माउंट एवरेस्ट के पास हुए हेलिकॉप्टर हादसे के बाद नेपाल ने देश में गैरजरूरी हेलिकॉप्टर उड़ानों को बैन कर दिया है. दो महीने लंबा बैन, टूरिस्ट फ्लाइटों पर भी लागू है.
विज्ञापन
बुधवार शाम नेपाल की सिविल एविएशन अथॉरिटी (सीएएएन) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर प्रतिबंध की जानकारी दी, "पहाड़ दिखाने वाली उड़ानें, अतिरिक्त लोड ऑपरेशन और हेलिकॉप्टर से फूल बरसाने जैसी गैरजरूरी उड़ानें सितंबर पर प्रतिबंधित रहेंगी."
नेपाल में हाल ही में हुए एक और हेलिकॉप्टर हादसे के बाद सरकार ने यह प्रतिबंध लगाया है. मंगलवार को मनांग कंपनी का एक हेलिकॉप्टर हिमालय की चोटियों पर टूर से वापस लौटते समय क्रैश हो गया. हेलिकॉप्टर एवरेस्ट क्षेत्र से राजधानी काठमांडू के लिए निकला था. उड़ान भरने के आठ मिनट बाद ही हेलिकॉप्टर से संपर्क टूट गया. चश्मदीदों के मुताबिक हेलिकॉप्टर एक पेड़ से टकराया.
हेलिकॉप्टर में एक नेपाली पायलट के साथ मेक्सिको के एक परिवार के पांच पर्यटक सवार थे. सभी की मौत हो गई.
नेपाल का हवाई हादसों के मामले में बुरा रिकॉर्ड
दुनिया के सबसे ऊंचे 14 पर्वत शिखरों में से आठ नेपाल में हैं. इन चोटियों को दिखाने के लिए कई एयरलाइन कंपनियां छोटे एयरपोर्टों से दुर्गम इलाकों के लिए उड़ान भरती हैं. माउंट एवरेस्ट समेत कई चोटियों के आस पास उड़ान भरते समय, हेलिकॉप्टर घने बादलों और अचानक बदले मौसम का सामना करते हैं. बेहद अनुभवी पायलटों के लिए भी इन इलाकों में उड़ान भरना चुनौती भरा होता है.
मई 2023 से भी पूर्वी नेपाल में सामान पहुंचाते समय एक हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई और चार घायल हुए. इसी साल जनवरी में नेपाल के पोखरा एयरपोर्ट के पास भी एक विमान क्रैश हुआ. हादसे में 71 लोग मारे गए.
ओएसजे/एसबी (रॉयटर्स, एएफपी)
दुनिया के सबसे बड़े विमान हादसे
हवाई सफर को सबसे सुरक्षित सफर माना जाता है. लेकिन इसके इतिहास में कई दर्दनाक हादसे भी दर्ज हैं. एक नजर दुनिया की सबसे बड़ी हवाई दुर्घटनाओं पर.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/A. Zykina
25 मई 1979, 273 मौतें
मरने वालों की संख्या के हिसाब से सबसे बड़े हादसों में दसवें नंबर पर है अमेरिका के इलेनॉय में 25 मई 1979 को हुई दुर्घटना. अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 191 शिकागो से उड़ान भरने के चंद मिनटों में ही क्रैश हो गई और इसमें सवार सभी 258 मुसाफिर, 13 चालक दल के सदस्य और दो लोग जमीन पर मारे गए थे.
तस्वीर: picture alliance/AP Photo/F. Jewell
19 फरवरी 2003, 275 मौतें
ईरान में केरमेन के पास पहाड़ी इलाके में 19 फरवरी 2003 को बड़ा विमान हादसा हुआ जिसमें विमान पर सवार सभी 275 लोग मारे गए थे. विमान ईरान के रेवोल्यूशनरी गार्ड्स के जवानों को लेकर जा रहा था.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/W. Pfeiffer
3 जुलाई 1988, 290 मौतें
3 जुलाई 1988 को हरमुज जलमडमरूमध्य में ईरान एयर की फ्लाइट को अमेरिकी नौसेना ने मार गिराया था, जिसमें विमान पर सवार सभी 290 लोग मारे गए थे. अमेरिकी सरकार का कहना था कि उसकी नेवी ने विमान को गलती से कोई लड़ाकू विमान समझ लिया था. तेहरान से दुबई जा रही ये उड़ान नियमित रूट पर नहीं थी.
तस्वीर: picture alliance/dpa/A. Taherkenareh
17 जुलाई 2014, 298 मौतें
17 जुलाई 2014 को एम्सटरडैम से कुआलालंपुर जा रहे मलेशिया एयरलाइंस के विमान को यूक्रेन में दोनेत्सक इलाके में मार गिराया गया. विमान पर सवार सभी 283 यात्री और चालक दल के 15 सदस्य मारे गए. डच सेफ्टी बोर्ड ने 2015 में अपनी जांच में कहा कि विमान को रूस समर्थक विद्रोहियों ने जमीन से हवा में मार करने वाली बक मिसाइल से गिराया था.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/A. Zykina
19 अगस्त 1980, 301 मौतें
सऊदी अरब की राजधानी रियाद से 19 अगस्त 1980 को उड़ाने भरने के बाद ही सऊदिया एयरलाइंस की फ्लाइट 163 में आग लग गई. हादसे में सभी 287 यात्रियों समेत 301 लोग मारे गए.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
23 जून 1985, 329 मौतें
23 जून 1985 का दिन एयर इंडिया के इतिहास में एक दर्दनाक दिन था जब जमीन से 31 हजार फीट की ऊंचाई पर आयरलैंड के आसमान में उसके एक विमान को बम से उड़ा दिया गया. इसमें चालक दल के 22 सदस्यों समेत 329 लोग मारे गए थे. कनाडा की जांच में इसके लिए सिख अलगाववादी संगठन बब्बर खालसा के सदस्यों को जिम्मेदार बताया गया था.
तस्वीर: picture alliance/empics/R. Remiorz
3 मार्च 1974, 346 मौतें
3 मार्च 1974 को टर्किश एयरलाइंस का एक विमान पेरिस के पास जंगलों में क्रैश हो गया. हादसे में विमान पर सवार सभी 346 लोग मारे गए.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
12 नवंबर 1996, 349 मौतें
हवाई दुर्घटनाओं के इतिहास का तीसरा सबसे दर्दनाक हादसा हरियाणा के चरखी दादरी में हुआ था जब आकाश में सऊदी अरब और कजाखस्तान के विमान टकरा गए. हादसे में दोनों विमानों में सवार 349 लोग मारे गए.
तस्वीर: Imago/Rüdiger Wölk
12 अगस्त 1985, 509 मौतें
जापान एयरलाइंस का एक विमान 12 अगस्त 1985 को राजधानी टोक्यो से लगभग 100 किलोमीटर दूर हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में कुल 520 लोग मारे गए जिनमें 509 यात्री और 15 चालक दक के सदस्य थे.
तस्वीर: picture alliance/dpa/Toshiki Ohira
27 मार्च 1977, 583 मौतें
सबसे बड़ा विमान हादसा 27 मार्च 1977 को हुआ था जब स्पेन के द्वीप टेनेरीफ के हवाई अड्डे पर दो विमान रनवे पर एक दूसरे से टकरा गए. दो बोइंग 747 विमानों की इस टक्कर में 583 लोग मारे गए थे.