जर्मनी में संसदीय चुनावों के करीब चार महीने बाद सीडीयू-सीएसयू और एसपीडी के बीच गठबंधन समझौता हो गया है. अंतिम फैसला पार्टियों के निचले स्तर पर होगा. एसपीडी की ओर से फैसला ये आम सदस्य करेंगे.
विज्ञापन
Mostly male, old and Protestant: Who are the SPD's members?
जर्मनी में नई सरकार गठन को लेकर कई हफ्तों से माथापच्ची चल रही थी. लंबी गठबंधन वार्ताओं में चांसलर अंगेला मैर्केल की सीडीयू-सीएसयू और सोशल डेमोक्रैटिक पार्टियों के बीच इन मुख्य विवादास्पद मुद्दों पर सहमति हुई है.
इन मुद्दों पर गठबंधन में सहमति
जर्मनी में नई सरकार गठन को लेकर कई हफ्तों से माथापच्ची चल रही थी. लंबी गठबंधन वार्ताओं में चांसलर अंगेला मैर्केल की सीडीयू-सीएसयू और सोशल डेमोक्रैटिक पार्टियों के बीच इन मुख्य विवादास्पद मुद्दों पर सहमति हुई है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/B. von Jutrczenka
हथियारों की बिक्री
गठबंधन वार्ता में सहमति हुई कि हथियारों के निर्यात को सख्त बनाया जाएगा. खास कर उन देशों को हथियार नहीं बेचे जाएंगे जो यमन में जारी युद्ध में हिस्सा ले रहे हैं.
तस्वीर: picture-alliance/abaca/E. Turkoglu
आप्रवासी मुद्दा
परिवार से मिलन के आधार पर जर्मनी में आने वाले शरणार्थियों के पार्टनर और बच्चों की संख्या प्रति महीना एक हजार से ज्यादा नहीं होगी.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/S. Pförtner
यूरोप
गठबंधन वार्ता में कंपनियों, खासकर यूरोपीय संघ में गूगल, ऐपल, फेसबुक और अमेजन जैसी कंपनियों के लिए न्यायोचित कर व्यवस्था लागू करने पर सहमति बनी.
तस्वीर: Imago/PEMAX
जलवायु
जर्मनी दुनिया के बढ़ते तापमान को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तय किए गए लक्ष्यों पर प्रतिबद्ध रहेगा और इसके लिए 'कार्य योजना' तैयार की जाएगी.
तस्वीर: picture-alliance/blickwinkel/allOver/TPH
कृषि
सीडीयू-सीएसयू और एसपीडी की वार्ता में कृषि का मुद्दा भी अहम रहा और फैसला किया गया कि कीटनाशक ग्लिफोसेट और जीन संवर्धित फसलों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/P. Pleul
स्कूल
जर्मनी में निवेश तंत्र को मजबूत करने के लिए 11 अरब यूरो के पैकेज के अलावा दोनों पक्ष उस तथाकथित सहयोग प्रतिबंध को हटाने के लिए तैयार हो रहे हैं जो संघीय सरकार को स्कूलों में निवेश करने से रोकता है.
तस्वीर: imago/photothek/F. Gaertner
डिजिटाइजेशन
गठबंधन में इंटरनेट के दायरे को बढ़ाने के लिए एक अरब यूरो के प्रोग्राम पर भी सहमति हुई. जर्मनी इंडस्ट्री 4.0 पर जोर दे रहा है लेकिन अब भी ऐसे बहुत से ग्रामीण इलाके हैं जहां इंटरनेट नहीं पहुंचा है.
तस्वीर: picture alliance/dpa/H. Schmidt
हाउसिंग
जर्मनी में घरों के किराये लगातार बढ़ रहे हैं. लोगों को किफायती मकान उपलब्ध कराने के मुद्दे पर एसपीडी ने जीत का दावा किया है. पार्टी बढ़ते किरायों को नियंत्रित करने और बेघरों को घर मुहैया कराने पर जोर दे रही है.