इस्राएल और हमास की झड़प में 200 से ज्यादा की मौत
७ अक्टूबर २०२३
इस्राएली अधिकारियों का कहना है कि हमास के रॉकेट हमलों में कम से कम 40 लोग मारे गए हैं. वहीं गजा प्रशासन के मुताबिक, इस्राएल के हमलों में अब तक 198 लोगों की मौत हो चुकी है.
शनिवार सुबह इस्राएल पर गजा पट्टी से हमास ने अंधाधुंध रॉकेट हमले किए. इस्राएल ने इन हमलों को युद्ध करार दिया और जल, थल और वायु सेना के जरिए गजा पट्टी पर हमले शुरू कर दिए. वक्त गुजरने के साथ मृतकों की संख्या बढ़ती गई.
मई 2021 के बाद यह पहला मौका है जब गजा पट्टी में एक दिन में इतनी जानें गई हैं. गजा के कुछ इलाकों में लोगों के शव बिखरे पड़े हैं.
क्या हुआ शनिवार सुबह
इस्लामिक आतंकवादी संगठन हमास का दावा है कि उनसे शनिवार सुबह इस्राएली ठिकानों पर 5,000 रॉकेट दागे. इस्राएली रक्षा मंत्रालय ने "आतंकवादी तत्वों" के इस्राएल में घुसपैठ करने का दावा भी किया है. रक्षा मंत्री योआव गालांत के मुताबिक, हमास ने इस्राएल के खिलाफ "युद्ध" छेड़कर "एक भारी गलती" की है.
इस्राएली सेना ने जवाबी कार्रवाई में गजा पट्टी में कई ठिकानों को निशाना बनाया है. इस्राएली सेना ने एक बयान में कहा, "दर्जनों लड़ाकू विमान अभी गजा पट्टी में हमास आतंकवादियों से जुड़े ठिकानों पर हमला कर रहे हैं."
इस्राएली रक्षा मंत्री गालांत के मुताबिक, फलीस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास ने "इस्राएल के खिलाफ युद्ध छेड़ा है." उन्होंने आगे कहा, "सैनिक हर जगह पर दुश्मन से लड़ रहे हैं."
हाल के बरसों में इस्राएल और फलीस्तीनी उग्रवादी संगठन के बीच हिंसक संघर्ष काफी बढ़ा है. गजा पट्टी व इस्राएली नियंत्रण वाला पश्चिमी तट इस हिंसा का मुख्य मैदान बना है.
हमास के हमले से इस्राएल हैरान
इस्राएल में राजधानी तेल अवीव समेत कई शहरों में शनिवार सुबह चेतावनी देने वाले सायरन घनघनाने लगे. इस्राएली सेना के मुताबिक, हमास ने इस्राएल पर हजारों रॉकेट दागे. इस हमले के साथ ही हमास के उग्रवादी भी इस्राएली सीमा में दाखिल हुए.
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर इस्राएली सेना ने एक ट्वीट में लिखा, "गजा पट्टी से कई आतंकवादी इस्राएली सीमा में घुसपैठ कर चुके हैं. गजा पट्टी के आस पास रहने वाले लोगों से अपने घरों में ही रहने को कहा गया है."
हमास के मिलिट्री हेड मोहम्मद दाइफ के मुताबिक, उनका संठगन अल-अक्सा फ्लड ऑपरेशन चला रहा है. इसका मकसद इस्राएल द्वारा किए जा रहे "उल्लंघनों" का अंत करना है.
हमास को जर्मनी, यूरोपीय संघ, अमेरिका और कुछ अरब देश आतंकवादी संगठन मानते हैं. ताजा लड़ाई यहूदियों के "सिमचात तोराह" त्योहार के दौरान शुरू हुई है.
हमास को हिज्बुल्लाह की बधाई
लेबनान से चलने वाले ईरान समर्थित उग्रवादी संगठन हिज्बुल्लाह ने इस्राएल पर हमास के हमले का जश्न मनाया है. जर्मनी, अमेरिका और कई अरब देशों में आतंकी संगठन की सूची में आने वाले हिज्बुल्लाह ने हमास को समर्थन का भरोसा भी दिलाया.
दक्षिणी लेबनान में इस्राएली सेना से लड़कर चर्चा में आए हिज्बुल्लाह के मुताबिक, वह "फलीस्तीनी प्रतिरोध की लीडरशिप के साथ सीधे संपर्क में हैं."
आतंकी गुट ने कहा कि यह हमला "इस्राएल के सतत कब्जे के खिलाफ और उन्हें भी एक जवाब है जो इस्राएल के साथ रिश्ते सामान्य करना चाहते हैं."
ओएसजे/आरएस (डीपीए, एएफपी, एपी, रॉयटर्स)