मॉस्को के गोर्की पार्क के 90 साल
२४ अगस्त २०१८90 years of Gorky Park
जर्मनी के टॉप 10 सैरगाह
जर्मनी के टॉप 10 सैरगाह
जर्मन राष्ट्रीय पर्यटन बोर्ड ने विदेशी पर्यटकों से ही पूछा कि जर्मनी में उनका सबसे पसंदीदा ठिकाना क्या है. देखिए विदेशी सैलानियों की नजर में जर्मनी के टॉप 10 आकर्षण कौन से हैं.
नंबर 10: मोजेल घाटी
ट्रियर से लेकर कोबलेंत्स शहर तक बहने वाली मोजेल नदी दो कम ऊंचाई वाली पर्वत श्रृंखलाओं के बीच से बहती है. यह पर्वत हैं आइफेल और हुंसरुक. इस पूरे इलाके में बेहद खूबसूरत घाटियां, पहाड़ों पर अंगूर के खेत, उन पर बने अनगिनत किले नजर आते हैं, जो पूरी मोजेल घाटी को अदम्य सुंदरता देते हैं.
नंबर 9: हेलाब्रुन जू, म्युनिख
इस चिड़ियाघर में 750 से भी अधिक जानवरों की प्रजातियां रखी गयी हैं. लेकिन इसकी असल खूबी यह है कि जानवर यहां दूर तक फैले घास के मैदानों में स्थित प्राकृतिक रिजर्व में रहते हैं. 1928 में शुरू हुआ यह दुनिया का पहला जियो-जू है.
नंबर 8: फांटाजियालांड, ब्रूह्ल
यह थीम पार्क बॉन और कोलोन शहरों के बीच स्थित है. पार्क में कई तरह की थीम पर आधारित हिस्से हैं और रोमांचक झूले, रोलर कोस्टर के साथ साथ कई तरह के शो होते रहते हैं. 2017 में इस पार्क को 50 साल पूरे हो रहे हैं.
नंबर 7: हाइडेलबर्ग किला और पुराना शहर
यह शहर कई सालों से टॉप 10 में शामिल रहा है. नेकार नदी के किनारे बसे इस शहर को जर्मन प्राकृतवाद का प्रतीक माना जाता है. हर साल यहां के मशहूर किले को देखने दुनिया भर से 10 लाख से अधिक पर्यटक पहुंचते हैं.
नंबर 6: ड्रेसडेन का पुराना शहर
ज्विंगर महल, संग्रहालय और मशहूर गिरजाघर, चर्च ऑफ आवर लेडी, ड्रेसडेन शहर में बारोक वास्तुकला के कुछ चुनिंदा आकर्षणों में से हैं. एल्बे नदी के किनारे बसे शहर की स्काईलाइन इतनी सुंदर है कि इसे "फ्लोरेंस ऑन द एल्बे" नाम मिला है.
नंबर 5: रॉटेनबुर्ग ऑब डेय टाउबर
इस ऐतिहासिक पुराने शहर में टहलते हुए आपको बीते समय में वापस जाने का अहसास होगा. जितनी मध्यकालीन मीनारें, फव्वारे और दुर्ग जैसी इमारतें इस शहर में हैं उतनी शायद ही किसी और जर्मन शहर में मिलें.
नंबर 4: लेक कॉन्सटांस
माइनाउ के फ्लावर द्वीप पर बने खूबसूरत पार्कों और रोमन गिरजों के कारण इसे यूनेस्को ने विश्व धरोहरों में शामिल किया. लेक कॉन्सटांस इलाके के सुंदर द्वीप, पोस्टर की तस्वीरों जैसे दिखने वाला नगर इसे बड़ा पर्यटक आकर्षण बनाते हैं.
नंबर 3: नॉयश्वांसटाइन किला
परीकथा जैसा दिखने वाला बवेरिया का यह किला बवेरिया के किंग लुडविष द्वितीय ने बनवाया था. इसका डिजाइन किसी मध्यकालीन महल जैसा है. इसका निर्माण 1869 में शुरु हुआ. जब 1886 में वे गुजर गये तब भी इस किले का काम पूरा नहीं हुआ था.
नंबर 2: यूरोपा पार्क, रस्ट
यहां 13 रोलर कोस्टर, एक 4डी सिनेमा और 100 से भी ज्यादा आकर्षण हैं. रस्ट का यह पार्क जर्मनी का सबसे बड़ा थीम पार्क है. पिछले साल इस पार्क में 50 लाख से भी अधिक पर्यटक पहुंचे.
नंबर 1: मिनिएचर वुंडरलांड, हैम्बर्ग
हैम्बर्ग के इस मिनिएचर वुंडरलांड में दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे मॉडल बना है. इस के अलावा विश्व भर के कई प्रसिद्ध देशों, शहरों और इमारतों की मिनी मॉडल को बहुत ही बारीकी के साथ डिजाइन किया गया है. (लीना एल्टर/आरपी)