रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की है. रूस के हमले में पहले दिन यूक्रेन में 137 लोगों की जान गई.
विज्ञापन
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की. भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि पुतिन ने मोदी को ताजा हालात की जानकारी दी. मोदी ने पुतिन से बातचीत के जरिए मसले हल करने को कहा.
बयान में कहा गया, "प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) ने पुरानी अवधारणा को दोहराया कि नाटो और रूस के बीच मतभेद ईमानदार और नेकनीयत बातचीत से ही सुलझाए जा सकते हैं." मोदी ने पुतिन से फौरन हिंसा रोकने का आग्रह किया और सभी पक्षों से बातचीत और कूटनीति के रास्ते पर लौटने के लिए ठोस प्रयास करने की अपील की.
यूक्रेन में फंसे भारतीयों की चिंता
भारतीय प्रधानमंत्री ने रूस के राष्ट्रपति के सामने यूक्रेन में फंसे भारतीयों के प्रति चिंता भी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि अपने नागरिकों की सुरक्षित स्वदेश वापसी भारत की सर्वोच्च प्राथमिकता है. भारतीय अधिकारियों के मुताबिक यूक्रेन में कम से कम 15,000 छात्र फंसे हुए हैं.
ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे हैं जिनमें भारतीय छात्रों को दूतावास के अधिकारियों से सुरक्षित जगह उपलब्ध करवाने की गुहार लगाते देखा जा सकता है. एक वीडियो में कुछ छात्र कीव रेलवे स्टेशन पर खड़े हैं और कह रहे हैं कि दूतावास में कोई उनकी बात नहीं सुन रहा है. एक अन्य वीडियो में दर्जनों लोग दूतावास के बाहर अधिकारियों से बहस कर रहे हैं जबकि अधिकारी उन्हें किसी होटल आदि में जाने को कह रहे हैं.
भारतीय दूतावास ने गुरुवार रात को भारतीयों के लिए तीसरी अडवाइजरी जारी की है, जिसमें उनसे अपने घरों में रहने को कहा गया है. भारतीय दूतावास ने कहा है, "जो लोग कहीं फंसे हैं और उनके पास रहने का स्थान नहीं है, मिशन उन्हें जगह उपलब्ध करवाने के लिए सरकार के संपर्क में है. हम जानते हैं कि कुछ जगहों पर चेतावनी या बम हमले के सायरन सुने जा रहे हैं. अगर आप ऐसी किसी स्थिति में हैं तो गूगल मैप पर दिखाए गए बम शेल्टरों में शरण लें, जो भूमिगत मेट्रो स्टेशनों में बनाए गए हैं."
रूसी आक्रमण से यूक्रेन का हुआ ये हाल
कई हफ्तों से जारी कूटनीतिक कोशिशों को बेकार साबित करते हुए रूस ने यूक्रेन पर हमला बोल ही दिया. यूक्रेन में इसका क्या असर हुआ है, देखिए इन तस्वीरों में.
तस्वीर: Kunihiko Miura/AP Photo/picture alliance
धुएं के बादल से चिंता में पड़े लोग
यूक्रेन के चुगुयेव सैन्य हवाईअड्डे से उठता धुआं देख कर इलाके के आसपास बसे लोग चिंता में डूबे. 24 फरवरी को रूसी राष्ट्रपति ने यूक्रेन में हमले शुरु किए. कई हिस्सों से धमाके सुनाई दिए और धुआं उठता दिखा.
तस्वीर: Aris Messinis/AFP/Getty Images
सैन्य हवाई अड्डों को बनाया निशाना
यूक्रेन का यह सैन्य हवाईअड्डा खारकीव में है, जहां से उठा काला धुआं कई किलोमीटर दूर तक देखा जा सकता था. रूस के विदेश मंत्री ने बड़े स्तर पर हमलों की चेतावनी दी थी.
तस्वीर: Aris Messinis/AFP/Getty Images
चुहुजीव पर एयर स्ट्राइक
यूक्रेनी दमकलकर्मी यहां चुहुजीव इलाके में आग बुझाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. रूस के हवाई हमले के कारण ऐसी कई रिहायशी इमारतों में आग लग गई.
तस्वीर: Wolfgang Schwan/AA/picture alliance
रिहायशी इमारतों में फंसे लोग
एयर स्ट्राइक का शिकार बनी कई इमारतों से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश करते यूक्रेनी बचावकर्मी. चुहजीव के कई घर और अपार्टमेंट बने निशाना.
तस्वीर: Wolfgang Schwan/AA/picture alliance
कीव में गूंजे सायरन
हवाई छापे के पहले कीव की फिजा में सायरनों की गूंज सुन कर आम शहरियों का जीवन जैसे थम गया. मेट्रो स्टेशन में शरण लेने वाली लड़कियां अपने फोन से प्रियजनों को संपर्क करती हुईं.
तस्वीर: AFP via Getty Images
पैसे निकलने की होड़
यूक्रेन के कई शहरों में बैंकों के सामने कैश निकालने की होड़ मची दिखी. तस्वीर पश्चिमी यूक्रेन के लवीव शहर की है जहां लोग एटीएम के बाहर लंबी लंबी कतारों में घंटों खड़े दिखे.
तस्वीर: Kunihiko Miura/AP/picture alliance
शहर छोड़ कर भागते
बड़ी संख्या में लोग कीव शहर से बाहर निकलते दिखाई दिए. हवाई हमले के बाद सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें दिखीं जो कि शहर से बाहर जाने के रास्ते पर बढ़ रही थीं.
तस्वीर: Chris McGrath/Getty Images
सड़कों का हाल देख खेतों से भागे
खारकीव शहर में तो ऐसा हाल हुआ कि लोग अपनी गाड़ी लेकर ऐसे रास्तों से निकलने लगे, जहां सड़कें हैं ही नहीं. खेतों से होकर गुजरते यूक्रेनी हमले की जगह से दूर जाने की कोशिश में.
तस्वीर: ANTONIO BRONIC/REUTERS
दवा की दुकान पर घायल करने वाला सामान
खारकोव और लुहांस्क के सीमावर्ती इलाके पर स्थित बेलगोरोद की एक दवा की दुकान के सामने ही यह बम का गोला पाया गया. बेलगोरोद में बच्चों के स्कूल बंद करने पड़े.
तस्वीर: Anton Vergun/TASS/dpa/picture alliance
क्रीमिया का हाल
क्रीमिया में सड़कों पर गश्त करती सैन्य गाड़ियां. आर्मिआंस्क शहर में सेना की भारी गहमागहमी रही. 2014 में रूस ने यूक्रेन से क्रीमिया को छीन लिया था और तबसे वहां भारी सैन्य मौजूदगी रहती है.
तस्वीर: REUTERS
कीव में शेलिंग के बाद
पुलिस अधिकारी कीव में रूसी हमले के असर का मुआयना करते हुए. 24 फरवरी की अलसुबह ही रूस की ओर से कीव, खारकीव और ओडेसा इलाकों में हवाई हमले हुए. तस्वीर में मिसाइल का बचा हुआ हिस्सा दिख रहा है.
तस्वीर: Valentyn Ogirenko/REUTERS
यूरोपीय महाद्वीप के सबसे बड़े देश का हाल
यूक्रेन पहले विश्व युद्ध के बाद कुछ समय तक एक स्वतंत्र देश रहा. फिर सोवियत संघ में शामिल कर लिया गया. 1991 में यूक्रेन ने आधिकारिक रूप से खुद को स्वतंत्र घोषित किया जिसे रूस ने भी कई अंतरराष्ट्रीय समझौतों में मान्यता दी.
तस्वीर: Efrem Lukatsky/AP Photo/picture alliance
पश्चिम की ओर झुकाव से नाराज रूस
पूर्वी यूक्रेन में, रूस-समर्थक अलगाववादी डोनेस्क और लुहांस्क इलाकों के उन हिस्सों में लड़ते आए हैं, जिन्हें वे "गणराज्य" कहते हैं. यूक्रेन पर हमला बोलने से पहले रूस ने इनको "स्वतंत्र गणराज्य" के रूप में मान्यता देने की घोषणा की.
तस्वीर: Kunihiko Miura/AP Photo/picture alliance
13 तस्वीरें1 | 13
भारतीय अधिकारियों ने यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय से भी मदद का आग्रह किया है. दूतावास द्वारा ट्विटर पर साझा एक पत्र में यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय से कहा गया है, "अगर फंसे हुए 15,000 छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके, तो भारतीय दूतावास आभारी रहेगा. साथ ही, इन लोगों के लिए खाने-पीने आदि की व्यवस्था भी की जरूरत है."
भारत के विदेश मंत्री ने यूक्रेन के पड़ोसी देश स्लोवाकिया के विदेश मंत्री इवान कोरचोक से आग्रह किया है कि फंसे हुए भारतीयों को निकालने में मदद करें. अन्य पड़ोसी देशों जैसे हंगरी में स्थित भारतीय दूतावास सड़क मार्ग से यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के प्रयास कर रहे हैं.
विज्ञापन
यूक्रेन में पहले दिन तबाही
यूक्रेन में गुरुवार सुबह रूस ने बमबारी शुरू की थी. वहां के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बताया कि पहले दिन हमलों में सैनिकों और आम नागरिकों को मिलाकर 137 लोगों की जान गई है. उन्होंने कहा कि वह खुद "दुश्मनों का पहला निशाना हैं."
रूस-यूक्रेन युद्ध में कौन सा देश किसके साथ है
रूस कई फ्रंट से यूक्रेन पर हमला कर रहा है. हवाई बमबारियों के अलावा यूक्रेन पर क्रूज और बलिस्टिक मिसाइल भी दागे जाने की खबर है. पुतिन ने यूक्रेन की सेना से समर्पण करने को कहा है.
तस्वीर: Anatolii Stepanov/AFP
अमेरिका
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि दुनिया की प्रार्थना यूक्रेनी जनता के साथ है. उन्होंने रूस को चेताया, "राष्ट्रपति पुतिन ने जानबूझकर युद्ध शुरू किया है. इसके चलते होने वाली मौतों और बर्बादी का जिम्मेदार केवल रूस होगा. अमेरिका और साथी देश संगठित होकर मजबूती से इसका जवाब देंगे. पूरी दुनिया रूस को जिम्मेदार मानेगी."
तस्वीर: Alex Brandon/AP Photo/picture alliance
जर्मनी
चांसलर ओलाफ शॉल्त्स ने कहा, "24 फरवरी की यह तारीख यूक्रेन के लिए भीषण और यूरोप के लिए मायूस करने वाली है. हम रूस पर सख्त प्रतिबंध लगाएंगे, ताकि रूसी नेतृत्व के आगे साफ हो जाए कि उन्हें इस हमले की बड़ी कीमत चुकानी होगी. पुतिन ने यह युद्ध शुरू करके गंभीर चूक की है. जर्मनी नाटो की प्रतिबद्धताओं के साथ खड़ा है."
तस्वीर: Michael Kappeler/Pool via REUTERS
ब्रिटेन
प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा, "यूक्रेन में हो रही भीषण घटनाओं से मैं स्तब्ध हूं. आगे क्या करना है, इसपर मैंने राष्ट्रपति जेलेन्स्की से बात की है. बिना किसी उकसावे के यूक्रेन पर हमला करके राष्ट्रपति पुतिन ने खूनखराबे और बर्बादी का रास्ता चुना है. ब्रिटेन और हमारे सहयोगी डटकर इसका जवाब देंगे."
तस्वीर: Matt Dunham/AP Photo/picture alliance
फ्रांस
राष्ट्रपति इमानुएल माक्रों ने यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद एक आपातकालीन बैठक बुलाई. इस मुद्दे पर राष्ट्र के नाम उनका एक संदेश टीवी पर भी प्रसारित हुआ. इसमें माक्रों ने कहा, "फ्रांस, यूक्रेन के साथ खड़ा रहेगा." फ्रेंच विदेश मंत्री जॉं ईव लु द्रियॉं ने भी कहा कि फ्रांस, हर तरह से यूक्रेन को समर्थन देगा.
तस्वीर: John Thys/AP/picture alliance
चीन
चीन ने यूक्रेन पर किए गए रूसी हमले को 'आक्रमण' कहे जाने का विरोध किया है. विदेश मंत्री वांग यी ने रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव को फोन भी किया. इसमें उन्होंने कहा कि चीन समझता है कि यूक्रेन मामले का अपना एक जटिल इतिहास है. उन्होंने लावरोव से यह भी कहा कि चीन सुरक्षा से जुड़ी रूस की जायज चिंताओं को भी समझता है.
तस्वीर: Keith Tsuji/ZUMA/picture alliance
कनाडा
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने रूसी हमले की निंदा की. उन्होंने कहा कि रूस को इस आक्रामकता की सजा मिलेगी. ट्रूडो बोले, "बिना किसी उकसावे के किया गया यह हमला यूक्रेन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन है. हम रूस से अपील करते हैं कि वह अपनी सेना और प्रॉक्सी फोर्स को यूक्रेन से निकाल ले."
तस्वीर: Adrian Wyld/empics/picture alliance
तुर्की
राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोआन ने हमले की निंदा की. टीवी पर प्रसारित अपने भाषण में एर्दोआन ने कहा, "हम यूक्रेन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का समर्थन करना जारी रखेंगे." एर्दोआन ने यह भी कहा कि रूस और यूक्रेन, दोनों से तुर्की के करीबी संबंध हैं. ऐसे में दोनों देशों के बीच संघर्ष देखकर उन्हें बहुत निराशा हो रही है.
तस्वीर: Irina Yakovleva/ITAR-TASS/imago images
भारत
इस मामले पर अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान नहीं आया है. मगर यूएन में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने यूएनएससी में भारत का रुख स्पष्ट किया. उन्होंने मौजूदा घटनाक्रम पर दुख जताते हुए तनाव को तत्काल घटाने की अपील की. यह भी कहा कि सभी संबंधित पक्षों की जायज सुरक्षा चिंताओं पर ध्यान दिया जाना चाहिए.
तस्वीर: Amit Dave/REUTERS
दक्षिण कोरिया
राष्ट्रपति मून जे-इन ने कहा कि उनका देश रूस पर लगाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय आर्थिक प्रतिबंधों का साथ देगा. राष्ट्रपति आवास ने एक बयान जारी कर कहा, "यूक्रेन की आजादी, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता बरकरार रहनी चाहिए. ताकत का इस्तेमाल करके निर्दोषों को नुकसान पहुंचाने का किसी हाल में समर्थन नहीं किया जा सकता है."
तस्वीर: Yonhap/REUTERS
ईरान
विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दोल्लाहियां ने एक ट्वीट में लिखा कि ईरान समस्या सुलझाने के लिए युद्ध का सहारा लेने में यकीन नहीं करता है. ईरान ने नाटो के उकसावे को यूक्रेन संकट की जड़ बताते हुए राजनैतिक और कूटनीतिक समाधान की अपील की.
तस्वीर: Michael Gruber/AP Photo/picture alliance
इटली
इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रागी ने कहा कि सारे सहयोगी एकजुट हैं. यूक्रेन की संप्रभुता, यूरोपीय सुरक्षा, अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था और साझा मूल्य बनाए रखने के लिए जो भी करना पड़े, वे साथ मिलकर करेंगे. पीएम द्रागी ने यह भी कहा कि समय आ गया है कि यूरोपीय संघ रूस पर बेहद सख्त प्रतिबंध लगाए.
तस्वीर: ALBERTO PIZZOLI/AFP
हंगरी
प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान ने कहा कि यूरोपीय संघ और नाटो के अपने साथियों के साथ मिलकर हंगरी भी रूस के हमले की निंदा करता है. उन्होंने यह भी कहा कि हंगरी के लिए अपने लोगों की सुरक्षा सबसे जरूरी है. इसीलिए इस सैन्य संघर्ष से बाहर रहते हुए वह यूक्रेन को मानवीय सहायता देने के लिए तैयार है.
तस्वीर: Tamas Kovacs/MTI via AP/picture alliance
ग्रीस
यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद ग्रीस ने अपनी सेना और एनर्जी स्टाफ की आपातकालीन बैठक बुलाई. इसमें प्रधानमंत्री किरयेकोस मित्सोताइकिस ने रूसी हमले की निंदा की. राष्ट्रपति कैटरीना सैकलारापुलू ने भी कहा कि एक आजाद देश पर किए गए रूसी हमले की वह कड़ी निंदा करती हैं.
तस्वीर: Ludovic Marin/AFP/AP/picture alliance
इस्राएल
इस्राएल ने रूसी हमले को अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था का उल्लंघन बताया. विदेश मंत्री याइर लैपिड ने रूस की निंदा करते हुए यह भी कहा कि इस्राएल के रूस और यूक्रेन, दोनों के साथ अच्छे रिश्ते हैं. उन्होंने दोनों देशों में रहने वाले यहूदियों की भी बात की. कहा कि उनकी सुरक्षा इस्राएल के लिए अहम है.
तस्वीर: Jalal Morchidi/AA/picture alliance
14 तस्वीरें1 | 14
यूक्रेन के मीडिया को वीडियो के जरिए दिए संदेश में जेलेंस्की ने कहा कि उनका परिवार भी निशाने पर है. उन्होंने बताया कि वह सरकारी क्वॉर्टर में रह रहे हैं और उनका परिवार भी कीव में ही है.
संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक कम से कम एक लाख लोग राजधानी कीव छोड़कर जा चुके हैं, जबकि बड़ी संख्या में और लोग भी पलायन की कोशिश कर रहे हैं. ऐसी खबरें हैं कि रूस ने चेरनोबिल परिसर को अपने कब्जे में ले लिया है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि हमले के अलावा अपने देश की रक्षा के लिए उनके पास कोई और रास्ता नहीं था. हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चेतावनी दी है कि यह कदम रूस को महंगा पड़ेगा.