1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

कोरोना को रोकने के लिए राज्यों ने उठाए कदम

२३ नवम्बर २०२०

कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप कुछ राज्यों में तेजी से बढ़ता जा रहा है. संक्रमण के तेजी से आते मामलों को देखते हुए राज्य सरकारें सतर्क हो गई हैं. कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सख्ती से कदम उठाए जा रहे हैं.

तस्वीर: Reuters/F. Mascarenhas

देश के कुछ राज्यों जैसे कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में अचानक कोरोना के मामलों में तेजी आई है. केंद्र सरकार ने मामलों में वृद्धि को देखते हुए उत्तर प्रदेश, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में उच्च स्तरीय टीमों को भेजा है ताकि उन्हें बीमारी के प्रसार से निपटने में मदद मिल सके. इस बीच रविवार को दिल्ली में 6,746 लोग संक्रमित पाए गए और 6,154 लोग बीमारी से ठीक भी हुए. दिल्ली में एक दिन में 121 लोगों की मौत हुई. मौत का यह आंकड़ा देश में सबसे ज्यादा रहा. इस मामले में 50 मौतों के साथ महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर रहा.

राज्यों की सख्ती 

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने दिल्ली से आने वाले सभी लोगों के टेस्ट करने के निर्देश दिए है. दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में मेहमानों की नई सीमा तय होने के बाद शादियों वाले घर परेशानी में हैं. पुराने नियमों के मुताबिक इन लोगों ने 200 लोगों को न्योता भेजा हुआ है. जबकि नए नियम के मुताबिक दिल्ली में शादी-समारोह में 50 लोगों की सीमा तय की गई है, जबकि नोएडा और गाजियाबाद में सीमा 100 कर दी गई है.

वहीं पश्चिमी दिल्ली के प्रशासन ने कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में दो बाजारों को 30 नवंबर तक के लिए बंद कर दिया है. मास्क और सोशल डिस्टैसिंग जैसे नियमों के उल्लंघन को देखते हुए दिल्ली सरकार जुर्माने की राशि पहले ही 500 से बढ़ाकर 2000 रुपये कर चुकी है. केंद्र ने रविवार को कहा है कि कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में दिल्ली सरकार की मदद करने के अपने वादे के तहत उसने डीआरडीओ अस्पताल में 250 वेंटिलेटर पहुंचाए हैं.

तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/C. Anand

इस बीच हरियाणा में कोविड-19 के बढ़ते मामले को देखते हुए, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को वायरस से बचने के लिए फेस मास्क पहनने को लेकर लोगों को आगाह किया है. उन्होंने साथ ही कहा कि सरकार लोगों के बीच एक करोड़ फेस मास्कों का वितरण करेगी.

कर्फ्यू और पाबंदी

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए तय नियमों का पालन कराने के लिए रोको-टोको अभियान जोरों पर है. वहां कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों से अब तक एक करोड़ 34 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला जा चुका है. राजस्थान और गुजरात के कुछ बड़े शहरों में रात का कर्फ्यू लगाया जा चुका है.

इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक आगे की रणनीतियों और उपायों को लेकर मोदी राज्यों से चर्चा कर सकते हैं.

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते महात्मा गांधी के दक्षिण अफ्रीकी मूल पड़पोते सतीश धुपेलिया का दक्षिण अफ्रीका में निधन हो गया है. वे 66 साल के थे और कोरोना से संक्रमित थे. 

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें