगा. हालांकि इसके इस्तेमाल करने के तरीके से जुड़ी कुछ शर्तें भी होंगी, लेकिन मिकी माउस का जो शुरुआती रूप था, उस पर अब सबका अधिकार हो जाएगा.

मिकी माउस
सबसे मशहूर कार्टून किरदारों में है मिकी माउसतस्वीर: Disney/dpa/picture alliance

मिकी माउस पर कॉपीराइट खत्म हो रहा है. 2024 की शुरुआत में जिन तस्वीरों, किरदारों, फिल्मों और किताबों पर कॉपीराइट खत्म हो रहा है, उनमें मिकी माउस का शुरुआती रूप भी शामिल है. यह एक ऐसा पल होगा, जिसका बहुत सारे लोगों को इंतजार था.

मिकी माउस अमेरिकी पॉप संस्कृति के सबसे चर्चित किरदारों में से एक है. इस पर सौ साल की हो चुकी डिज्नी का अधिकार है. इस किरदार की पहली फिल्म 1928 में आई थी, जब शॉर्ट फिल्म ‘स्टीमबोट विली‘ जारी हुई थी. उसमें मिकी और मिनी दोनों किरदार थे.

ड्यूक्स सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ पब्लिक डोमेन में कानून की प्रोफेसर जेनिफर जेनकिंस कहती हैं, "आखिरकार वह वक्त आ ही गया. बात मिकी माउस की हो रही है. यह मजेदार है क्योंकि वह (मिकी माउस) एक तरह का प्रतीक है.”

रोमांचित हैं लोग

हर साल 1 जनवरी को ‘पब्लिक डोमेन डे' के लिए कॉलम लिखने वालीं प्रोफेसर जेनकिंस कहती हैं, "मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैं स्टीमबोट की पाइप हूं, जो धुआं छोड़ती है. यह बहुत रोमांचक है.”

अमेरिकी कानून में किसी भी रचना या कलाकृति पर रचनाकार का अधिकार 95 सालों तक रहता है. हालांकि पहले यह कम अवधि के लिए होता था, लेकिन अमेरिकी संसद ने कई बार यह समयसीमा बढ़ाई है. इसलिए पहले के नियमों के हिसाब से जो मिकी माउस दशकों पहले कॉपी राइट फ्री हो जाता, वह अब 2024 में सार्वजनिक होगा.

जेनकिंस कहती हैं कि कॉपीराइट एक्ट को कई बार तो मजाक में मिकी माउस प्रोटेक्शन एक्ट तक कह दिया जाता है. वह बताती हैं, "यह हालांकि अतिसरलीकरण है क्योंकि कॉपीराइट की अवधि बढ़ाने के लिए सिर्फ डिज्नी ही जोर नहीं लगा रही थी. यह कॉपीराइट धारकों का पूरा समूह था, जिनका काम सार्वजनिक होने वाला था. उन्हें कम-से-कम दो दशकों का फायदा हुआ है.”

डिज्नी के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी एपी को भेजे एक बयान में कहा, "1928 में शॉर्ट फिल्म स्टीमबोट विली में पहली बार नजर आने के बाद से लोगों ने इस किरदार को डिज्नी की कहानियों, अनुभवों और मौलिक उत्पादों से जोड़ा है. वह तब भी नहीं बदलेगा, जबकि स्टीमबोट विली का कॉपी राइट खत्म हो जाएगा.”

क्यों है बड़ी बात

कॉपीराइट फ्री होने का अर्थ है कि समकालीन कलाकार और रचनाकार मिकी माउस का इस्तेमाल अपनी रचनाओं में कर पाएंगे. लेकिन इस इस्तेमाल की बहुत सारी शर्तें होंगी. मिकी माउस का वही रूप सार्वजनिक इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होगा, जो स्टीमबोट विली नाम की शॉर्ट फिल्म में नजर आया था. वह कहीं ज्यादा शरारती, चूहे जैसा दिखने वाला और ना बोलने वाला रूप था.

डिज्नी ने अपने बयान में कहा, "मिकी के आधुनिक स्वरूप स्टीमबोट विली के कॉपीराइट फ्री होने से प्रभावित नहीं होंगे. हमारी कहानियों, थीम पार्क और उत्पादों में मिकी वॉल्ट डिज्नी के वैश्विक दूत की अपनी भूमिका निभाना जारी रखेगा.”

‘स्टीमबोट विली' को वॉल्ट डिज्नी और उनके पार्टनर उब इवेर्क्स ने बनाई थी. वह पहली ऐसी कार्टून फिल्म थी, जिसमें तस्वीरों और आवाजों का सामंजस्य था. हालांकि इससे पहले मिकी और मिनी की दो फिल्में और तैयार की जा चुकी थीं, लेकिन ‘स्टीमबोट विली' पहले रिलीज हो गई थी.

1 जनवरी, 2024 पर अक्सर लोगों की इसलिए निगाह होती है कि इस दिन बहुत सी चीजें, किरदार और रचनाएं कॉपीराइट से मुक्त हो जाती हैं. यह बड़ी बात इसलिए भी है कि 95 साल तक किसी रचना का इतना लोकप्रिय और अहम बने रहना असाधारण है. बहुत सारी रचनाएं आती हैं और लोग उन्हें कुछ ही समय में भूल जाते हैं. लेकिन मिकी जैसे कुछ ही किरदार ऐसे होते हैं, जिनके कॉपीराइट फ्री होने का लोग इंतजार करते हैं.

वीके/एए (एपी)

 

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें