1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टाइटैनिक से बड़ा रहस्य है अंतिखिथेरा का मलबा

ओएसजे/एमजे (एएफपी)२३ सितम्बर २०१६

भूमध्यसागर में 2,000 साल पहले एक जहाज डूबा. जांचकर्ता जब समंदर की गहराई में मलबे तक पहुंचे तो वहां उन्हें एक इंसानी कंकाल भी मिला. क्या यह कंकाल क्रमिक विकास की परतें खोल सकेगा?

तस्वीर: Brett Seymour/EUA/WHOI/ARGO

ग्रीस के द्वीप अंतिखिथेरा के तट के पास पुरातत्वविदों को 2,000 साल पुराना मानव कंकाल मिला. कंकाल मलबे में दबा था. अब जांचकर्ता कंकाल से डीएनए निकालने की कोशिश कर रहे हैं. अगर वैज्ञानिक सफल हुए तो यह पता चलेगा कि मृतक के पूर्वज कौन थे और उसके वशंज कौन हैं, उसके बालों और आंखों का रंग भी पता चलेगा.

समुद्र में कंकाल आम तौर पर नहीं मिलते हैं. सागर के भीतर या तो मछलियां उन्हें खा लेती हैं या फिर लहरें उन्हें बहाते बहाते पानी में घोल देती हैं. यह पहला मौका है जब इतना पुराना कंकाल सही सलामत मिला है. कंकाल में खोपड़ी भी है, हाथ पैर हैं और पसलियां भी हैं.

संमदर में ऐसे दबा रहा मानव कंकालतस्वीर: Brett Seymour/EUA/WHOI/ARGO

डेनमार्क के नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम के डीएनए एक्सपर्ट हानेस श्रोएडर हैरानी से कहते हैं, "ऐसा लगता ही नहीं जैसे हड्डियां 2,000 साल पुरानी हों."

मैसाच्युसेट्स के समुद्र विज्ञानी ब्रेडैन फोली के मुताबिक, "पुरातत्वविज्ञानी अब तक हमारे पुरखों द्वारा बनाई गई चीजों के जरिये ही इंसान के इतिहास पर शोध कर रहे हैं. अंतिखिथेरा के मलबे के सहारे हम यह कह सकते हैं कि वह शख्स विदेश की तरफ निकला था लेकिन वह अंतिखिथेरा जहाज में मारा गया."

अंतिखिथेरा जहाज का मैकेनिज्मतस्वीर: picture-alliance/dpa/Cardiff University

अंतिखिथेरा जहाज के मलबे का पता पहली बार सन 1900 में चला. जहाज का मलबा आज भी विज्ञान जगत को हैरान करता है. जहाज के मैकेनिज्म को दुनिया का सबसे पुराना कंप्यूटर सिस्टम माना जाता है. अंतिखितेरा में लगा सिस्टम सूर्य, चंद्रमा और तारों की चाल की गणना करता था और दिशा और मौसम का अंदाजा लगाते हुए आगे बढ़ता था. दूसरी शताब्दी के इस जहाज को गरारियां और गियर सिस्टम की मदद से चलाया जाता था.

जहाज के मलबे में संगमरमर की मूर्तियां, दस्तरखान और हजारों कलाकृतियां भी मिलीं. मलबे में एक और कंकाल भी मिला था, लेकिन तब डीएनए तकनीक इजाद नहीं हुई थी.

(क्यों रहस्यों की खान है समुद्र)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें