हर कोई चाहेगा कि ये दो कुत्ते उसके पास हों
८ जनवरी २०२२एक कुत्ते ने क्रोएशियाई पहाड़ों में घायल हुए एक हाइकर की जान बचाई. इसके लिए वह उसके ऊपर 13 घंटे तक लेटा रहा, जब तक उसे बचाने के लिए दूसरे लोग नहीं आ गए. स्थानीय मीडिया ने इस मामले की जानकारी दी. नॉर्थ नाम के इस कुत्ते ने ग्रगा ब्रिकिक को उस समय गर्म रखने का काम किया, जब वे हाइकिंग के दौरान गिरने से घायल हो गए थे और हिल-डुल भी नहीं पा रहे थे. उनके दूसरे दो साथी उन तक नहीं पहुंच पाए थे, इसलिए उन्होंने अलार्म बजाया.
जब लोग वहां पहुंचे तब उन्होंने आठ महीने के अलास्कन मालाम्यूट प्रजाति के कुत्ते को ब्रिकिक की सुरक्षा करते पाया. यह घटना तब हुई जब एक ग्रुप क्रोएशिया के एड्रियाटिक तट के पास वेलेबिट पर्वत श्रृंखला में वीकेंड पर हाइकिंग के लिए गया था.
कठिन हाइकिंग पर न ले जाएं कुत्ते
मामले के बारे में क्रोएशिया की माउंटेन रेस्क्यू सर्विस ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "आदमी और कुत्ते के बीच दोस्ती और प्यार की कोई सीमा नहीं है." पोस्ट में लगाई गई तस्वीर में ब्रिकिक के ऊपर लेटे हुए कुत्ते की एक तस्वीर भी है, जिसमें वह स्ट्रेचर पर लेटा हुआ है. बहुत ऊंचाई पर हुई इस दुर्घटना के बाद कुत्ते ने बचाव दल के आने से पहले "उसे चारों ओर से लपेट कर गर्म रखा". समुद्र तल से लगभग 1,800 मीटर ऊपर यह हादसा हुआ, जिसकी सूचना मिलते ही करीब 30 लोग घायल यात्री को बचाने के लिए पहुंचे.
ब्रिकिक ने क्रोएशियाई मीडिया से कहा, "बचाव के लिए लोगों के आने से पहले के मिनट और सेकेंड बहुत धीमे गुजरे. लेकिन यह छोटा सा कुत्ता एक वाकई एक चमत्कार है." उसके मालिक ने यूतार्न्यी लिस्ट डेली अखबार से यह भी कहा कि कुत्ते ने खुद भी अपना सबसे बुरा समय गुजारा. हालांकि क्रोएशिया की माउंटेन रेस्क्यू सर्विस ने कठिन परिस्थितियों में कुत्तों को लंबी हाइकिंग पर लिए ले जाने के खिलाफ चेतावनी दी है. विशेष रूप से कठोर सर्दियों के मौसम में, जब विशेष हाइकिंग उपकरणों की जरूरत होती है.
मालिक खतरे में, मेरा पीछा करो
टिन्स्ले नाम का एक जर्मन शेपर्ड कुत्ता, जिसे पहले पुलिस वाले एक खोया हुआ कुत्ता मान रहे थे, अपने मालिक की जान बचाने में लगा था. वह न्यू हैम्पशायर स्टेट पुलिस को उस जगह तक ले गया, जहां उसके मालिक का एक्सीडेंट हुआ था. गाड़ी में सवार दो लोगों को गंभीर चोटें आई थीं. लेकिन टिन्स्ले के चलते उन्हें तेजी से मदद दी जा सकी, जिनसे उनकी जान बची.
दिसंबर के अंत में घटी इस घटना के बारे में न्यू हैम्पशायर राज्य पुलिस के लेफ्टिनेंट डेनियल बाल्डासारे ने बताया, "कुत्ता कुछ दिखाने की कोशिश कर रहा था. वह हमारे पास से भागता था लेकिन कहीं जाता नहीं था. यह एक तरह से इशारा था कि मेरा पीछा करो. और हमने वही किया. तब हम चौंक गए, जब देखा कि कुत्ता जहां देख रहा है, वहां सड़क किनारे की रेलिंग क्षतिग्रस्त है." वरमांट शहर के नजदीक इस दुर्घटना स्थल पर तेजी से न्यू हैम्पशायर स्टेट ट्रूपर के लोग और पास के लेबनिन शहर से पुलिस तेजी से पहुंचे. हालांकि घायलों की स्थिति के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं है.
एडी/ओएसजे (एपी/एएफपी)