1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मां-बेटी ने जीता अंतरिक्ष यात्रा का इनाम

२५ नवम्बर २०२१

एंटीगुआ और बारबुडा की रहने वाली केइशा शाफ और उनकी बेटी वर्जिन गैलेक्टिक की सबसे पहली अंतरिक्ष सैलानी बनेंगी. केइशा ने यात्रा के लिए करीब 10 लाख डॉलर के मूल्य के दो टिकट जीत लिए हैं.

BG US Virgin Galactic
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/R. Drew

44 साल की केइशा एक हेल्थ कोच हैं और वो इस यात्रा पर अपनी 17 साल की बेटी को लेकर जाना चाहती हैं. उनकी बेटी ब्रिटेन में विज्ञान की छात्रा है और एक दिन नासा के लिए काम करने के सपने देखती है.

केइशा को वर्जिन गैलेक्टिक के संस्थापक रिचर्ड ब्रैंसन ने नवंबर में ही कैरिबियन में उनके घर जा कर उन्हें यह खबर दी और चौंका दिया. केइशा ने बताया, "मुझे लगा था बातचीत जूम पर होगी. जब मैंने रिचर्ड ब्रैंसन को अपने घर में आते देखा मैं तो बस चिल्लाने ही लगी! मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा था."

प्रतियोगिता के जरिए जीत

उन्होंने आगे बताया, "मैं जब एक छोटी बच्ची थी तब से अंतरिक्ष में मेरी रूचि थी. यह मेरे लिए जिन्दा महसूस करने का और इसे मेरे जीवन का सबसे बड़ा रोमांच बना देना का बहुत बड़ा अवसर है."

रिचर्ड ब्रैंसन और उनके सहयोगियों की अंतरिक्ष यान के अंदर ली गई तस्वीरतस्वीर: Virgin Galactic/Xinhua/picture alliance

केइशा ने पुरस्कार वर्जिन गैलेक्टिक द्वारा आयोजित किए गए एक स्वीपस्टेक्स प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद जीता. इस प्रतियोगिता के जरिए करीब 17 लाख अमेरिकी डॉलर इकठ्ठा किए गए जो गैर सरकारी समूह "स्पेस फॉर ह्यूमैनिटी" को दान किए जाएंगे.

यह समूह अंतरिक्ष तक लोगों की पहुंच को बढ़ाने के लिए काम करता है. केइशा ने कितने पैसे दान में दिए इस जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया गया लेकिन इसमें 10 डॉलर तक का न्यूनतम योगदान किया जा सकता था.

खुल रहे हैं अवसर

केइशा ने इसमें भाग लेने का फैसला वर्जिन अटलांटिक की एक उड़ान पर एक विज्ञापन देखने के बाद लिया था. उन्होंने बताया, "मैंने बस आवेदन भरा, जो जरूरी था वो किया...मुझे यह लगा ही नहीं था कि मुझे वाकई कोई जवाब भी आएगा."

ब्रैंसन और उनके सहयोगियों की अंतरिक्ष यात्रा पूरी हो होने के बाद स्पेसपोर्ट पर खड़ा उनका विमानतस्वीर: Andres Leighton)/AP/picture alliance

उन्होंने यह भी कहा, "मैं दूसरों को भी अपना सपना पूरा करने की प्रेरणा देने के लिए बहुत उत्साहित महसूस कर रही हूं." वर्जिन गैलेक्टिक ने एक बयान में बताया कि इस कार्यक्रम में आठ हफ्तों में करीब 1,65,000 लोगों ने भाग लिया.

इस घोषणा को यह दिखाने के लिए किया गया है कि अंतरिक्ष पर्यटन कई तरह के लोगों के लिए अवसरों के दरवाजे खोल रहा है, बावजूद इसके कि इसकी कीमत अभी भी अधिकांश लोगों की पहुंच के काफी बाहर है.

2022 तक उड़ान का लक्ष्य

वर्जिन गैलेक्टिक के एक प्रवक्ता ने कहा कि केइशा कंपनी के सबसे पहले अंतरिक्ष सैलानियों में से होंगी, लेकिन कतार में उनका स्थान क्या होगा यह अभी तय नहीं किया गया है. कंपनी ने अभी से अंतरिक्ष यात्रा के करीब 700 टिकट बेच दिए हैं.

यात्रा सफल होने का जश्न मनाते ब्रैंसन और उनके सहयोगीतस्वीर: Andres Leighton/AP Photo/picture alliance

इनमें 600 टिकट 2,50,000 डॉलर प्रति टिकट की दर पर 2005 से 2014 के बीच बिके थे. करीब और 100 टिकट 4,50,000 डॉलर की दर पर इसी साल अगस्त के बाद बिके हैं. पहली व्यावसायिक उड़ान 2022 के अंत तक भेजने की योजना है और तब तक कुल 1,000 टिकट बेचने का लक्ष्य है.

इस प्रस्तावित यात्रा में यात्रियों को गुरुत्वाकर्षण हीन माहौल में कुछ मिनट बिताने को मिलेंगे. एक विशालकाय हवाई जहाज निजी जेट जैसे दिखने वाले अंतरिक्ष यान को लेकर एक पारम्परिक रनवे से उड़ेगा और फिर उसे ऊंचाई पर जाकर छोड़ देगा.

यान फिर अपना ही रॉकेट इंजन चालू करेगा और यान को समुद्र की सतह से 80 किलोमीटर ऊपर तक ले जा कर वापस रनवे की तरफ आ जाएगा. इतनी दूरी अमेरिकी सेना के मुताबिक अंतरिक्ष की निचली सीमा है.

सीके/एए (एफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें