भारत में गांवों में इंटरनेट उपलब्ध कराने को तैयार इलॉन मस्क
२ नवम्बर २०२१
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति इलॉन मस्क की कंपनी स्टारलिंक ने भारत में पंजीकरण करवा लिया है. सोमवार को मस्क की सैटलाइट इंटरनेट उपलब्ध कराने वाली कंपनी स्टारलिंक ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
विज्ञापन
स्पेसएक्स के मालिक इलॉन मस्क भारत में इंटरनेट सेवाएं देने जा रहे हैं. इसके लिए उनकी कंपनी स्टारलिंक ने भारत में रजिस्ट्रेशन भी करवा लिया है. स्टारलिंक सैटेलाइट कम्युनिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड नाम की यह कंपनी भारत में इंटरनेट सेवाएं देने की योजना बना रही है.
भारत में स्थानीय कंपनी रजिस्टर करा लेने से स्टारलिंक को उन लाइसेंस के लिए अप्लाई करने में सुविधा होगी, जो ब्रॉडबैंड व अन्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार जारी करती है. भारत में स्टारलिंक के निदेशक संजय भार्गव ने लिंक्डइन के जरिए इसका ऐलान किया.
देखिए, 2021 के सबसे प्रभावशाली 100 लोग
2021 के 100 सबसे प्रभावशाली लोग
टाइम मैग्जीन की ओर से जारी 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भी नाम शामिल है. जानिए और कौन-कौन हैं सूची में.
तस्वीर: Money Sharma/AFP/Getty Images
नरेंद्र मोदी
टाइम के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं. टाइम ने लिखा एक स्वतंत्र देश के रूप में अपने 74 वर्षों में भारत के तीन प्रमुख नेता रहे हैं. प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने देश के लिए धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक रूप में खाका तैयार किया. इंदिरा गांधी ने युद्ध, नागरिक संघर्ष और इमरजेंसी में सरकार चलाई और नरेंद्र मोदी तीसरे हैं, जो देश की सत्ता पर काबिज हैं.
तस्वीर: Reuters/A. Abidi
ममता बनर्जी
टाइम के प्रभावशाली लोगों की सूची में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हैं. टाइम ने उन्हें "भारतीय राजनीति में उग्रता का चेहरा" बताया. इसी साल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी ने भारी जीत दर्ज की थी.
तस्वीर: Subrata Goswami/DW
अदार पूनावाला
टाइम मैग्जीन की सूची में सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला को भी जगह दी गई है. सीरम इंस्टीट्यूट भारत में बड़े पैमाने पर कोविड की वैक्सीन कोविशील्ड बना रही है.
तस्वीर: Serum Institute of India
मुल्ला अब्दुल गनी बरादर
तालिबान के सह-संस्थापक मुल्ला अब्दुल गनी बरादर को भी टाइम की लिस्ट में जगह मिली है. दोहा में तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख मुल्ला बरादर को तालिबान और अमेरिका के बीच दोहा शांति समझौते पर बातचीत करने का श्रेय दिया जाता है.
तस्वीर: SOCIAL MEDIA/REUTERS
6 श्रेणियों में बांटा
टाइम मैग्जीन ने इस बार सूची को छह श्रेणियों में बांटा है. इन श्रेणियों में नेता, कलाकार, पायनियर, आइकन, टाइटन और इनोवेटर्स शामिल हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/P. Buck
कवर पर प्रिंस हैरी और मार्कल
टाइम मैग्जीन के कवर पर प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मार्कल की तस्वीर है. ब्रिटिश महारानी एलिजाबेथ के पोते प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मार्कल ने इसी साल एक इंटरव्यू में ऐसी बातें कही जिनकी वजह से शाही परिवार सुर्खियों में आ गया था.
तस्वीर: John Stillwell/PA Wire/empics/picture alliance
कमला हैरिस
प्रभावशाली लोगों की सूची में भारतीय मूल की अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस का भी नाम है.
तस्वीर: Evelyn Hockstein/AP/picture alliance
बाइडेन, ट्रंप भी
विशेष रूप से डॉनल्ड ट्रंप और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन दोनों प्रभावशाली नेताओं की सूची में शामिल हैं. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी इस सूची में हैं.
अलेक्सी नवाल्नी
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सबसे बड़े आलोचक अलेक्सी नवाल्नी को भी टाइम ने सूची में शामिल किया है. 44 साल के नवाल्नी लंबे समय से पुतिन के आलोचक रहे हैं. नवाल्नी बीते एक दशक से अपने यूट्यूब चैनल के जरिए रूसी सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खोलने का दावा करते हैं.
तस्वीर: Maxim Shemetov/File Photo/REUTERS
टिम कुक और इलॉन मस्क
प्रभावशाली लोगों की सूची में एप्पल के सीईओ टिम कुक और इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने वाली और पर्यावरण-अनुकूल ऊर्जा पर काम करने वाली कंपनी टेस्ला के सीईओ ईलॉन मस्क का भी नाम है.
तस्वीर: Paul Hennessy/ZUMAPRESS/picture alliance
10 तस्वीरें1 | 10
भार्गव ने एक पोस्ट में लिखा, "हम अब लाइसेंस अप्लाई करना शुरू कर सकते हैं, बैंक खाते वगैरह खोल सकते हैं.” भार्गव ने अक्टूबर में ही इस कंपनी के साथ काम शुरू किया है.
लो अर्थ ऑरबिट सेवाएं
इलॉन मस्क ने सितंबर में ही जाहिर कर दिया था कि वह भारत में इंटरनेट सेवाएं शुरू करने जा रहे हैं. एक ट्वीट के जरिए 1 सितंबर को मस्क ने यह जानकारी देते हुए कहा था कि "रेग्युलटरी अप्रूवल प्रक्रिया” चल रही है.
दुनिया में ऐसी कंपनियों की संख्या बढ़ रही है जो छोटे उपग्रह धरती की कक्षा में निचले स्तर पर स्थापित कर रही हैं. स्टारलिंक उन्हीं कंपनियों में से एक है. ये कंपनियां लो-लेटेंसी इंटरनेट यानी ऐसी इंटरनेट सेवाएं दे रही हैं जिनमें डेटा की ऑनलाइन प्रोसेसिंग तेज होती है.
इन कंपनियों की सेवाओं के केंद्र दूर-दराज के ऐसे इलाके होते हैं जहां इंटरनेट सेवाओं का ढांचागत विकास नहीं पहुंच पाया है. स्टारलिंक भी भारत में गावों पर ध्यान केंद्रित करना चाहती है. भारत में उसका मुकाबला अमेजॉन की कुइपर और ब्रिटिश सरकार व भारत एंटरप्राइज की साझा कंपनी वनवेब से होगा.
स्टारलिंक ने रजिस्ट्रेशन के लिए जो दस्तावेज दाखिल किए हैं उनके मुताबिक कंपनी भारत में टेलीकम्युनिकेशन सर्विस में बिजनस करना चाहती है, जिसमें सैटेलाइट ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं, कॉन्टेंट स्टोरेज और स्ट्रीमिंग और मल्टीमीडिया कम्युनिकेशन जैसी सेवाएं शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी सैटेलाइट फोन, नेटवर्क इक्विपमेंट और वायरलेस और वायर्ड डिवाइस व डाटा ट्रांसमिशन के क्षेत्र में भी कम करेगी.
छोटे सेटेलाइटों ने बदल दी दुनिया
08:16
स्टारलिंक ने कहा है कि अपनी ब्रॉडबैन्ड सेवाओं के जरिए वह ग्रामीण विकास के उत्प्रेरक के तौर पर काम करने पर ध्यान केंद्रित करेगी. भार्गव ने लिंक्डइन पर एक प्रेजेंटेशन भी पोस्ट की है जिसमें विस्तार से कंपनी की नीतियों पर रणनीतियों के बारे में बताया गया है.
