1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
लाइफस्टाइलसंयुक्त राज्य अमेरिका

नेटफ्लिक्स में भारी छंटनी, 150 लोगों की नौकरी गई

१८ मई २०२२

नेटफ्लिक्स संकट में है. उसने अपने लगभग दो फीसदी अमेरिकी कर्मचारियों को काम से निकाल दिया है. कंपनी की कमाई लगातार घट रही है और ग्राहक उसे छोड़ रहे हैं.

नेटफ्लिक्स
नेटफ्लिक्सतस्वीर: Jaap Arriens/ZUMA Press/imago images

स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने मंगलवार को बताया कि उसने लगभग 150 लोगों को नौकरी से निकाल दिया है. एक दशक में ऐसा पहली बार हुआ है जबकि उसने लोगों को निकाला हो, क्योंकि उसके सब्सक्राइबर लगातार कम हो रहे हैं.

नेटफ्लिक्स ने कहा कि उसकी कमाई में हुई कमी के कारण यह छंटनी की गई है. निकाले गए ज्यादातर कर्मचारी अमेरिका के कैलिफॉर्निया में तैनात थे. इस साल की शुरुआत से ही कंपनी बहुत बड़े पैमाने पर सब्सक्राइबरों के छोड़कर जाने की समस्या का सामना कर रही है.

‘मुझे भी निकाला गया'

कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा, "ये बदलाव व्यक्तिगत प्रदर्शन पर नहीं बल्कि व्यापारिक जरूरतों के आधार पर किए गए हैं. इस वजह से यह और भी मुश्किल हो जाता है क्योंकि हममें से कोई भी ऐसे शानदार सहकर्मियों की विदाई नहीं चाहता.”

पढ़ेंः जब अदालतों को देवी-देवताओं की चिंता सताने लगे

कंपनी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि किन विभागों से लोगों की छंटनी की गई है. लॉस एंजेल्स टाइम्स ने खबर दी है कि छंटनी का सबसे ज्यादा असर रिक्रूटिंग, कम्यूनिकेशंस और कॉन्टेंट विभागों पर होगा. इस बारे में कुछ लोगों ने ऑनलाइन पोस्ट के जरिए सार्वजनिक रूप से बात भी की है.

मेडेलिन चुंग ने ट्विटर पर लिखा, "दुर्भाग्य से मैं भी उन लोगों में शामिल हूं, जिन्हें आज नेटफ्लिक्स से निकाला गया है. यह बहुत मजेदार यात्रा रही और मुझे अपने किए काम पर गर्व है, खासतौर पर नेटफ्लिक्स गोल्डन के लॉन्च को लेकर. और मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि ऐसे प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करने का मौका मिला.”

एक अन्य ट्विटर यूजर अमीना इनायत खान ने लिखा, "मैं भी नेटफ्लिक्स से निकाली गई हूं. कुछ देर तक मजे करूंगी लेकिन किसी के पास कोई फ्रीलांस काम हो तो मैं तैयार हूं. मैं लेख, समाचार, ब्लॉग, फीचर सब लिख सकती हूं.”

फिर भी सबसे बड़ी

अप्रैल महीने में ही नेटफ्लिक्स ने बताया था कि 2022 के पहले तीन महीनों में दो लाख से ज्यादा ग्राहक उसे छोड़ कर चले गए. उसने चेतावनी भी दी थी कि आने वाली एक तिमाही में बीस लाख और ग्राहक उससे नाता तोड़ सकते हैं. इस खबर ने कंपनी के निवेशकों में भगदड़ मचा दी थी और उसके शेयर की कीमत एक ही दिन में 35 प्रतिशत तक डूब गई थी. अब यह 190 डॉलर यानी 10,300 रुपये के आसपास है, जो पिछले प्रीमियम देने के समय से 46 प्रतिशत कम हो चुका है.

इसके बावजूद नेटफ्लिक्स इस वक्त दुनिया की सबसे बड़ी स्ट्रीमिंग वेबसाइट है. उसके 22 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं. लेकिन हाल के बरसों में बाजार में उसके लिए मुकाबला बढ़ा है. डिज्नी प्लस, एचबीओ और एमेजॉन प्राइम ने उसे तगड़ा मुकाबला दिया है.यूक्रेन युद्ध ने भी कंपनी को नुकसान पहुंचाया है. रूस में अपना कारोबार बंद करने के कारण ही उसे सात लाख ग्राहकों का नुकसान हुआ. पिछले महीने की आय रिपोर्ट में उसने कहा था कि अमेरिका में महंगाई के कारण भी लोग उसे छोड़ रहे हैं.

पढ़ेंः फिल्मी हस्तियों का ऐसा मजाक

लोगों को नौकरी से निकालने के अलावा कंपनी कुछ और मोर्चों पर भी खर्चे में कटौती कर रही है. जैसे कि अब वह कम कार्यक्रमों का खुद निर्माण करेगी. पिछले महीने ही उसने पर्ल नामक एक एनिमेशन सीरीज को रद्द कर दिया था, जिसे मेगन मर्केल बना रही हैं. 

रिपोर्टः विवेक कुमार (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें