एमिलॉयड प्लेक कहे जाने वाले प्रोटीन के थक्के अल्जाइमर की बीमारी के लिए जिम्मेदार माने जाते हैं. शुरुआती ट्रायल दिखा रहे हैं कि एक नयी दवा उसे नष्ट करने में प्रभावी है.
नई भूमध्यसागरीय डायट अल्जाइमर होने के खतरे को 53 फीसदी घटा देती है. इस डायट के अनुसार खाने पीने की 10 चीजों को स्वास्थ्यकारी माना गया है.
कम करे अल्जाइमर का जोखिम
नई भूमध्यसागरीय डायट अल्जाइमर होने के खतरे को 53 फीसदी घटा देती है. इस डायट के अनुसार खाने पीने की 10 चीजों को स्वास्थ्यकारी माना गया है.
तस्वीर: Beboy/Fotolia
हरे साग
भूमध्यसागरीय डायट में नियमित रूप से हरी साग सब्जियां खाने को कहा जाता है. पालक का साग, ब्रोकोली या दूसरी हरी सब्जियों में विटामिन ए, सी और दूसरे पौष्टिक पदार्थ होते हैं.
तस्वीर: Fotolia/nata_vkusidey
दूसरी सब्जियां
दूसरे आहारों में वजन घटाने और हृदय संबंधी स्वास्थ्य पर जोर दिया जाता है, तो भूमध्यसागरीय डायट दिमागी स्वास्थ्य के लिए रोज सलाद और सब्जियां खाने के महत्व पर जोर देती है.
तस्वीर: PhotoSG - Fotolia
बादाम
बादाम दिमाग के लिए बहुत फायदेमंद होता है. बादामों में असंतृप्त वसा, फाइबर और एंटी ऑक्सीडेंट होते हैं. एक अध्ययन के अनुसार बादाम कोलेस्ट्रॉल और हृदयरोग का खतरा कम करता है.
तस्वीर: margo555/Fotolia
बेरी
ब्लूबेरी वह फल है जिसका भूमध्यसागरीय डायट में खासतौर पर जिक्र किया गया है. स्वस्थ रहने और तंदरुस्त दिमाग के लिए हफ्ते में दो बार ब्लूबेरी खाने की सलाह दी गई है.
फलियां
फाइबर और प्रोटीन से युक्त होने के अलावा इनमें कैलोरी और वसा की मात्रा अत्यंत कम होती है. ये दिमाग को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं. हफ्ते में तीन बार फलियां खाने की सलाह.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Stockfood
अनाज
भूमध्यसागरीय डायट का एक अहम हिस्सा है पूरे दाने वाले अनाज का सेवन. डायटिशियन दिन में तीन बार दानों वाला आहार खाने को कहते हैं, जैसे तस्वीर में दिख रहा यह ब्रेड.
तस्वीर: Fotolia
मछली
भूमध्यसागरीय डायट के अध्ययनों में पाया गया है कि हफ्ते में एक बार मछली खाना दिमाग के स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है. अब तो रोजाना मछली खाने को कहा जाता है.
तस्वीर: Fotolia/joemakev
चिकन
माइंड डायट के अनुसार चिकन या बत्तख जैसे सफेद मांस आहार का हिस्सा हों तो दिमागी स्वास्थ्य के लिए अच्छा है. हफ्ते में दो दिन उनका सेवन किया जा सकता है.
तस्वीर: Fotolia/st-fotograf
जैतून का तेल
यह तेल दिमाग के लिए अत्यंत अच्छा है. शोधकर्ताओं का कहना है कि जो लोग पकाने में जैतून के तेल का इस्तेमाल करते हैं उन्हें याददाश्त संबंधी कमजोरी कम होती है.
तस्वीर: Fotolia/SunnyS
वाइन
इस डायट के अनुसार शराब हमेशा नुकसान नहीं पहुंचाती. हर दिन एक ग्लास वाइन पीने की अनुमति है. लेकिन सिर्फ एक छोटा ग्लास.