विज्ञापन
गांवों पर ध्यान
कंपनी कहती है कि जब उसे सेवाएं उपलब्ध कराने की इजाजत मिल जाएगी तो वह पहले चरण में दिल्ली और आसपास के सौ ग्रामीण स्कूलों में मुफ्त उपकरण उपलब्ध कराएगी. इसके बाद उसका ध्यान पूरे भारत के 12 ग्रामीण जिलों पर केंद्रित रहेगा.
प्रेजेंटेशन के मुताबिक स्टारलिंक का लक्ष्य है कि अगले साल दिसंबर तक देशभर में दो लाख स्टारलिंक उपकरण हों. इनमें से 80 प्रतिशत वह देश के ग्रामीण इलाकों में उपलब्ध कराना चाहती है. कंपनी को पांच हजार ऑर्डर तो मिल भी चुके हैं.
ईलॉन मस्क बने दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति
टेस्ला कंपनी के मालिक ईलॉन मस्क दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति बन गए हैं. कोरोना दौर में जहां कंपनियां घाटे से गुजर रही हैं, वहीं मस्क लगातार मुनाफा दर्ज करते रहे हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/J. Raoux
ईलॉन मस्क
1971 में दक्षिण अफ्रीका में जन्मे ईलॉन रीव मस्क तीन देशों के नागरिक हैं: दक्षिण अफ्रीका, कनाडा और अमेरिका. स्पेस एक्स और टेस्ला मोटर्स के मालिक मस्क के पास 188.5 अरब डॉलर की सपत्ति है. कहा जाता है कि वे हफ्ते में 80 घंटे काम करते हैं और दूसरों से भी यही उम्मीद करते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/J. Raoux
जेफ बेजोस
मस्क से पहले तक दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस थे. उनकी संपदा 185 अरब डॉलर की है. अमेजन कंपनी के निर्माता और सीईओ बेजोस ग्राहकों की संतुष्टि को सबसे अहम मानते हैं. वे अक्सर ग्राहकों के ईमेल का खुद ही जवाब देते हैं. अगर उन्हें लगता है कि किसी बात पर खास ध्यान दिए जाने की जरूरत है तो वे अमेजन के संबंधित विभाग को सिर्फ एक छोटी सी टिप्पणी ''?'' जोड़कर मेल बढ़ा देते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/C. Owen
बिल गेट्स
फोर्ब्स की इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं विलियम हेनरी बिल गेट्स. उनके पास 113.1 अरब डॉलर के करीब संपत्ति है. हर कोई जानता है कि उन्होंने दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की शुरूआत की थी. लेकिन क्या आपको यह भी मालूम है कि उनकी अपनी हर संतान को अपनी पूरी संपत्ति में से केवल एक करोड़ डॉलर ही देने की योजना है. उनका कहना है कि बच्चों को बेतहाशा पैसा देना उनके हित में नहीं है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/G. Ehrenzeller
बेर्नार्ड आरनॉल्ट
लुई वितौं कंपनी के मालिक बेर्नार्ड आरनॉल्ट दुनिया के सबसे रईस लोगों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं. जनवरी 2020 में वे पहले पायदान पर थे. जुलाई आते आते बिल गेट्स और जेफ बेजोस ने उन्हें पछाड़ दिया. लेकिन फैशन की दुनिया में उन्हें टक्कर देने वाला और कोई भी नहीं है. उनके पास कुल 112 अरब डॉलर की संपदा है.
तस्वीर: imago/PanoramiC
मार्क जकरबर्ग
इस सूचि में चौथे नंबर पर हैं मार्क जकरबर्ग. उनके पास 89 अरब डॉलर की संपत्ति है. अपनी संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा वे दान कर चुके हैं. अधिकतर उन्हें एक ग्रे रंग की टीशर्ट में ही पाया जाता है. जकरबर्ग का कहना है कि वे वही टीशर्ट बार बार नहीं पहनते, बल्कि उनके सब कपड़े एक से दिखते हैं.
तस्वीर: Imago Images/Xinhua
मुकेश अंबानी
75 अरब डॉलर की संपदा के साथ मुकेश अंबानी इस सूची में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं. अंबानी ने हाल ही में कहा था कि रिलायंस इंडस्ट्रीज इस वक्त अपने "सुनहरे काल" में हैं. रिलायंस के डिजिटल प्लेटफॉर्म जियो में गूगल ने हाल ही में भारी निवेश किया है.
तस्वीर: picture-alliance/abaca/I. Khan
वॉरेन बफेट
बफेट 11 साल की उम्र से ही स्टॉक मार्केट में दांव खेलते रहे हैं. आज उनके दाव लगाने से बाजार का रुख बदल जाता है. 89 साल के हो चले इस इंवेस्टिंग गुरू के पास तकरीबन 73 अरब डॉलर होने का अनुमान है. अपनी युवावस्था में बफेट ने अखबार बांटने, पुरानी गोल्फ की गेंद बेचने और कारों की सफाई करने जैसे कई काम किए हैं. हावर्ड बिजनेस स्कूल में प्रवेश के लिए भेजे उनके आवेदन पत्र को खारिज कर दिया गया था.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
लैरी एलिसन
ओरेकल के संस्थापक और पूर्व सीईओ लैरी एलिसन ने सीआईए के लिए डाटाबेस तैयार करने का काम भी किया है. इलिनोइस और शिकागो यूनिवर्सिटी में अपनी पढ़ाई अधूरी ही छोड़ने के बाद उन्होंने डाटाबेस उपलब्ध कराने वाली कंपनी ओरेकल की शुरूआत की. उनके पास अभी तकरीबन 72.5 अरब डॉलर की संपत्ति है. वे दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूचि में 7वें नंबर पर हैं.
तस्वीर: Getty Images/K. White
स्टीव बालमर
जनवरी 2000 से फरवरी 2014 तक माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ रहे स्टीव बालमर की कुल संपत्ति है 71.4 अरब डॉलर की. 1980 में बिल गेट्स ने बालमर को माइक्रोसॉफ्ट से जुड़ने का प्रस्ताव दिया. इसके लिए वे स्टैनफॉर्ड यूनिवर्सिटी की अपनी एमबीए डिग्री छोड़ कर आ गए. उनके नेतृत्व में कंपनी ने खूब मुनाफा कमाया.
तस्वीर: Reuters
लैरी पेज
गूगल के संस्थापक लैरी पेज के पास 67.8 अरब की संपत्ति है. अमीरों में इनका 10वां स्थान है. अपने सर्च इंजन गूगल की शुरूआत इन्होंने स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय में बतौर एक रिसर्च प्रोजेक्ट की थी. इसमें इन्होंने वेब पेजों और वेबसाइटों के बैकलिंक्स को दूसरे पेजों से जोड़ने का रास्ता तलाशा. यहीं से गूगल सर्च इंजन की शुरूआत हुई.
तस्वीर: picture alliance/dpa/A.Lohr-Jones
10 तस्वीरें1 | 10
स्टारलिंक फिलहाल ऑस्ट्रेलिया, चिली, ब्रिटेन और अमेरिका समेत 14 देशों में सेवाएं उपलब्ध करवा रही है. कंपनी एक किट उपलब्ध करवाती है जिसमें वाई-फाई राउटर, पावर सप्लाई, केबल और एक माउंटिंग ट्राइपॉड दिया जाता है. राउटर सीधा सैटेलाइट से कनेक्ट होता है. लेकिन इंटरनेट सेवाओं की क्वॉलिटी इस बात पर निर्भर करती है कि आसमान साफ है या नहीं. सेटअप आदि एक मोबाइ ऐप के जरिए होता है.