म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के चेयरमैन वोल्फगांग इशिंगर का कहना है कि सोवियत संघ टूटने के बाद इस समय वैश्विक सुरक्षा सबसे ज्यादा अस्थिरता झेल रही है. उन्हें उम्मीद है सम्मेलन में परस्पर विरोधी पक्षों के बीच अच्छा संवाद होगा.
विज्ञापन
DW with Munich Conference chair
04:28
डिफेंस बजट: रूस से आगे भारत
रक्षा कार्यक्रमों का विश्लेषण करने वाले संस्थान आईएचएस जेन के मुताबिक 2016 में भारत रक्षा खर्च के मामले में रूस और सऊदी अरब को पछाड़कर नंबर 4 पर आ गया है. 2018 में सबसे ज्यादा रक्षा बजट किन देशों का होगा, एक अनुमान: