1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दुनिया के एक चौथाई लोग सदी की सबसे भयानक बाढ़ के खतरे में

२९ जून २०२२

सदी की सबसे भयानक बाढ़ का खतरा बढ़ रहा है. लगभग एक चौथाई ऐसी बाढ़ के सीधे खतरे में हैं, जो सब कुछ बहा ले जा सकती है. इनमें से ज्यादातर लोग गरीब देशों में रह रहे हैं.

बांंग्लादेश में हाल ही में बाढ़ के कारण लाखों लोग बेघर हो गए
बांंग्लादेश में हाल ही में बाढ़ के कारण लाखों लोग बेघर हो गएतस्वीर: Rashed Mortaza/DW

दुनिया का लगभग हर चौथा इंसान बाढ़ के खतरे में है. मंगलवार को प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक लगभग एक चौथाई दुनिया पर बाढ़ का गंभीर खतरा है और गरीब देशों में यह खतरा ज्यादा बड़ा है. बाढ़ और भारी बारिश के कारण हर साल दुनियाभर में अरबों रुपये का नुकसान होता है और अर्थव्यवस्थाएं कमजोर होती हैं. शोधकर्ताओं का कहना है कि जलवायु परिवर्तन के साथ यह खतरा बढ़ता जा रहा है और ऐसे लोगों की संख्या भी बढ़ रही है जो इस खतरे के दायरे में आ चुके हैं.

‘नेचर कम्यूनिकेशंस' नामक पत्रिका में प्रकाशित इस शोध में बाढ़ के वैश्विक खतरे का अध्ययन किया गया है. इस खतरे में समुद्र, नदियां और बारिश आदि बाढ़ के सभी संभावित खतरों का आकलन किया गया है. और साथ ही, उस खतरे की जद में आने वाली आबादी और वर्ल्ड बैंक के गरीबी के आंकड़ों के साथ उनकी तुलना के बाद रिपोर्ट तैयार की गई है.

रिपोर्ट कहती है कि 1.81 अरब लोग यानी ग्रह की लगभग 23 फीसदी आबादी ऐसी खतरनाक बाढ़ के सीधे खतरे में हैं जो कि सौ साल में एक बार आती है. इस बाढ़ में छह इंच से ज्यादा पानी का भराव हो सकता है. शोध कहता है, "ऐसी बाढ़ जिदंगियों और रोजी-रोटी को गंभीर खतरा पहुंचाएगी, खासकर कमजोर तबकों के लिए."

90 प्रतिशत गरीब

इस शोध के मुताबिक जो 1.81 अरब लोग खतरे में हैं, उनमें से 90 प्रतिशत न्यून या मध्य आय वाले देशों  रहते हैं. शोध का निष्कर्ष है कि गरीबी की रेखा से नीचे जीने वाले लोगों के लिए भयानक बाढ़ के खतरे का जो आकलन पहले किया गया था, "जोखिम उससे कहीं ज्यादा है."

शोधकर्ताओं ने पाया है कि जिन इलाकों में सदी में एक बार आने वाली भयानक बाढ़ का खतरा है, वहां लगभग 9.8 खरब डॉलर की आर्थिक गतिविधियां होती हैं जो कि 2020 के वैश्विक जीडीपी का 12 फीसदी है. हालांकि शोधकर्ता स्पष्ट करते हैं कि इस खतरे का सिर्फ वित्तीय नुकसान देखना भेदभावपूर्ण हो सकता है क्योंकि इससे ध्यान उन जगहों पर ज्यादा जाएगा जहां आर्थिक केंद्र हैं.

वर्ल्ड बैंक की जुन रेंटश्लेर और उनके साथियों ने यह अध्ययन किया है. रेंटश्लेर कहती हैं, "जोखिम के दायरे में आने वाली आबादी की गरीबी का आकलन कर हम यह दिखाना चाहते हैं कि गरीब देशों को खतरा ज्यादा है क्योंकि वहां खतरों के असर ज्यादा समय तक रहेंगे."

रिपोर्ट के मुताबिक खतरे के दायरे में आने वाले लोगों में से 1.21 अरब लोग दक्षिण और पूर्व एशिया में रहते हैं. इनमें चीन और भारत का नाम विशेष है जहां दुनिया की एक तिहाई आबादी रहती है. इन लोगों में से 78 करोड़ ऐसे हैं जो रोजाना 450 रुपये से भी कम की आय पर गुजर करते हैं. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ आयरलैंड गैलवे के थॉमस मैक्डेरमोट कहते हैं कि यह शोध "गरीबी और बाढ़ के खतरे में संबंध को पहली बार उजागर करती है."

दिखने लगे हैं असर

शोधकर्ताओं ने कहा कि इस बारे में पहले जो अध्ययन हुए हैं वे अक्सर भोगौलिक क्षेत्रों या बाढ़ के विभिन्न प्रकारों में सीमित रहे थे इसलिए उनमें यह बात सामने नहीं आ पाई कि असल में कितने लोग हैं जो यह खतरा झेल रहे हैं. उन्होंने कहा, "जलवायु परिवर्तन और जोखिम भरा शहरीकरण आने वाले सालों में खतरों को और बढ़ा सकते हैं."

डूबते घरों को छोड़कर भागते लोग

04:46

This browser does not support the video element.

जलवायु परिवर्तन के प्रभावों का अध्ययन करने वाले समूह वर्ल्ड वेदर एट्रीब्यूशन के मुताबिक जलवायु परिवर्तन ने अत्याधिक बारिश होने की घटनाओं की बारंबारता बढ़ा दी है और यह बारिश दुनियाभर में ज्यादा गंभीर हो गई है. इससे इन इलाकों में बाढ़ और ज्यादा भयानक हो सकती है. हालांकि वैज्ञानिक जोर देकर कहते हैं कि अन्य मानवीय कारण भी अहम भूमिका निभा रहे हैं जैसे कि इमारतों की बनाने की जगह का चुनाव.

इसी महीने भारत, चीन और बांग्लादेश के हिस्सों में आई बाढ़ ने करोड़ों लोगों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित किया. चीन में लगभग 50 लाख लोग विस्थापित हो गए जबकि बांग्लादेश में लाखों लोग राहत कैंपों में रह रहे हैं. सभी जगह बाढ़ ऐसी बारिश की वजह से आई, जो सदीभर में सबसे ज्यादा थी.

वीके/सीके (एएफपी)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें