मध्य मेक्सिको में आपातकालीन कर्मचारी और नागरिक राहतकर्मी शक्तिशाली भूकंप के बाद ढह गई इमारतों में फंसे लोगों की खोज कर रहे हैं. 7.1 तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र राजधानी के 120 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में था.
बाढ़, तूफान, भूंकप और आगजनी जैसी दुर्घटनाएं कभी भी हो सकती हैं. जानिये ऐसे हालात में खुद का बचाव कैसे करें.
कैसे करें इन हादसों का सामना
बाढ़, तूफान, भूंकप और आगजनी जैसी दुर्घटनाएं कभी भी हो सकती हैं. जानिये ऐसे हालात में खुद का बचाव कैसे करें.
तस्वीर: AP
भूकंप
भूकंप आने पर इमारत से बाहर निकलकर खुले मैदान की तरफ भागें. अगर झटके ज्यादा तेज हो और भागने का मौका न मिले तो आपस में जुड़ती दीवारों के कोनों के बीच या खुले दरवाजों के चौखटों (फ्रेम) के ठीक नीचे खड़े हो जाएं. आस पास तकिया हो तो उससे अपने सिर और कंधों को ढंक लें.
तस्वीर: Reuters/R. Ranoco
आग
जिस कमरे में आग लगी हो उसका दरवाजा बंद कर दें. आग से दूर जाते हुए बीच के सारे दरवाजे बंद करते जाएं. ऐसा करने से आग और धुआं धीरे धीरे फैलेगा. आग के बीचोबीच घिरने पर खुद को किसी ऐसी चीज से लपेट लें जो कुछ देर तक आपको लपटों से बचाते हुए बाहर तक पहुंचा सके.
तस्वीर: picture-alliance/empics/V. Jones
बाढ़
इलाके में बाढ़ का खतरा मंडराते ही सबसे पहले हमेशा पीने के लिए अच्छी खासी मात्रा में साफ पानी जुटा लें. बाढ़ आने पर पीने के पानी के साथ ऊंची जगह पर जाएं. बाढ़ के सीजन में घर पर अच्छी हालत वाली टायर ट्यूब, प्लास्टिक के कुछ खाली जर्किन या कनिस्टर जरूर रखें. ये चीजें तैरने में मदद करती हैं.
तस्वीर: picture-alliance/Imagechina/C. Feng
आसमानी बिजली
बादलों की कड़कड़ाहट के बीच अगर आप खुले मैदान में हैं, तो पेड़ के नीचे बिल्कुल मत जाइये. बिजली के पेड़ पर गिरने की संभावना सबसे ज्यादा होती है. धातु की हर चीज को शरीर से दूर कर दीजिए. इसके बाद दोनों पैरों के बल बैठ जाइये और घुटनों को सीने से चिपकाते हुए कान बंद कर लीजिए. पैरों की एड़ियों को आपस में चिपका लीजिए.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/C. Schmidt
तूफान
बिजली की तारों और पोलों से दूर रहें. पेड़ों से भी दूरी बनाए रखें. ऐसी किसी भी चीज के आस पास न जाएं जिसे हवा उड़ा सकती हो. मौका मिले तो किसी मजबूत इमारत में शरण लें.
तस्वीर: Picture-alliance/abaca/I. Mateos
और सबसे अहम बात
तकनीक के इस युग में मोबाइल आदि हमेशा चार्ज रखें. कहीं ऐसा न हो कि आप मुश्किल में फंसे हो और मोबाइल की बैटरी भी जबाव दे जाए. मोबाइल इमरजेंसी में सबसे ज्यादा काम आने वाली मशीन है.