भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई एशिया की अरबपतियों की राजधानी बन गई है. हुरुन रिसर्च के मुताबिक एशिया के सबसे ज्यादा अरबपति मुंबई में रहते हैं.
विज्ञापन
हुरुन रिसर्च रिपोर्ट 2024 के मुताबिक पहली बार मुंबई एशिया की नई अरबपति राजधानी के रूप में उभरी है, जिसने चीन की राजधानी बीजिंग को पीछे छोड़ दिया है.
भारत की आर्थिक राजधानी में अब 92 अरबपति हैं, जो बीजिंग की 91 की संख्या को पार कर गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार भारत 271 अरबपतियों के साथ दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में तीसरे स्थान पर है. रिपोर्ट में कहा गया है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी दुनिया के 10 सबसे अमीर व्यक्ति हैं.
दुनिया में कितने अरबपति
रिपोर्ट में पाया गया कि हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2024 के अनुसार, आज दुनिया में 3,279 अरबपति हैं, जिनमें से 167 पिछले वर्ष में जोड़े गए थे. चीन में सबसे अधिक अरबपति (814) हैं. इसके बाद अमेरिका में 800 हैं.
हालांकि, पिछले साल की तुलना में जहां अमेरिका और भारत में क्रमशः 109 और 84 अरबपति जुड़े, वहीं चीन की संख्या में 155 की कमी आई है.
रिपोर्ट में कहा गया, "भारत के लिए यह साल बेहद मजबूत रहा, जिसमें लगभग 100 अरबपति शामिल हुए हैं. अर्थव्यवस्था में विश्वास रिकॉर्ड स्तर तक बढ़ गया. मुंबई एशिया की अरबपतियों की राजधानी (हुरुन सूची के इतिहास में पहली बार) और वैश्विक स्तर पर तीसरा शीर्ष शहर बनकर बीजिंग से आगे निकल गई है."
भारत की राजधानी नई दिल्ली भी पहली बार अरबपतियों के लिए शीर्ष 10 शहरों में शामिल हुई है.
क्यों बढ़ रहे हैं अरबपति?
इलॉन मस्क ने तीसरी बार अपने सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब बरकरार रखा. वहीं मुकेश अंबानी ने 'एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति' का खिताब बरकरार रखा. गौतम अडानी ने अपनी संपत्ति में 62 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ सूची में 15वां स्थान हासिल किया है.
रिपोर्ट कहती है कि भारत के उत्थान के पीछे प्रमुख कारकों में से एक इसका मजबूत आर्थिक प्रदर्शन है. निवेशकों के विश्वास से प्रेरित मजबूत शेयर बाजारों ने धन सृजन के लिए उपजाऊ जमीन तैयार की है जबकि चीन जो एक पारंपरिक आर्थिक महाशक्ति है, उसके अरबपतियों की आबादी में गिरावट देखी गई.
इलॉन मस्क अब नहीं रहे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति
फोर्ब्स के रियल टाइम अरबपतियों की लिस्ट के अनुसार, लक्जरी ब्रांड एलवीएमएच के अध्यक्ष बर्नार्ड अरनॉल्ट ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में इलॉन मस्क को पीछे छोड़ दिया. और कौन लोग हैं इस लिस्ट में, देखिए.
तस्वीर: Alain Jocard/AFP
बर्नार्ड अरनॉल्ट और परिवार
अरनॉल्ट परिवार की कुल संपत्ति करीब 212 अरब अमेरिकी डॉलर हो गई है. 1987 में शुरू हुई एलवीएमएच एक फ्रांसीसी लक्जरी फैशन ब्रांड है जो अपने अच्छी गुणवत्ता वाले चमड़े के सामान के लिए जाना जाता है. एलवीएमएच के पोर्टफोलियो में लुई वितां, टिफनी एंड कंपनी, क्रिश्चियन डायर, फेंडी, गिवेंची, मार्क जैकब्स समेत कई बड़े नाम शामिल हैं.
तस्वीर: Vianney Le Caer/Invision/AP/picture alliance
इलॉन मस्क
इलॉन मस्क लगभग 198 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे नंबर पर हैं. मस्क एक उद्यमी हैं जो ऑटोमोटिव और स्वच्छ ऊर्जा कंपनी, टेस्ला, और अंतरिक्ष परिवहन कंपनी स्पेसएक्स के लिए जाने जाते हैं. अक्टूबर 2022 में, वह ट्विटर (अब एक्स) के मालिक भी बन गए.
तस्वीर: Leon Neal/AP Photo/picture alliance
जेफ बेजोस
जेफ बेजोस लगभग 192 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. बेजोस दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन रिटेलर एमेजॉन के संस्थापक हैं और जुलाई 2021 तक इसके सीईओ थे. एंडी जेसी 2021 से कंपनी के सीईओ की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
तस्वीर: picture alliance/zz/Dennis Van Tine/STAR MAX/IPx
मार्क जकरबर्ग
मार्क जकरबर्ग तकरीबन 165 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. जकरबर्ग मेटा प्लेटफॉर्म के सह-संस्थापक और सीईओ हैं, जिसे पहले फेसबुक के नाम से जाना जाता था. स्टेटिस्टा की रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर 2023 तक, फेसबुक को सबसे अधिक मासिक रूप से सबसे अधिक सक्रिय यूजरों वाला प्लेटफॉर्म माना गया है.
तस्वीर: JOSH EDELSON/AFP/Getty Images
लैरी एलिसन
लैरी एलिसन लिस्ट में करीब 145 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ, 5वें स्थान पर है. एलिसन ओरेकल कारपोरेशन के सह-संस्थापक और पूर्व सीईओ हैं. यह एक कंप्यूटर तकनीक की कंपनीहै, जो मुख्य रूप से डेटाबेस सॉफ्टवेयर और क्लाउड इंजीनियरिंग से जुड़ा कारोबार करती है. 2012 में एलिसन ने हवाई के आइलैंड लनई का 97 फीसदी हिस्सा खरीद लिया था.
तस्वीर: Phillip Faraone/Getty Images
वॉरेन बफेट
वॉरेन बफेट,बर्कशायर हैथवे के सह-संस्थापक, अध्यक्ष और सीईओ है. लगभग 130 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ वो लिस्ट में छठे नंबर पर हैं. वह शेयर बाजार में अपने निवेश कौशल के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने 2010 में बिल गेट्स के साथ द गिविंग प्लेज की स्थापना की, जिसके तहत अमेरिकी अरबपति अपनी संपत्ति का कम से कम आधा हिस्सा दान करने की शपथ लेते हैं.
तस्वीर: picture alliance/zz/Dennis Van Tine/STAR MAX/IPx
बिल गेट्स
लगभग 124 अरब डॉलर की नेटवर्थ वाले बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन के सह-संस्थापक हैं. यह कंपनी विंडोज और ऑफिस जैसे सॉफ्टवेयर के लिए जानी जाती है. वह अपने बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के माध्यम से दुनिया भर में स्वास्थ्य, शिक्षा और गरीबी से लोगों को उबारने पर भी ध्यान देते हैं.
करीब 122 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ लैरी पेज, लिस्ट में 8वें नंबर पर आते है. वह गूगल के सह-संस्थापक हैं और उन्होंने 2001 तक इसके सीईओ के रूप में काम किया, बाद में गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट इंक. के सीईओ बने. 2019 में, पेज ने अल्फाबेट के सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया.
तस्वीर: Jeff Chiu/AP/dpa/picture alliance
स्टीव बाल्मर
लगभग 121 बिलियन डॉलर नेटवर्थ वाले, स्टीव बाल्मर माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन के पूर्व सीईओ बिल गेट्स के उत्तराधिकारी हैं. उन्होंने एक्सबॉक्स गेमिंग कंसोल के लॉन्च सहित कंपनी के उत्पाद पोर्टफोलियो के विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वह अमेरिकी बास्केटबॉल टीम लॉस एंजिल्स क्लिपर्स के मालिक भी हैं.
तस्वीर: Sean M. Haffey/Getty Images
सर्गेई ब्रिन
तकरीबन 121 बिलियन डॉलर के नेटवर्थ वाले सर्गेई ब्रिन इस लिस्ट में 10वें स्थान पर हैं. ब्रिन ने लैरी पेज के साथ गूगल की स्थापना की. ब्रिन और पेज के पास संयुक्त रूप से एक बोइंग 767-200 विमान और एक दासो/डोर्नियर अल्फा जेट है.
भारतीय कारोबारी मुकेश अंबानी (दाहिनी) और गौतम अडानी (बायीं) भी दुनिया के अमीरों की इस लिस्ट में 11वें और 16वें स्थान पर हैं. मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 111 अरब डॉलर और गौतम अडानी की 81 अरब डॉलर है.