जर्मनी की सेना में परंपराओं के नाम पर अतीत के युद्धों और कमांडरों की परंपरा हावी रही है. अब रक्षा मंत्री उर्सुला फॉन डेय लाएन ने सैन्य परंपराओं पर नए नियम तय किए हैं.
तकनीक के मामले में अग्रणी देश जर्मनी की सेना खस्ताहाल है. जर्मन रक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादातर उपकरण एक्शन के लिए तैयार ही नहीं हैं. ऐसी मशीनों की लिस्ट भी जारी की गई है.
खस्ताहाल है जर्मन सेना
तकनीक के मामले में अग्रणी देश जर्मनी की सेना खस्ताहाल है. जर्मन रक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादातर उपकरण एक्शन के लिए तैयार ही नहीं हैं. ऐसी मशीनों की लिस्ट भी जारी की गई है.