कोविड के असरदार टीके बनाने वाली जर्मन कंपनी बायोनटेक ने कैंसर की वैक्सीन भी बना ली है. जो मेडिकल क्षेत्र में एक बहुत बड़ा कदम है. सितंबर से ब्रिटेन में इसका ट्रायल किया जाएगा. कंपनी ने 2030 तक 10 हजार मरीजों को इसकी थेरेपी देने का लक्ष्य रखा है. कंपनी की यह वैक्सीन mRNA तकनीक पर काम करती है. जानिए क्या है यह तकनीक.