अंधेरे में मॉस्को की शान
२० नवम्बर २०१८Moscow in the dark
आइस स्केटिंग के बेहतरीन ठिकाने
आइस स्केटिंग के बेहतरीन ठिकाने
बर्फबारी से जहां यातायात और आने जाने में कई तरह की बाधाएं आती हैं, वहीं आइस स्केटिंग में दिलचस्पी रखने वाले इसका पूरे साल इसका इंतजार करते हैं. वैसे कुछ लोग तो गर्मी में आइस स्केटिंग का मजा ले रहे हैं. देखिए.
मॉस्को के बीचों बीच
जमीन से 354 मीटर की ऊंचाई पर अगर आपको आइस स्केटिंग का मजा लेना है तो यह आपके लिए परफेक्ट जगह है. एक गगनचुंबी इमारत के ऊपर बने बर्फ के इस मैदान में स्कैटिंग करते हुए पूरे मॉस्को का नजारा दिखता है.
रेड स्क्वेयर, मॉस्को
आइस स्केटिंग के दीवाने को सर्दियां शुरु होते ही बर्फ का इंतजार रहता है. और जब बर्फ पड़ती हैं, तो मॉस्को के बहुत से लोग सेंट बासिल्स कैथेड्रल के सामने रेड स्क्वेयर पर पहुंच जाते हैं.
ग्रां पैली, पेरिस
म्यूजिक, एक्रोबैट्स और रंग बिरंगी रोशनी में ग्रां पैली आइस स्केटिंग के शौकीनों में गजब का रोमांच पैदा करता है. 2700 वर्ग मीटर में फैले बर्फ के इस मैदान में "पार्टी ऑन आइस" का हिस्सा बनने बहुत से लोग पहुंचते हैं.
रॉकफेलर सेंटर, न्यूयॉर्क
यहां पर 80 साल से आइस स्केटिंग हो रही है. न्यूयॉर्क के स्थानीय लोग ही नहीं बल्कि सैलानी भी रॉकफेलर सेंटर के बीचों बीच मशहूर क्रिसमस ट्री के पास आइस स्कैटिंग पर हाथ आजमा सकते हैं.
रेक्सम्यूजियम, एम्सटरडैम
एम्सटरडैम के रेक्सम्यूजिकम के बाहर भी आइस स्केटर्स का मजमा रहता है. नीदरलैंड्स में आइस स्कैटिंग बहुत लोकप्रिय है. डच लोगों को सर्दियों का इंतजार रहता है जब एम्सटरडैम में बहने वाली नहरें जम जाती हैं.
विनचेस्टर कैथड्रेल
इंग्लैंड में विनचेस्टर कैथेड्रल के क्वार में गाने वाले चर्च के पास तैयार किए गए बर्फ के मैदान पर आइस स्केटिंग का मजा ले रहे हैं.
सॉलफराईन, जर्मनी
जर्मनी के एसेन-कैटर्नबर्ग में कोयले के एक प्लांट में बर्फ का मैदान बनाया गया है. यहां मौजूद जो भट्टियां कभी 1000 डिग्री सेल्सियस तक गर्म रहती थीं, उनके आसपास आज आइस स्केटिंग हो रही है.
जोकारो स्क्वेयर, मेक्सिको सिटी
जरूरी नहीं कि सर्दी में ही आइस स्केटिंग का मजा लिया जा सकता है. मैक्सिको सिटी में क्रिसमस के दौरान मौसम तो गर्मियों वाला था लेकिन शहर के ऐतिहासिक जोकारो स्क्वेयर पर बर्फ का मैदान तैयार किया गया.
बोंडी बीच, ऑस्ट्रेलिया
गर्मी में आइस स्कैटिंग ऑस्ट्रेलिया के बोंडी बीच पर भी संभव है. जहां भी लोग आइस स्केटिंग का खूब मजा ले रहे हैं. (रिपोर्ट: नदीन बैर्गहाउजेन/एके)