1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
तकनीकसंयुक्त राज्य अमेरिका

सोशल मीडिया पर मुकदमा, फैला रहा मानसिक स्वास्थ्य संकट

१६ फ़रवरी २०२४

न्यूयॉर्क की नगरपालिका ने सोशल मीडिया कंपनियों के खिलाफ युवाओं में मानसिक स्वास्थ्य संकट फैलाने के आरोप में मुकदमा कर दिया है. फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिकटॉक, स्नैपचैट और यूट्यूब को चलाने वाली कंपनियों पर आरोप लगाए गए हैं.

सोशल मीडिया
सोशल मीडिया कंपनियों के मायाजाल के खिलाफ एक पहल की गई हैतस्वीर: Jonathan Raa/NurPhoto/picture alliance

न्यूयॉर्क की नगरपालिका, उसके सभी स्कूलों और अस्पतालों ने इस मुकदमे के बारे में बुधवार को जानकारी दी. मुकदमे में इन कंपनियों पर आरोप लगाया गया है कि इनके "लत लगाने वाले और खतरनाक" सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बच्चों और युवाओं में मानसिक स्वास्थ का एक ऐसा संकट पैदा कर रहे हैं जो पढ़ाई-लिखाई को अस्त-व्यस्त कर रहा है और संसाधन भी खत्म कर रहा है.

मुकदमे के मुताबिक विशेष रूप से बच्चों और किशोरों का नुकसान होता है क्यों उनका मस्तिष्क अभी पूरी तरह से विकसित नहीं हुआ है. मुकदमा कैलिफोर्निया के सुपीरियर कोर्ट में दायर किया गया है, जहां इन कंपनियों के मुख्यालय हैं.

311 पन्नों के मुकदमे में कहा गया है, "युवाओं को भारी संख्या में इन प्लेटफार्मों की लत लग चुकी है." न्यूयॉर्क अमेरिका का सबसे बड़ा स्कूल जिला है जहां करीब दस लाख बच्चे पढ़ते हैं.

सोशल मीडिया के बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर असर को लेकर चर्चा बढ़ रही हैतस्वीर: Thomas Trutschel/photothek/IMAGO

नगरपालिका का कहना है कि उसे बार बार क्लासों में और उनके बाहर व्यवधानों का प्रबंधन करना पड़ा है, चिंता और अवसाद के लिए काउंसलिंग उपलब्ध करवानी पड़ी है और सोशल मीडिया के असर और ऑनलाइन सुरक्षित रहने के तरीकों पर पाठ्यक्रम भी तैयार करवाना पड़ा है.

नगरपालिका की मुश्किलें

मेयर एरिक एडम्स के कार्यालय ने एक बयान में बताया कि नगरपालिका हर साल युवाओं के लिए मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों और सेवाओं पर दस करोड़ डॉलर खर्च करती है.

एडम्स ने कहा, "बीते एक दशक में हमने देखा है कि ऑनलाइन की दुनिया कितनी लत लगाने वाली और काबू पा लेने वाली हो सकती है. यह हमारे बच्चों को नुकसानदेह कंटेंट का एक अविराम प्रवाह दिखाता है और हमारे युवाओं के बीच एक राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य संकट को ईंधन देता है."

इस मुकदमे में यह भी कहा गया है कि किशोर जानते हैं कि वह सोशल मीडिया पर बहुत समय बिताते हैं लेकिन वो इसके आगे शक्तिहीन हैं. मुकदमे में मांग की गई है कि इन कंपनियों के आचरण को 'पब्लिक न्यूसेंस' या जान-साधारण के लिए उत्पाती घोषित किया जाए जिसे समाप्त करने की जरूरत है.

कंपनियों से आर्थिक मुआवजा भी मांगा गया है. मुआवजे की राशि स्पष्ट नहीं की गई है. टेक कंपनियों ने कहा है कि वो इस्तेमाल करने वाले की सुरक्षा पर जोर देने वाली नीतियां और नियंत्रण पूर्व में भी विकसित और लागू करती रही हैं और अभी भी कर रही हैं.

आरोप है की कंपनियां जानबूझकर लत लगाने वाले फीचर बनाती हैंतस्वीर: IMAGO/xDimaberlinx

यूट्यूब की मालिकाना कंपनी गूगल के प्रवक्ता होसे कास्तानेदा ने ईमेल में कहा, "इस शिकायत में लगाए गए आरोप सच नहीं हैं". उन्होंने बताया कि कंपनी ने युवाओं, मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों और पेरेंटिंग विशेषज्ञों के साथ मिल कर काम किया है.

कंपनियों का जवाब

टिकटॉक के भी एक प्रवक्ता ने इसी तरह के काम का जिक्र किया जिसमें उनके मुताबिक कंपनी की कोशिश रही कि इन चुनौतियों का सामना करने के लिए किस तरह के कदम उठाए जाएं. ईमेल पर भेजे बयान में उन्होंने कहा, "टिकटॉक के पास किशोरों के कल्याण में मदद करने के लिए सुरक्षा के ऐसे इंतजाम हैं जो पूरे उद्योग में अग्रणी हैं."

उन्होंने यह भी कहा, "इनमें माता-पिता द्वारा नियंत्रण की सुविधा, 18 साल से कम यूजरों के लिए 60 मिनट ऑटोमैटिक समय सीमा और कई अन्य फीचर शामिल हैं."

मेटा के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी चाहती है कि "किशोरों के ऑनलाइन अनुभव सुरक्षित और उनकी उम्र के मुताबिक हों और हमारे पास उनकी और उनके माता-पिता की मदद करने के लिए 30 से भी ज्यादा साधन हैं."

मेटा ने यह भी कहा, "हम इन मुद्दों पर एक दशक से काम कर रहे हैं और हमने ऐसे लोगों को भर्ती किया है जिन्होंने युवाओं को ऑनलाइन सुरक्षित रखने के लिए अपना पूरा करियर समर्पित कर दिया है."

कैसे छुड़ाएं स्मार्टफोन की लत

03:05

This browser does not support the video element.

स्नैपचैट इंक ने एक बयान में कहा कि उसका ऐप इरादातन रूप से दूसरों से अलग है. बयान में कहा गया कि ऐप "सीधे एक कैमरा खोलता है ना कि कंटेंट की एक फीड जो 'पैसिव स्क्रॉलिंग' को बढ़ावा देती है. इसके अलावा हमारे ऐप पर सबको दिखाई देने वाले लाइक और कमेंट भी नहीं है."

बयान में कंपनी ने यह भी कहा, "हालांकि हमारे पास हमेशा करने को और काम रहेगा, हमें इस बात की खुशी है कि स्नैपचैट करीबी दोस्तों को एक दूसरे से जुड़े और खुश रहने में और किशोरावस्था की कई चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहने में एक भूमिका निभा रहा है."

इससे पहले कई स्कूल, स्कूल जिले और अन्य संस्थाएं इस तरह के कई मुकदमे दायर कर चुके हैं जिनमें उन्होंने दावा किया है कि सोशल मीडिया कंपनियां जानबूझ कर इस तरह के फीचर बनाती हैं जिनसे बच्चे और किशोर लगातार स्क्रॉल करते रहते हैं और अपने सोशल मीडिया खाते चेक करते रहते हैं. मुकदमों में आरोप लगाया है कि कंपनियां ऐसा करके बच्चों और किशोरों का शोषण कर रही हैं.

सीके/एए (एपी)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें