इंटरनेट में बच्चों के लिए और बच्चों सामग्री की बाढ़ है. अब विज्ञापन उद्योग ऐसे नन्हें यूट्यूब स्टारों तक पहुंच रहा है जिनमें दूसरे बच्चों को आकर्षित करने की क्षमता है.
क्या आप जानते हैं कि इंटरनेट पर गूगल के बाद दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन कौन सा है? जानिए ऐसी ही कुछ दिलचस्प जानकारियां.
यूट्यूब को कितना जानते हैं आप?
क्या आप जानते हैं कि इंटरनेट पर गूगल के बाद दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन कौन सा है? जानिए ऐसी ही कुछ दिलचस्प जानकारियां.
तस्वीर: Reuters/L. Nicholson
सर्च में भी धाक
गूगल की ही कंपनी यूट्यूब दुनिया का दूसरा बड़ा सर्च इंजन है. बिंग, याहू और आस्क सर्च इंजनों के सर्च अगर मिला भी दें, तो भी यूट्यूब उससे बड़ा सर्च इंजन है.
तस्वीर: Reuters/L. Nicholson
सबसे ज्यादा डिसलाइक
कनाडा के पॉप सिंगर जस्टिन बीबर का गाना "बेबी" यूट्यूब पर सबसे ज्यादा नापसंद किया गया गाना है. इस गाने को 4,40,000 से ज्यादा बार डिसलाइक किया जा चुका है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/N. Armer
यूट्यूब का नया रूप
"Do the Harlem shake" इस वाक्य को यूट्यूब सर्च में टाइप करते ही स्क्रीन बदल सी जाती है. यूट्यूब का एक नया रूप सामने आता है.
अथाह कमाई
यूट्यूब स्टार ग्रम्पी कैट ने 2014 में ऑस्कर विजेता अभिनेत्री ग्वेनेथ पाल्ट्रोव से भी ज्यादा पैसा कमाया. 2014 में पाल्ट्रोव ने 1.90 करोड़ डॉलर कमाए थे.
तस्वीर: picture-alliance/abaca/L. Hahn
ग्लोबल प्लेटफॉर्म
यूट्यूब पर 75 से ज्यादा भाषाओं में सर्च किया जा सकता है. दुनिया में इंटरनेट इस्तेमाल करने वाली 95 फीसदी आबादी यूट्यूब का इस्तेमाल करती है.
तस्वीर: YouTube/BongoBD
हर मिनट अपलोड
दुनिया भर में एक मिनट के भीतर यूट्यूब पर 300 घंटे के वीडियो अपलोड किये जाते हैं. यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो अर्काइव है.
तस्वीर: Youtube/Video Baba Productions
टीवी का विकल्प यूट्यूब
हर दिन यूट्यूब पर चार अरब वीडियो देखे जाते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/NurPhoto/J. Arriens
गुरु बना यूट्यूब
ये कैसे करें, वो कैसे करें, How to do... यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाला वाक्य है. चाहे कपड़े आयरन करने हों या किसी चीज को ठीक करना हो, यूट्यूब पर इन सबके टिप्स मिल जाते हैं.
तस्वीर: S. Elkin
यूट्यूब का टॉपर
2017 में गैंगनम स्टाइल को पीछे छोड़ते हुए देसपासितो सबसे ज्यादा यूट्यूब व्यू हासिल करने वाला गीत बना. इस गाने को अब तक 4.6 अरब बार देखा जा चुका है.