1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

कोरोना संकट पर मोदी और बाइडेन की फोन पर बात

आमिर अंसारी
२७ अप्रैल २०२१

भारत में जारी कोरोना संकट के बीच पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फोन पर बातचीत की. दोनों नेताओं के बीच वैक्सीन के लिए कच्चे माल और दवाओं की आपूर्ति को लेकर बातचीत हुई.

सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन ने भारत में तेजी से बढ़ते कोविड-19 के मामलों से पैदा हुई स्थिति पर चर्चा की. उसके बाद मोदी ने ट्वीट कर कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ सार्थक बातचीत हुई, उन्होंने कहा, "हमने दोनों देशों में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति पर विस्तृत चर्चा की. मैंने अमेरिका द्वारा भारत को मुहैया कराए जा रहे सहयोग के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का शुक्रिया अदा किया."

मोदी ने बाइडेन को भारत में बढ़ते मामलों से लड़ने के लिए समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. मोदी ने ट्वीट्स की एक श्रृंखला में कहा बाइडेन के साथ मेरी चर्चा ने टीके के कच्चे माल और दवाओं की कुशल आपूर्ति श्रृंखला के महत्व को रेखांकित किया. वहीं व्हाइट हाउस के मुताबिक, दोनों नेताओं ने संकल्प लिया है कि अमेरिका और भारत अपने नागरिकों और अपने समुदायों के स्वास्थ्य की रक्षा की कोशिश में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे.

पीएमओ की ओर से कहा गया कि दोनों नेताओं ने अपने देशों में कोविड-19 स्थिति पर चर्चा की, जिसमें भारत कोरोना की दूसरी लहर के बीच टीकाकरण के प्रयासों में तेजी लाने और महत्वपूर्ण दवाओं, चिकित्सा और स्वास्थ्य संबंधी उपकरणों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए चल रहे प्रयास शामिल हैं. वहीं बाइडेन ने कहा है कि अमेरिका कोविशील्ड वैक्सीन के निर्माण के लिए उपलब्ध कराए जाने वाले चिकित्सीय, वेंटिलेटर और कच्चे माल के स्रोतों की पहचान करके भारत के प्रयासों का समर्थन करने के लिए दृढ़ है.

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सलिवन ने रविवार को अपने भारतीय समकक्ष, अजीत डोभाल से फोन पर बात की थी और कोविड-19 मामलों में हालिया उछाल के बाद भारत के लोगों के लिए गहरी सहानुभूति जाहिर की थी. अमेरिका ने कोविशील्ड वैक्सीन के भारतीय निर्माण के लिए जरूरी कच्चे माल के स्रोतों की पहचान की है जो तुरंत भारत के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें