1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूपी में वोटिंग से ठीक पहले मोदी का इंटरव्यू

विवेक कुमार
१० फ़रवरी २०२२

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान की पूर्व संध्या पर दिए एक इंटरव्यू में भरोसा जताया कि राज्य की जनता फिर उन्हें स्वीकार करेगी.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीतस्वीर: Adnan Abidi/REUTERS

मोदी ने कहा,'' बीजेपी गठबंधन ने यूपी में 2014 में जीता और फिर 2017 और 2019 में भी उसे जीत मिली. यूपी ने उस पुरानी थ्योरी को खारिज कर दिया जो कहती है कि यहां एक बार जीतने वाला अपनी सफलता की कहानी दूसरी बार नहीं दोहराता. मुझे उम्मीद है कि यूपी की जनता हमारा काम देख कर 2022 में भी हमें गले लगाएगी.”

हिंदू-मुस्लिम बनाम किसानः यूपी के पहले चरण में कौन सा मुद्दा चलेगा

एक घंटा दस मिनट चले इस इंटरव्यू में प्रधानमंत्री ने दोहराया कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ, सबका विकास में विश्वास करती है. उन्होंने कहा कि हम जोड़ने में विश्वास करते हैं, तोड़ने में नहीं. मोदी ने वंशवादी राजनीति और केंद्र-राज्य संबंधों पर भी बात की.

यूपी में समाजवादी पार्टी के नेतृत्व वाले विपक्षी दलों के गठबंधन को उन्होंने ‘दो लड़कों का खेल' बताते हुए खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, ''दो लड़कों का यह खेल हम पहले भी देख चुके हैं. उनका अहंकार इतना बढ़ गया था कि उन्होंने ''गुजरात के दो गधे'' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था. लेकिन यूपी ने उन्हें सबक सिखा दिया. दूसरी बार इन दो लड़कों के साथ ''बुआ जी'' भी मिल गईं. फिर भी वे नाकाम रहे.''

विपक्ष पर तीखी टिप्पणियां

कांग्रेस पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा, "'कांग्रेस की कार्यशैली और विचारधारा के आधार संप्रदायवाद, जातिवाद, भाषावाद, प्रांतवाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार हैं. अगर यही इस देश की मुख्य धारा में रहेगा तो देश का कितना बड़ा नुकसान होगा. देश की आज जो हालत है उसमें सबसे जिम्मेदार कोई मुख्य धारा है तो वह कांग्रेस है. इस देश को जितने प्रधानमंत्री मिले उनमें अटल जी और मुझे छोड़कर सारे प्रधानमंत्री कांग्रेस स्कूल के ही थे.'”

पंजाब चुनाव पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी राज्य में सबसे विश्वसनीय पार्टी बनकर उभरी है. मोदी ने कहा, "'आज भाजपा पंजाब में सबसे विश्वसनीय पार्टी बनकर उभरी है. समाज जीवन के बहुत से वरिष्ठ लोग, राजनीति के बहुत बड़े महारथी भी अपने पुराने दल छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. हमने छोटे किसानों के लिए जो काम किया है, उसकी पंजाब में जबरदस्त पहुंच है.”

नरेंद्र मोदी ने किसानों से जुड़े कानून वापस लेने के मुद्दे पर ज्यादा कुछ बोलने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है. उन्होंने कहा, "मैं किसानों का दिल जीतने के लिए आया हूं. और मैंने ऐसा भी किया है. मैं छोटे किसानों की पीड़ा को समझता हूं. मैंने कहा था कृषि कानून किसानों के लाभ के लिए लागू किए गए थे लेकिन राष्ट्रीय हित में उसे वापस लिया गया. बहरहाल यह मामला सुप्रीम कोर्ट के पास है. लिहाजा मैं इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा. हमें इस पर थोड़ा इंतजार करना होगा.”

इंटरव्यू ‘मास्टरस्ट्रोक'

नरेंद्र मोदी ने इंटरव्यू देने के लिए एक बार फिर समाचार एजेंसी एएनआई की संपादक स्मिता प्रकाश को चुना, जो ट्विटर पर अक्सर उनके और उनकी पार्टी के समर्थन में लिखती हैं. इस कारण कई विशेषज्ञों और पत्रकारों ने इस इंटरव्यू की मौलिकता और विश्वसनीयता पर सवाल भी उठाए हैं.

चुनाव से पहले नौकरशाही के राजनीतिकरण के संकेत

एशियन एज अखबार के पत्रकार संजय कॉ ने ट्विटर पर इस इंटरव्यू को मास्टरस्ट्रोक बताते हुए लिखा, "एएनआई की स्मिता प्रकाश को यह इंटरव्यू देकर मोदी ने जी ने बिना एक भी पैसा खर्चे हरेक टीवी चैनल पर प्राइम टाइम हथिया लिया, वो भी उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के महत्वपूर्ण पहले चरण से ठीक एक दिन पहले.”

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शेष नाराण ओझा ने कहा, "मेरे ख्याल से स्मिता प्रकाश को बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल के लिए ऑस्कर का नामांकन मिलना चाहिए क्योंकि उन्होंने शानदार ढंग से स्क्रिप्ट को निभाया.”

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें