दुर्लभ धातुओं की खुदाई का अभूतपूर्व तरीका हो सकता है ये. एक जर्मन रिसर्चर इस खोज में लगा है कि क्या पौधों की मदद से दुर्लभ धातुओं को सोखा जा सकता है ताकि बाद में उसके पत्तों से धातु का बाहर निकाला जा सके.
एक बड़ी कंपनी विशाल मशीनों से खुदाई कर सोना निकालती है और गंदगी को नदी में बहा देती है. गरीब उसी गंदगी से सोना छानने की कोशिश में लड़ते मरते हैं.
सोने की सबसे बड़ी खदान के बाहर गरीबी की छटपटाहट
एक बड़ी कंपनी विशाल मशीनों से खुदाई कर सोना निकालती है और गंदगी को नदी में बहा देती है. गरीब उसी गंदगी से सोना छानने की कोशिश में लड़ते मरते हैं.
तस्वीर: Getty Images/U. Ifansasti
सामने खड़ा विरोधाभास
इंडोनेशिया के पापुआ प्रांत के टिमिका इलाके में सोने की सबसे बड़ी खदान ग्रासबेर्ग माइन है. यहां फ्रीपोर्ट कंपनी खनन करती है. खदान के पास एकवा नदी भी बहती है. स्थानीय लोग मछली पकड़कर और नदी से सोना इकट्ठा कर अपना घर चलाते हैं.
तस्वीर: Getty Images/U. Ifansasti
चिराग तले, अंधेरा
एकवा नदी से सोना निकालने के चक्कर में यहां दूर दूर से आए लोग भी बस गये हैं. इंडोनेशिया सरकार की हर साल सोने की खुदाई से 70 अरब डॉलर की आय होती है. लेकिन इस मुनाफे में स्थानीय लोगों की हिस्सेदारी बहुत कम है.
तस्वीर: Getty Images/U. Ifansasti
बेरोजगारों से घिरी खदान
खदान के विस्तार के चलते मूल निवासियों को विस्थापित होना पड़ा. सोने की खुदाई करने वाली फ्रीपोर्ट कंपनी के मुताबिक उसने 30,000 लोगों को नौकरी दी है. लेकिन स्थानीय लोगों की संख्या इसमें भी सिर्फ 30 फीसदी है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/O. Rondonuwu
अकूत संसाधन
ग्रासबेर्ग खदान दुनिया में सोने की सबसे बड़ी खदान है. तांबे के मामले में यह तीसरे नंबर पर है. यहां हर दिन 2,38,000 टन खनिज की प्रोसेसिंग होती हैं. हर दिन 300 किलोग्राम सोना मिलता है.
तस्वीर: Getty Images/AFP
पर्यावरण की फिक्र किसे
खदान इंडोनेशिया की सबसे ऊंची चोटी पुनसाक जया के पास है. हर दिन खदान 200,000 टन कचरा नदी में बहाती है. कचरे के चलते नदी का दम घुट चुका है.
तस्वीर: Getty Images/U. Ifansasti
गंदे पानी से रोजी रोटी
नदी में बहाये जाने वाले कचरे में सोने के बारीक कण भी होते हैं. नदी के ऊपरी इलाकों में सोना जमा करने वाले हर दिन एक ग्राम सोना जुटा लेते हैं.
तस्वीर: Getty Images/U. Ifansasti
गैरकानूनी खुदाई
खदान के आस पास गैरकानूनी खनन भी होता है. 2015 में पुलिस ने 12,000 गैरकानूनी खनिकों पर कार्रवाई की. प्रांतीय सरकार इस खनन को रोकना चाहती है. लेकिन आलोचक सरकार की नीतियों को कंपनी को फायदा पहुंचाने वाला बताते हैं.
तस्वीर: Getty Images/U. Ifansasti
दम घोंटता पारा
कच्चे माल से सोना, चांदी और तांबा निकालने के लिये बड़ी मात्रा में पारे का इस्तेमाल किया जाता है. यह पारा नदी और पूरे इलाके को जहरीला कर रहा है.
तस्वीर: Getty Images/U. Ifansasti
खदान के बाहर गैंगवॉर
वैध-अवैध खनन के साफ नियम न होने की वजह से इलाके में आए दिन अलग अलग गुटों के बीच झगड़ा भी होता रहता है. स्थानीय लोग पारंपरिक तरीकों से सोना खोजते हैं, वहीं बाहरी लोग मशीनों की मदद से. इसके चलते विवाद भी होते हैं.
तस्वीर: Getty Images/U. Ifansasti
चमकते सोने की काला कारोबार
सोने के इस कारोबार ने इलाके में काला बाजारी को भी बढ़ावा दिया है. वहां एक समानांतर काली अर्थव्यवस्था चलती है, जिसे अपराधों से मजबूती मिलती है.