1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: बिल्ली से पंगा मत लेना

९ सितम्बर २०१६

एक बच्चे ने पड़ोसी की बिल्ली को पीटना शुरू किया. पालतू बिल्ली काफी देर तक सितम सहती रही, लेकिन फिर उसे भी गुस्सा आया और उसने एक झटके में बच्चे को सबक सिखा दिया.

तस्वीर: picture-alliance/dpa/C. Rehder

मैनचेस्टर का यह वाकया सीसीटीवी में कैद हुआ. नील फिशर की छह साल की बिल्ली स्काय घर के बाहर अपने में मस्त थी. तब पड़ोस में रहने वाला पांच साल का बच्चा वहां पहुंचा. बच्चे ने पहले बिल्ली को गोद में उठाया. बिल्ली ने भी कोई प्रतिरोध नहीं किया, उसे लगा कि उसे दुलार मिल रहा है. लेकिन तभी बच्चे ने उसे गार्डन के एक पेड़ में फेंक दिया.

बिल्ली को पता चल गया कि बच्चा उसे पीटने की कोशिश कर रहा है. स्काय ने बच्चे को हल्का गुस्सा दिखाया लेकिन बात नहीं बनी. बच्चा कभी उसे फेंकता तो कभी लात मारता गया. करीब पांच मिनट तक ऐसा चला. इस दौरान बिल्ली बार बार गुर्राकर और शरीर ऐंठकर बच्चे को चेतावनी देती गई लेकिन बच्चा नहीं समझा.

छह साल की स्काय को जब गंभीर खतरा महसूस हुआ तो उसने बच्चे को सबक सिखाने की ठानी. जैसे ही बच्चा स्काय की तरफ बढ़ा, स्काय ने अपने शिकारी तेवर दिखाते हुए पलटवार किया. एक झटके में उसने तेज नाखून मारे. कुछ ही सेकेंड के पलटवार से बच्चे को अहसास हो गया कि बिल्ली से पंगा ठीक नहीं. आमतौर पर जानवर इंसान से बचने की कोशिश करते हैं, लेकिन अगर जान पर खतरा महसूस हो तो उनके पास भी हमला करने के अलावा कोई और चारा नहीं बचता है.

(देखिये: कैसे बचें इन जानवरों से)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें