एंटीगुआ और बारबुडा की रहने वाली केइशा शाफ और उनकी बेटी वर्जिन गैलेक्टिक की सबसे पहली अंतरिक्ष सैलानी बनेंगी. केइशा ने यात्रा के लिए करीब 10 लाख डॉलर के मूल्य के दो टिकट जीत लिए हैं.
विज्ञापन
44 साल की केइशा एक हेल्थ कोच हैं और वो इस यात्रा पर अपनी 17 साल की बेटी को लेकर जाना चाहती हैं. उनकी बेटी ब्रिटेन में विज्ञान की छात्रा है और एक दिन नासा के लिए काम करने के सपने देखती है.
केइशा को वर्जिन गैलेक्टिक के संस्थापक रिचर्ड ब्रैंसन ने नवंबर में ही कैरिबियन में उनके घर जा कर उन्हें यह खबर दी और चौंका दिया. केइशा ने बताया, "मुझे लगा था बातचीत जूम पर होगी. जब मैंने रिचर्ड ब्रैंसन को अपने घर में आते देखा मैं तो बस चिल्लाने ही लगी! मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा था."
प्रतियोगिता के जरिए जीत
उन्होंने आगे बताया, "मैं जब एक छोटी बच्ची थी तब से अंतरिक्ष में मेरी रूचि थी. यह मेरे लिए जिन्दा महसूस करने का और इसे मेरे जीवन का सबसे बड़ा रोमांच बना देना का बहुत बड़ा अवसर है."
केइशा ने पुरस्कार वर्जिन गैलेक्टिक द्वारा आयोजित किए गए एक स्वीपस्टेक्स प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद जीता. इस प्रतियोगिता के जरिए करीब 17 लाख अमेरिकी डॉलर इकठ्ठा किए गए जो गैर सरकारी समूह "स्पेस फॉर ह्यूमैनिटी" को दान किए जाएंगे.
यह समूह अंतरिक्ष तक लोगों की पहुंच को बढ़ाने के लिए काम करता है. केइशा ने कितने पैसे दान में दिए इस जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया गया लेकिन इसमें 10 डॉलर तक का न्यूनतम योगदान किया जा सकता था.
खुल रहे हैं अवसर
केइशा ने इसमें भाग लेने का फैसला वर्जिन अटलांटिक की एक उड़ान पर एक विज्ञापन देखने के बाद लिया था. उन्होंने बताया, "मैंने बस आवेदन भरा, जो जरूरी था वो किया...मुझे यह लगा ही नहीं था कि मुझे वाकई कोई जवाब भी आएगा."
उन्होंने यह भी कहा, "मैं दूसरों को भी अपना सपना पूरा करने की प्रेरणा देने के लिए बहुत उत्साहित महसूस कर रही हूं." वर्जिन गैलेक्टिक ने एक बयान में बताया कि इस कार्यक्रम में आठ हफ्तों में करीब 1,65,000 लोगों ने भाग लिया.
इस घोषणा को यह दिखाने के लिए किया गया है कि अंतरिक्ष पर्यटन कई तरह के लोगों के लिए अवसरों के दरवाजे खोल रहा है, बावजूद इसके कि इसकी कीमत अभी भी अधिकांश लोगों की पहुंच के काफी बाहर है.
विज्ञापन
2022 तक उड़ान का लक्ष्य
वर्जिन गैलेक्टिक के एक प्रवक्ता ने कहा कि केइशा कंपनी के सबसे पहले अंतरिक्ष सैलानियों में से होंगी, लेकिन कतार में उनका स्थान क्या होगा यह अभी तय नहीं किया गया है. कंपनी ने अभी से अंतरिक्ष यात्रा के करीब 700 टिकट बेच दिए हैं.
इनमें 600 टिकट 2,50,000 डॉलर प्रति टिकट की दर पर 2005 से 2014 के बीच बिके थे. करीब और 100 टिकट 4,50,000 डॉलर की दर पर इसी साल अगस्त के बाद बिके हैं. पहली व्यावसायिक उड़ान 2022 के अंत तक भेजने की योजना है और तब तक कुल 1,000 टिकट बेचने का लक्ष्य है.
इस प्रस्तावित यात्रा में यात्रियों को गुरुत्वाकर्षण हीन माहौल में कुछ मिनट बिताने को मिलेंगे. एक विशालकाय हवाई जहाज निजी जेट जैसे दिखने वाले अंतरिक्ष यान को लेकर एक पारम्परिक रनवे से उड़ेगा और फिर उसे ऊंचाई पर जाकर छोड़ देगा.
यान फिर अपना ही रॉकेट इंजन चालू करेगा और यान को समुद्र की सतह से 80 किलोमीटर ऊपर तक ले जा कर वापस रनवे की तरफ आ जाएगा. इतनी दूरी अमेरिकी सेना के मुताबिक अंतरिक्ष की निचली सीमा है.
सीके/एए (एफपी)
स्पेस की सैर करने वाले वे चंद लोग
अंतरिक्ष पर्यटन की शुरुआत को 20 साल पूरे हो गए हैं. लेकिन आज भी यह पर्यटन बस कुछ लोगों के लिए ही उपलब्ध है. देखिए, किस किस ने स्पेस की सैर की है.
तस्वीर: Isaiah J. Downing/REUTERS
पहला अंतरिक्ष पर्यटक
इतालवी मूल के अमेरिकी अरबपति डेनिस टीटो अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले पहले आम नागरिक थे. हालांकि वह कारोबारी बनने से पहले नासा में इंजीनियर रह चुके थे लेकिन दो करोड़ डॉलर खर्च कर जब वह अंतरिक्ष की सैर पर गए तो आम नागरिक ही थे. 28 अप्रैल 2001 को हुई उस यात्रा के बाद लगा था कि अंतरिक्ष पर्यटन बहुत जल्द आम बात हो जाएगी.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
मार्क शटलवर्थ
लेकिन 20 साल बाद भी यह क्षेत्र मुख्यत अमीर श्वेत पुरुषों के ही दायरे में है. मसलन इंटरनेट और सॉफ्टवेयर इंजीनियर मार्क शटलवर्थ जो टीटो के एक साल बाद अंतरिक्ष की सैर करके आए, दक्षिण अफ्रीका से हैं.
तस्वीर: picture alliance/AP Photo/M. Grachyev
एक भी अश्वेत नहीं
आज तक एक भी अश्वेत व्यक्ति अंतरिक्ष यात्रा पर नहीं गया है. प्रिटोरिया के एक डीजे मांडला मासेको को एक निजी वेंचर एस अपोलो स्पेस अकैडमी के जरिए स्पेस में जाने का मौका मिला था लेकिन 30 वर्षीय मासेको की यात्रा से पहले एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.
तस्वीर: Themba Hadebe/AP Photo/picture alliance
ग्रेगरी ओलस्न
आधिकारिक तौर पर तीसरे अंतरिक्ष पर्यटक होने का रुतबा अरबपति वैज्ञानिक ग्रेगरी ओल्सन को हासिल है. उन्होंने अपनी टिकट एक कंपनी स्पेस अडवेंचर से खरीदी थी और रूसी रॉकेट सोयूज से अंतरिक्ष में गए थे. इस टिकट को खरीदने के लिए उन्होंने अपनी कंपनी सेंसर्स अनलिमिटेड बेच दी थी. वह कहते हैं कि वह ऐसा फिर कर सकते हैं.
तस्वीर: Ivan Sekretarev/AP Photo/picture alliance
अनुशे अंसारी
इंजीनियर और एक्सप्राइज फाउंडेशन की संस्थापक अनुशे अंसारी का बचपन का सपना था स्पेस की सैर. 2006 में उन्होंने यह सपना पूरा किया जब वह 11 दिन अंतरिक्ष में बिताकर आईं. ऐसा करने वालीं वह पहली मुस्लिम महिला और पहरी ईरानी भी थीं.
तस्वीर: picture-alliance/Everett Collection
हेलेन शरमन
शरमन 1991 में एक मिशन पर अंतरिक्ष गई थीं. वह ब्रिटेन की पहली अंतरिक्ष यात्री भी थीं. लेकिन उनकी यात्रा को पर्यटन की श्रेणी में रखा जा सकता है क्योंकि यह एक निजी कंपनी का मिशन था. यानी वह वैज्ञानिक पर्यटक थीं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
चार्ल्स सिमोन्यी
दो बार अंतरिक्ष की सैर करने वाले चार्ल्स सिमोन्यी पहले पर्यटक हैं. अरबपति सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने 2007 और 2009 में अंतरिक्ष यात्रा की है. हंगरी के सिमोन्यी को 13 साल की आयु में जूनियर एस्ट्रोनॉट के तौर पर भी चुना गया था.
तस्वीर: Mikhail Metzel/picture-alliance/dpa
रिचर्ड गैरियट
ब्रिटिश-अमेरिकी रिचर्ड गैरियट (बाएं) के पिता ओवन भी एक नासा एस्ट्रोनॉट थे. उनके कई परिजन और पड़ोसी भी अंतरिक्ष यात्रा कर चुके हैं. लेकिन वह खुद एस्ट्रोनॉट बनने के बजाय कंप्यूटर गेम डिवेलपर बन गए. 2018 में उन्होंने अपने खर्चे पर अंतरिक्ष यात्रा की.
तस्वीर: AP
गाई लालीबेर्टे
कनाडा में क्युबेक के रहने वाले गाई मशहूर सर्कस कंपनी ‘सर्कस ऑफ द सन’ से जुड़े हैं. 2009 में उन्होंने अंतरिक्ष यात्रा की थी. उनकी यात्रा के बाद एक दशक तक कोई यात्री स्पेस की सैर पर नहीं गया.
तस्वीर: AP
रिचर्ड ब्रैन्सन
वर्जिन गैलक्टिक ने इसी साल 11 जुलाई को अंतरिक्ष की यात्रा की, वह भी अपने ही बनाए अंतरिक्ष यान में. यह किसी निजी कंपनी द्वारा बनाए गए यान में पर्यटकों की यात्रा का पहला मौका था.
तस्वीर: Andres Leighton/AP Photo/picture alliance
जेफ बेजोस
एमेजॉन के मालिक जेफ बेजोस ने भी अंतरिक्ष की सैर का बचपन का अपना सपना 20 जुलाई 2021 को पूरा किया. उनके साथ तीन और लोग थे. ब्रैन्सन और बेजोस को उम्मीद है कि अंतरिक्ष यात्रा बहुत जल्द आम बात हो जाएगी.