1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
राजनीतिजापान

पेलोसी: ताइवान को अलग-थलग करने की इजाजत नहीं देगा अमेरिका

५ अगस्त २०२२

नैंसी पेलोसी अपने एशियाई दौरे के अंतिम चरण में टोक्यो पहुंचीं. ताइवान की अपनी विवादास्पद यात्रा के बाद, पेलोसी ने कहा कि अमेरिका इस क्षेत्र में "यथास्थिति में कोई बदलाव" नहीं चाहता है.

जापानी प्रधानमंत्री के साथ स्पीकर नैंसी पेलोसी
जापानी प्रधानमंत्री के साथ स्पीकर नैंसी पेलोसीतस्वीर: The Yomiuri Shimbun/AP/picture alliance

पेलोसी ने शुक्रवार को अपने एशिया दौरे के अंतिम चरण में जापान की राजधानी टोक्यो पहुंचने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि अमेरिका चीन को इजाजत नहीं देगा कि वह ताइवान को अलग-थलग करे. पेलोसी ताइवान की एक विवादास्पद यात्रा के बाद टोक्यो पहुंची, जिससे बीजिंग नाराज हो गया है.

पेलोसी ने कहा, "वे ताइवान को किसी स्थान पर जाने या अन्य स्थानों पर जाने से रोकने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन वे हमें वहां जाने से रोकने की कोशिश करके ताइवान को अलग-थलग नहीं कर सकते."

यूएस हाउस स्पीकर ने कहा, "हमने उच्च स्तरीय दौरे किए हैं, हमारे सीनेटर वहां गए हैं, यात्राएं जारी हैं और हम उन्हें ताइवान को अलग-थलग करने की अनुमति नहीं देंगे."

पेलोसी ने कहा कि सिंगापुर, मलेशिया, ताइवान, दक्षिण कोरिया और जापान की उनकी यात्रा से "किसी भी तरह से यथास्थिति को बदलने का इरादा नहीं है."

उन आरोपों के जवाब में कि उनकी यात्रा से मालूम चलता है कि अमेरिका ताइवान की स्वतंत्रता का समर्थन करता है, तो पेलोसी ने कहा, "हम शुरू से ही कह रहे हैं कि मौजूदा स्थिति में हमारा एशिया या ताइवान में जो प्रतिनिधित्व है, यह किसी भी बदलाव के लिए नहीं है."

उन्होंने कहा, "यह ताइवान संबंध अधिनियम, अमेरिकी चीन नीति का हिस्सा है. यह उन सभी कानूनों और संधियों के तहत है जिन पर हमारा संबंध आधारित है. यह यात्रा ताइवान स्ट्रेट में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए है."

वियतनाम के पास चीन की गोलाबारी से रुकीं उड़ानें, जापान भी चिंतित

पेलोसी ने जापानी प्रधानमंत्री से मुलाकात की

जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा कि चीन की कार्रवाइयों का हमारे क्षेत्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की शांति और स्थिरता पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है. फुमियो किशिदा ने ताइवान के आसपास सैन्य अभ्यास के दौरान चीन द्वारा मिसाइलों के परीक्षण की निंदा की, उन्हें कहा "यह एक गंभीर मुद्दा है जो राष्ट्रीय सुरक्षा और नागरिकों की सुरक्षा को प्रभावित करता है" नैंसी पेलोसी से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''इस बार चीन की हरकतों का हमारे क्षेत्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की शांति और स्थिरता पर गंभीर असर पड़ रहा है.''

चीन के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि नैंसी पेलोसी की यात्रा ने ताइवान स्ट्रेट की स्थिरता को नुकसान पहुंचाया है.

एए/सीके (एपी, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें