जेम्स वेब दूरबीन पर तनी टेनिस कोर्ट के आकार की छतरी
५ जनवरी २०२२
नासा ने अपनी नई जेम्स वेब दूरबीन पर टेनिस के आकार की एक छतरी को लगाने के सबसे मुश्किल काम को पूरा कर लिया है. यह छतरी इतनी बड़ी है कि इसे दूरबीन की लॉन्च के समय दोहरा करना पड़ा था.
विज्ञापन
सात टन की यह दूरबीन ही इतनी बड़ी है कि लॉन्च के लिए इसकी सनशील्ड और सोने की परत वाले मुख्य आईने को दोहरा करना पड़ा. सनशील्ड तो खास कर विशालकाय है. इसे गर्मी को महसूस करने वाले दूरबीन के सारे इंफ्रारेड उपकरणों को हमेशा शून्य डिग्री से नीचे छाया में रखने के लिए लगाया गया है और इसका आकार 70 फुट गुना 46 फुट है.
मोटर से चलने वाली तारों के इस्तेमाल से इसका अत्यंत पतली परतों को कसने में डेढ़ दिनों का समय लगा, जो अपेक्षित समय का आधा है. इसकी पांचवी और आखिरी परत के कस जाने के बाद ग्राउंड कंट्रोलरों ने खुशी मनाई और आपस में मुट्ठियां टकराईं.
मीठी सफलता
प्रोजेक्ट मैनेजर बिल ओक्स ने बॉल्टिमोर में कंट्रोल टीम को बताया, "यह वाकई एक बड़ा क्षण है. अभी भी काफी काम बाकी है जो हमें करना है लेकिन इस सनशील्ड को निकालना और लगना बहुत ही बड़ा काम था."
इसे बनाने और बदलने में इंजीनियरों को कई साल लगे. एक बार तो एक वाइब्रेशन टेस्ट के दौरान इसे बांधने वाले दर्जनों क्लिप गिर गए थे. इस वजह से यह सफलता सब को और भी मीठी लग रही है, क्योंकि पहले कभी भी अंतरिक्ष में इस तरह का काम करने की कोशिश नहीं की गई थी.
सनशील्ड को हमेशा दूरबीन और सूरज, पृथ्वी और चांद के बीच में ही रखा जाएगा. सूरज की तरफ रहने वाली इसकी सतह को 110 डिग्री सेल्सियस तापमान तक सहने के लायक बनाया गया है.
अभी काम बाकी है
हर परत उसके ऊपर की परत से ज्यादा ठंडी है, जिसकी वजह से दूरबीन के संवेदनशील उपकरण माइनस 228 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी काम कर सकते हैं. यह कैप्टॉन नाम के हलके पदार्थ से बनी है जिस पर सिलिकॉन की परत भी चढ़ाई गई है. इसके ऊपर एक खास "रिपस्टॉप" भी लगा है जो उल्काओं से होने वाले नुकसान को कम करेगा.
इस वीकेंड पर दूरबीन के आईनों को लगाया जाना है. 10 अरब डॉलर की लागत पर बनी यह दूरबीन 16 लाख किलोमीटर दूर अपने गंतव्य तक पहुंचने का आधा रास्ता पार कर चुकी है. गंतव्य तक यह कुछ ही और हफ्तों में पहुंच जाएगी लेकिन इसे पूरी तरह से तैनात होने में अभी करीब साढ़े पांच महीने और लगेंगे.
सीके/एए (एपी/एएफपी)
2021 में अंतरिक्ष के क्षेत्र में क्या हुआ नया
अंतरिक्ष पर्यटन हो या मार्स पर इन्जेन्युटी के हेलीकाप्टर की उड़ान, 2021 मानव जाति को अंतरिक्ष से जोड़ने वाली कोशिशों के लिए एक ऐतिहासिक साल रहा. पेश है इसी कड़ी की कुछ घटनाओं पर एक नजर.
तस्वीर: Joe Marino/UPI Photo/Newscom/picture alliance
मंगल पर नए कदम
नासा के परसेवेरंस रोवर ने मंगल ग्रह के जेजेरो क्रेटर पर कदम रखा और तब से वो तस्वीरें और तरह तरह के सैंपल ले रहा है. अप्रैल में उसके पार्टनर इन्जेन्युटी नाम के हेलिकॉप्टर ने पहली बार अंतरिक्ष में किसी सतह पर उड़ान भरने का कीर्तिमान रचा.
2001 में अमेरिकी अरबपति डेनिस टीटो दुनिया के पहले अंतरिक्ष पर्यटक बन गए थे, लेकिन 2021 में अंतरिक्ष पर्यटन को एक नए मकाम पर ले जाया गया. रिचर्ड ब्रैंसन और जेफ बेजोस ना सिर्फ खुद अंतरिक्ष छू आए बल्कि बेजो की कंपनी ब्लू ओरिजिन ने टिकट बेच कर सेलिब्रिटी मेहमानों और दूसरे ग्राहकों की तीन और उड़ानें अंतरिक्ष में भेजी. इलॉन मस्क की स्पेसएक्स ने भी एक यान तीन दिन की यात्रा पर अंतरिक्ष में भेजा.
तस्वीर: Virgin Galactic/dpa/picture alliance
अंतरिक्ष में फिल्म की शूटिंग
रूस की एक टीम ने आईएसएस पर अंतरिक्ष में पहली बार एक फिल्म की शूटिंग की. जापानी पर्यटक भी एक रूसी रॉकेट पर अंतरिक्ष घूम आए. 11 दिसंबर को तो कुछ मिनटों पर अंतरिक्ष में एक साथ 19 लोग मौजूद थे, जो एक नया रिकॉर्ड है.
तस्वीर: Sergei Savostyanov/TASS/dpa/picture alliance
नए देशों की पहुंच
दशकों तक अमेरिका और रूस के वर्चस्व के बाद अब कई दूसरे देश अपने अंतरिक्ष कार्यक्रमों के लिए ख्याति बटोर रहे हैं. चीन ने अप्रैल में अपना पहला अंतरिक्ष स्टेशन शुरू किया. मई में उसका अपना रोवर जुरोंग मंगल ग्रह पर भी पहुंचा. यूएई ने भी मंगल की कक्षा में एक यान भेजा और यह उपलब्धि हासिल करने वाला पहला अरब देश बन गया.
तस्वीर: CCTV/AP Photo/picture alliance
अंतरिक्ष में नया बिग बॉस
साल का अंत हुआ हबल अंतरिक्ष दूरबीन के बाद अंतरिक्ष में नई आंखें बनने वाली जेम्स वेब दूरबीन के लॉन्च से. वेब इंफ्रारेड टेक्नोलॉजी की मदद से समय में 13 अरब साल पीछे देखने की कोशिश करेगी. यह कुछ ही हफ्तों में लग्रांज पॉइंट दो पर पहुंचेगी जो धरती से अरबों मील दूर अंतरिक्ष का एक स्थान है. जून 2022 में वेब ऑनलाइन हो जाएगी.
तस्वीर: NASA/AP/picture alliance
अगले साल
अगले साल नासा 'अर्टेमिस एक' यान को चांद पर भेजेगी और कुछ सालों बाद इंसान को फिर से चांद पर भेजने की तैयारी को आगे बढ़ाएगी. इसके अलावा धरती को क्षुद्रग्रहों से टकराने से बचाने की तैयारी करने के क्रम में नासा का डीएआरटी प्रोब एक क्षुद्रग्रह से टकराएगा और उसे उसके रास्ते से हटा देने की कोशिश करेगा. इस विषय पर आप नेटफ्लिक्स की नई फिल्म "डोंट लुक अप" भी देख सकते हैं. (एएफपी)
तस्वीर: Joe Marino/UPI Photo/Newscom/picture alliance