1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कोविंद चुने गये भारत के 14वें राष्ट्रपति

२० जुलाई २०१७

भारत में सत्ताधारी गठबंधन एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति चुन लिये गये हैं. चुनाव आयोग के अनुसार 71 वर्षीय कोविंद को कुल 65.6 फीसदी मत प्राप्त हुए.

Indien Ram Nath Kovind, zukünftiger Präsident
तस्वीर: Reuters/A. Dave

कोविंद का मुकाबला विपक्षी उम्मीदवार और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार से था. दोनों ही नेताओं का संबंध दलित परिवारों से है. कोविंद भारत के राष्ट्रपति पद तक पहुंचने वाले दूसरे दलित नेता हैं. इससे पहले केआर नारायणन 1997 से 2002 तक इस पद पर रह चुके हैं. लेकिन कोविंद ऐसे पहले राष्ट्रपति होंगे जिनका संबंध राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दोनों ही उम्मीदवारों की सराहना की है. उन्होंने कहा कि मीरा कुमार का "चुनाव अभियान उन लोकतांत्रिक मूल्यों और सिद्धांतों के अनुरूप था जिन पर हमें गर्व है."

राष्ट्रपति चुनाव में संसद के दोनों सदनों के साथ साथ राज्य विधानसभाओं के सदस्य वोट डालते हैं. चुनाव परिणाम आने के बाद कोविंद ने कहा कि यह उनके लिए एक भावुक पल है. उन्होंने राष्ट्रपति पद को अपने लिए एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी बताया.

मोदी ने कोविंद के साथ अपनी दो दशक पुरानी एक फोटो के साथ साथ मौजूदा दौर की फोटो भी शेयर की. पेशे से वकील रहे कोविंद उत्तर प्रदेश के एक साधारण से परिवार में जन्मे. राज्यसभा का सदस्य रहने के साथ साथ उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में कई पद भी संभाले हैं. राष्ट्रपति चुनाव में उतरने से पहले तक वह बिहार के राज्यपाल पद पर थे.

मौजूदा राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का पांच साल का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है. इसके बाद 25 जुलाई को कोविंद को राष्ट्रपति पद की शपथ दिलायी जायेगी.

एके/आरपी (डीपीए)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें