1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
राजनीतिऑस्ट्रेलिया

नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया में उठाया खालिस्तान का मुद्दा

विवेक कुमार, सिडनी से
२४ मई २०२३

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के सामने खालिस्तानी अलगाववादियों की सक्रियता और मंदिरों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया.

एंथनी अल्बानीजीऔर नरेंद्र मोदी, सिडनी में
एंथनी अल्बानीजीऔर नरेंद्र मोदी, सिडनी मेंतस्वीर: David Gray/AFP/Getty Images

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आये भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया सरकार ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि अलगाववादी तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पिछले कुछ समय से ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तान समर्थक संगठनों की गतिविधियां बढ़ी हैं, जिनका जिक्र मोदी ने प्रधानमंत्री अल्बानीजी के साथ हुई बैठक में किया.

बैठक के बाद उन्होंने कहा कि अल्बानीजी ने उन्हें हिंदू मंदिरों की सुरक्षा का यकीन भी दिलाया है. मोदी ने बुधवार सुबह ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से मुलाकात की. इस दौरान दोनों देशों के बीच छात्रों की आवाजाही, कुशल कामगारों को वीजा, ग्रीन हाईड्रोजन तकनीकी में सहयोग और एक-दूसरे की शैक्षणिक डिग्रियों को मान्यता देने संबंधी समझौतों पर दस्तखत भी हुए.

पहली बार ऑस्ट्रेलिया में किसी काउंसिल का मेयर बना भारतीय मूल का व्यक्ति

अल्बानीजी ने कहा कि माइग्रेशन को लेकर हुआ समझौता "छात्रों, कुशल पेशेवरों और शोधकर्ताओं की आवाजाही को सुगम करेगा और मानव तस्करी को रोकने में सहायक होगा." दोनों देश एक ग्रीन हाईड्रोजन टास्क फोर्स बनाने पर भी सहमत हुए हैं.

नरेंद्र मोदी ने कहा, "क्रिकेट की भाषा में, ऑस्ट्रेलिया और भारत के संबंध टी-20 के दौर में पहुंच चुके हैं.”

मंदिरों का मुद्दा

बुधवार की मुलाकात के बाद जारी एक बयान में नरेंद्र मोदी ने कहा, "प्रधानमंत्री अल्बानीजी और मैंने पहले भी ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों और अलगाववादी तत्वों की गतिविधियों पर चर्चा की है. आज हमने दोबारा इस बारे में बात की. हम ऐसे किन्हीं तत्वों को स्वीकार नहीं करेंगे जो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मजबूत रिश्तों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इस बारे में कार्रवाई करने के लिए मैं प्रधानमंत्री का धन्यवाद करता हूं. उन्होंने एक बार फिर मुझे भरोसा दिलाया कि वह भविष्य में ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे.”

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय प्रधानमंत्रीतस्वीर: David Gray/AFP/Getty Images

हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि नरेंद्र मोदी अब तक की गई किस तरह की कार्रवाई की बात कर रहे थे क्योंकि जनवरी से अब तक ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न, ब्रिसबेन और सिडनी में कई हिंदू मंदिरों पर भारत विरोधी नारे लिखे जाने की घटनाएं हुई हैं लेकिन किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है. इस महीने सिडनी में होने वाले कथित खालिस्तान रेफरेंडम को पुलिस ने सुरक्षा कारणों से इजाजत नहीं दी थी.

ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा अस्थायी वीजा धारक भारत के

ब्लैकटाउन काउंसिल, जहां यह रेफरेंडम होना था, अपनी कार्रवाई के लिए कई सिख संगठनों की आलोचना का शिकार हुई है. लेकिन उसका कहना है कि यह कोई राजनीतिक फैसला नहीं था बल्कि पुलिस द्वारा इस कार्यक्रम को सुरक्षा के लिए खतरा माना गया. काउंसिल का कहना है कि उसकी कार्रवाई को खालिस्तान की बहस में समर्थन या विरोध में नहीं देखा जाना चाहिए.

नरेंद्र मोदी का स्वागत

इससे पहले मंगलवार को नरेंद्र मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित किया. सिडनी के ओलंपिक पार्क में एक स्टेडियम में उन्हें सुनने के लिए करीब 12 हजार भारतीय मूल के लोग जमा हुए. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीजी के अलावा, विदेश मंत्री पेनी वॉन्ग और व्यापार व पर्यटन मंत्री साइमन बर्मिंगम भी मौजूद थे.

नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए अल्बानीजी ने कहा, "मैंने अपने दोस्त प्रधानमंत्रीजी से कहा कि पिछली बार यहां मैंने मंच पर ब्रूस स्प्रिंगस्टीन को देखा था और उन्हें भी ऐसा स्वागत नहीं मिला था, जैसा प्रधानमंत्री मोदी को मिला है. प्रधानमंत्री मोदी तो बॉस हैं.”

भारत की झुग्गी-बस्तियों से ऑस्ट्रेलिया पहुंचते होनहार छात्र

उन्होंने एक नया भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंध केंद्र स्थापित करने का भी ऐलान किया, जिसे सिडनी के पश्चिमी में उस पैरामाटा इलाके में स्थापित किया जाएगा, जहां भारतीय मूल के लोगों की बड़ी आबादी रहती है.

इस मौके पर नरेंद्र मोदी ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लगातार मजबूत होते संबंधों का जिक्र किया और ब्रिसबेन में एक नया उच्चायोग खोलने का ऐलान किया. उन्होंने कहा, "भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मजबूत होते संबंधों से हर उस व्यक्ति को फायदा होगा जिसका भारत माता में यकीन है. आपके अंदर प्रतिभा है. आपके पास हुनर की ताकत है और साथ ही आपके पास आपके संस्कार हैं.”

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें