1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कतर के स्टेडियमों में नहीं परोसी जाएगी बीयर

१८ नवम्बर २०२२

कतर वर्ल्ड कप के दौरान स्टेडियमों में अल्कोहल वाली बीयर नहीं बेची जायेगी. फुटबॉल की गवर्निंग बॉडी फीफा ने अपने पिछले फैसले को उलट दिया है.

वर्ल्ड कप के दौरान स्टेडियम में नहीं मिलेगी बीयर
फीफा वर्ल्ड कप के लिए डिजाइन की गई बीयर की केनतस्वीर: Patrick T. Fallon/AFP/Getty Images

रविवार को वर्ल्ड कप 2022 की औपचारिक शुरूआत से ठीक दो दिन पहले आई यह खबर कुछ लोगों को निराश कर सकती है. पहली बार रुढ़िवादी मुस्लिम देश में खेला जा रहा फुटबॉल वर्ल्ड कुछ मामलों में अनोखा होगा. कतर में सार्वजनिक रूप से शराब पीने पर सख्त पाबंदी है. दूसरे कई इस्लामी देशों की तरह ही यहां भी यहां शराब को लेकर कई तरह के सख्त कानून हैं.

यह भी पढ़ेंः कैसा देश है कतर

स्टेडियम में नहीं बिकेगी बीयर

फीफा प्रवक्ता की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, "फीफा और मेजबान देश के अधिकारियों से चर्चा के बाद फीफा फैन फेस्टिवल में अल्कोहल वाले पेय की बिक्री पर ध्यान देने का फैसला लिया गया है, लाइसेंस वाली जगहों और प्रशंसकों के पहुंचने की दूसरी जगहों को छोड़ कर कतर फीफा वर्ल्ड कप 2022 के स्टेडियम के दायरे में बीयर बेचने के केंद्र हटाये जाएंगे."

कतर में सार्वजनिक रूप से शराब पीने पर पाबंदी हैतस्वीर: Marko Djurica/REUTERS

वर्ल्डकप फुटबॉल की बड़ी प्रायोजक कंपनी बुडवाइजर को सभी आठ स्टेडियमों के इलाके में जहां टिकट लेकर ही जाया जा सकता है, वहां अल्कोहल वाली बीयर बेचने के अधिकार दिये गये थे. इसके लिए हर मैच से ठीक तीन घंटे पहले और एक घंटे बाद का समय तय किया गया था. फीफा के बयान में कहा गया है, "टूर्नामेंट के आयोजकों ने एबी इनबेव की समझदारी और फीफा वर्ल्ड कप आयोजित करने में लगातार सहयोग की सराहना की है." एबी इनबेव बुडवाइजर बीयर बनाती है.

यह भी पढ़ेंः कतर के वर्ल्ड कप दूत ने कहा दिमाग की खराबी है समलैंगिकता

मध्यपूर्व और एशियाई देशों के दर्शक

फीफा ने अल्कोहल वाले बीयर की बिक्री रोकने का फैसला फीफा के अध्यक्ष जानी इनफान्टिनो, बुडवाइजर और कतर की सुप्रीम कमेटी फॉर डेलीवरी एंड लेगेसी के अधिकारियों के बीच लंबी चर्चा के बाद लिया है.

कतर वर्ल्ड कप के दौरान मैदान में आने वाले दर्शकों में सबसे बड़ी संख्या मध्यपूर्व और दक्षिण एशियाई देशों से आने वाले लोगों की होगी. माना जा रहा है कि इन लोगों के लिए सांस्कृतिक वजहों से शराब का नहीं होना मैच का लुत्फ उठाने में बड़ी दिक्कत नहीं बनेगा. स्टेडियम के रिहायशी इलाकों में अल्कोहल परोसी जा सकती है. बुडवाइजर ने कहा है कि वह अपनी बिना अल्कोहल वाली बीयर सभी स्टेडियमों में बेचेगी.

फीफा वर्ल्ड कप के लिए दुनिया भर से खिलाड़ी और खेल प्रेमी कतर पहुंच रहे हैंतस्वीर: Marko Djurica/REUTERS

 कतर को वर्ल्ड कप की मेजबानी मिलने की घोषणा के बाद से अल्कोहल को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं. कतर अपने पड़ोसी सऊदी अरब की तरह ड्राइ स्टेट तो नहीं है लेकिन सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने की मनाही है. कतर आने वाले यात्री अपने साथ शराब लेकर नहीं आ सकते यहां तक कि ड्यूटी फ्री शॉप से खरीदी गई शराब भी नहीं. यहां अल्कोहल कुछ होटलों और बार में परोसी जाती है. आधी लीटर बीयर की कीमत यहां करीब 15 डॉलर है.

बुडवाइजर अपनी अल्कोहल वाली बीयर मध्य दोहा में बने फीफा फैन फेस्ट में बेच सकती है. यहां हाफ पिंट बीयर की कीमत करीब 14 डॉलर रखी गई है. इसके अलावा फुटबॉल प्रेमियों के लिए बनाए कुछ और ठिकानों पर भी अल्कोहल वाली बीयर बेची जायेगी.

एनआर/ओएसजे (रॉयटर्स)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें