प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर बीजेपी का सेवा एवं समर्पण अभियान शुरू हुआ. 7 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान में बीजेपी कार्यकर्ता गांव और घर तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पहुंचकर संपर्क करेंगे.
विज्ञापन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 71 साल के हो गए. मोदी के जन्मदिन की तैयारी बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने काफी दिन पहले ही शुरू कर दी थी. बीजेपी शासित राज्यों ने भी इस मौके पर कई दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम की शुरूआत की है. उत्तर प्रदेश में सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लगभग 40 लाख लाभार्थी शुक्रवार को मोदी को उनके 71वें जन्मदिन की बधाई देते हुए पोस्टकार्ड भेज रहे हैं.
मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी जा रही है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंड ने ट्विटर पर लिखा, "भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. मेरी शुभेच्छा है कि आप स्वस्थ रहें और दीर्घायु प्राप्त कर ‘अहर्निशं सेवामहे' की अपनी सर्वविदित भावना के साथ राष्ट्र सेवा का कार्य करते रहें."
बीजेपी का जश्न
बीजेपी ने मोदी का जन्मदिन भव्य तरीके से मनाने का कार्यक्रम पहले से ही तय कर रखा था. इसके लिए पार्टी ने 20 दिनों के एक देशव्यापी अभियान की योजना भी बनाई है. इसे सेवा और समर्पण अभियान नाम दिया गया है. ये अभियान 7 अक्टूबर तक चलेगा. कुछ राज्यों में मुफ्त में राशन, रक्तदान और पेड़-पौधे भी लगाए जा रहे हैं.
इसी क्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को भोपाल के स्मार्ट पार्क में 'जनकल्याण और सुराज अभियान' के तहत आजादी के 75वें वर्ष और मोदी के जन्मदिन पर पौधे लगाए.
मोदी के जन्मदिन के मौके पर विशेष कोरोना वैक्सीन अभियान चलाया गया. कई राज्यों में मोदी के जन्मदिन के मौके पर बड़े पैमाने पर टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने शुक्रवार देर शाम तक ढाई करोड़ टीकाकरण की भविष्यवाणी की है.
सर्वे: दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने नरेंद्र मोदी
डेटा इंटेलिजेंस कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे के मुताबिक भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता दुनिया में सबसे ज्यादा है. मोदी की अप्रूवल रेटिंग सर्वे के हिसाब से 70 प्रतिशत है.
तस्वीर: Money Sharma/AFP/Getty Images
1. नरेंद्र मोदी
मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में दावा किया गया है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 70 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग के साथ दुनिया के 13 नेताओं को पीछे छोड़ते हुए पहले पायदान पर पहुंच गए हैं. सर्वे के मुताबिक मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन को भी पीछे छोड़ दिया है.
तस्वीर: Adnan Abidi/REUTERS
2. लोपेज ओब्राडोर
दुनिया के सर्वाधिक स्वीकार्य नेता के रूप में मेक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्राडोर दूसरे नंबर पर हैं. उनकी अप्रूवल रेटिंग 64 फीसदी है. इस सर्वे का नतीजा दो सितंबर को अपडेट किया गया था.
तस्वीर: Jose Mendez/Agencia EFE/imago images
3. मारियो द्राघी
इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी 63 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर हैं. सर्वेक्षण ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इटली, जापान, मेक्सिको, दक्षिण कोरिया, स्पेन, युनाइटेड किंगडम और अमेरिका में डेटा इंटेलिजेंस कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट द्वारा आयोजित किया गया था.
तस्वीर: Xinhua News Agency/picture alliance
4. अंगेला मैर्केल
जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल 53 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर हैं.
तस्वीर: Markus Schreiber/AP/picture alliance
5. जो बाइडेन
अमेरिकी एजेंसी के इस सर्वे में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को 48 फीसदी अप्रूवल रेटिंग मिली है. अफगानिस्तान के मुद्दे पर बाइडेन के रुख के कारण उनकी अप्रूवल रेटिंग गिरी है.
तस्वीर: Evan Vucci/AP Photo/picture alliance
6. स्कॉट मॉरिसन
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन 48 फीसदी अप्रूवल रेटिंग के साथ छठे स्थान पर हैं.
तस्वीर: Thomas Samson/AFP/Getty Images
7. जस्टिन ट्रुडो
मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो लोकप्रियता के मामले में सातवें नंबर पर हैं. उन्हें 45 फीसदी अप्रूवल रेटिंग मिली है.
तस्वीर: Phil Noble/REUTERS
8. बॉरिस जॉनसन
सर्वे में दुनिया के कई दिग्गज नेता शामिल हैं. ब्रिटिश प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन इस सर्वे में आठवें स्थान पर हैं. उन्हें 41 फीसदी अप्रूवल रेटिंग मिली है.
तस्वीर: Tayfun Salci/Zumapress/picture alliance
9. जायर बोल्सोनारो
ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो इस सर्वे में नौवें स्थान पर हैं. उन्हें 39 फीसदी रेटिंग मिली है.
तस्वीर: Adriano Machado/REUTERS
10. मून जे इन
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन सर्वे में 10वें स्थान पर हैं. उन्हें 38 फीसदी अप्रूवल रेटिंग मिली है. मॉर्निंग कंसल्ट अप्रूवल और डिसअप्रूवल रेटिंग सात दिनों के मूविंग एवरेज के आधार पर तय करती है.
तस्वीर: Jeon Heon-Kyun/REUTERS
10 तस्वीरें1 | 10
रोजगार की मांग
दूसरी ओर युवा कांग्रेस ने मोदी के जन्मदिन के मौके पर विरोध प्रदर्शन किया और 17 सितंबर को बतौर राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने देश के कई प्रमुख शहरों में विरोध प्रदर्शन किया. चंडीगढ़ में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रोजगार की मांग करते हुए पकौड़े तले और बूट पॉलिश की.
पिछले कई दिनों से 17 सितंबर के दिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाने की तैयारी कई संगठनों ने की हुई थी. शुक्रवार को ट्विटर पर हैशटैग मोदी रोजगार दो, हैशटैग राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस ट्रेंड करता नजर आया.
विज्ञापन
मुद्दे जो गर्म हैं
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान देश में ऑक्सीजन संकट खड़ा हो गया था और अस्पतालों में बिस्तर कम पड़ गए थे. उस दौरान केंद्र सरकार की काफी आलोचना की गई थी और आरोप लगाया गया था कि सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए पर्याप्त तैयारी नहीं की थी. ऐसे में मोदी का जन्मदिन इस तरह से मनाने का मकसद उन कड़वी यादों को पीछे छोड़ना हो सकता है.
आने वाले कुछ महीनों में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं और जनता के बीच बेरोजगारी, महंगाई और कोरोना से चौपट अर्थव्यवस्था अहम मुद्दे माने जा रहे हैं.
तीन नए कृषि कानून के खिलाफ भी पिछले साल से किसान दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और बीजेपी किसानों की नाराजगी को भी दूर करने की कोशिश में पूरी तरह से जुटी हुई है लेकिन अब तक वह इसमें कामयाब नहीं हो पाई है.
2021 के 100 सबसे प्रभावशाली लोग
टाइम मैग्जीन की ओर से जारी 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भी नाम शामिल है. जानिए और कौन-कौन हैं सूची में.
तस्वीर: Money Sharma/AFP/Getty Images
नरेंद्र मोदी
टाइम के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं. टाइम ने लिखा एक स्वतंत्र देश के रूप में अपने 74 वर्षों में भारत के तीन प्रमुख नेता रहे हैं. प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने देश के लिए धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक रूप में खाका तैयार किया. इंदिरा गांधी ने युद्ध, नागरिक संघर्ष और इमरजेंसी में सरकार चलाई और नरेंद्र मोदी तीसरे हैं, जो देश की सत्ता पर काबिज हैं.
तस्वीर: Reuters/A. Abidi
ममता बनर्जी
टाइम के प्रभावशाली लोगों की सूची में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हैं. टाइम ने उन्हें "भारतीय राजनीति में उग्रता का चेहरा" बताया. इसी साल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी ने भारी जीत दर्ज की थी.
तस्वीर: Subrata Goswami/DW
अदार पूनावाला
टाइम मैग्जीन की सूची में सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला को भी जगह दी गई है. सीरम इंस्टीट्यूट भारत में बड़े पैमाने पर कोविड की वैक्सीन कोविशील्ड बना रही है.
तस्वीर: Serum Institute of India
मुल्ला अब्दुल गनी बरादर
तालिबान के सह-संस्थापक मुल्ला अब्दुल गनी बरादर को भी टाइम की लिस्ट में जगह मिली है. दोहा में तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख मुल्ला बरादर को तालिबान और अमेरिका के बीच दोहा शांति समझौते पर बातचीत करने का श्रेय दिया जाता है.
तस्वीर: SOCIAL MEDIA/REUTERS
6 श्रेणियों में बांटा
टाइम मैग्जीन ने इस बार सूची को छह श्रेणियों में बांटा है. इन श्रेणियों में नेता, कलाकार, पायनियर, आइकन, टाइटन और इनोवेटर्स शामिल हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/P. Buck
कवर पर प्रिंस हैरी और मार्कल
टाइम मैग्जीन के कवर पर प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मार्कल की तस्वीर है. ब्रिटिश महारानी एलिजाबेथ के पोते प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मार्कल ने इसी साल एक इंटरव्यू में ऐसी बातें कही जिनकी वजह से शाही परिवार सुर्खियों में आ गया था.
तस्वीर: John Stillwell/PA Wire/empics/picture alliance
कमला हैरिस
प्रभावशाली लोगों की सूची में भारतीय मूल की अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस का भी नाम है.
तस्वीर: Evelyn Hockstein/AP/picture alliance
बाइडेन, ट्रंप भी
विशेष रूप से डॉनल्ड ट्रंप और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन दोनों प्रभावशाली नेताओं की सूची में शामिल हैं. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी इस सूची में हैं.
अलेक्सी नवाल्नी
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सबसे बड़े आलोचक अलेक्सी नवाल्नी को भी टाइम ने सूची में शामिल किया है. 44 साल के नवाल्नी लंबे समय से पुतिन के आलोचक रहे हैं. नवाल्नी बीते एक दशक से अपने यूट्यूब चैनल के जरिए रूसी सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खोलने का दावा करते हैं.
तस्वीर: Maxim Shemetov/File Photo/REUTERS
टिम कुक और इलॉन मस्क
प्रभावशाली लोगों की सूची में एप्पल के सीईओ टिम कुक और इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने वाली और पर्यावरण-अनुकूल ऊर्जा पर काम करने वाली कंपनी टेस्ला के सीईओ ईलॉन मस्क का भी नाम है.