1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
राजनीतिउत्तरी कोरिया

उत्तर कोरिया ने खुद को परमाणु शक्ति वाला देश घोषित किया

२८ सितम्बर २०२३

उत्तर कोरिया ने देश के संविधान में खुद को परमाणु शक्ति संपन्न देश का दर्जा दिया है. देश के नेता किम जोंग उन ने इसके साथ ही और ज्यादा आधुनिक परमाणु हथियार बनाने की बात कही है ताकि अमेरिकी खतरे का सामना किया जा सके.

उत्तर कोरिया ने अपने संविधान में खुद को परमाणु हथियार वाला देश घोषित किया है
नौसेना के एक कार्यक्रम में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उनतस्वीर: KCNA/AP Photo/picture alliance

उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी है. परमाणु कार्यक्रम पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के बावजूद उत्तर कोरिया ने अमेरिका, दक्षिण कोरिया और उनके सहयोगी देशों की चेतावनियों की अनदेखी करके इस साल रिकॉर्ड संख्या में मिसाइल परीक्षण किए हैं.एशियामें उत्तर कोरिया के पड़ोसी देश इसे लेकर काफी चिंतित हैं. 

परमाणु हथियार वाला देश

उत्तर कोरिया को अपने परमाणु हथियार छोड़ने के लिए तैयार करने की कूटनीतिक कोशिशें अब तक नाकाम रही हैं. संविधान में बदलाव तो अब हुआ है लेकिन किम जोंग उन ने पिछले साल ही घोषणा कर दी थी कि उत्तर कोरिया एक "अपरिवर्तनीय" परमाणु हथियार वाला देश है.

किम जोंग उनत उत्तर कोरिया के परमाणु पनडुब्बी को लॉन्च करने के मौके परतस्वीर: KCNA via REUTERS

उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए के मुताबिक स्टेट पीपल्स एसेंबली की बैठक की शुरुआत में किम जोंग उन ने कहा कि उत्तर कोरिया की, "परमाणु शक्ति निर्माण की नीति देश के बुनियादी कानून की तरह स्थायी है, जिसे किसी को भी बदलने की इजाजत नहीं है." मंगलवार और बुधवार को स्टेट पीपल्स एसेंबली की बैठक हुई थी. यह काउंसिल बुनियादी तौर पर देश के संसद की तरह काम करती है हालांकि इसकी भूमिका औपचारिक ही है जो रबर स्टैंप की तरह इस्तेमाल की जाती है.

किम ने लॉन्च की न्यूक्लियर अटैक पनडुब्बी

अमेरिका का डर

किम जोंग उन का कहना है कि उत्तर कोरिया को अमेरिका और उसके सहयोगी देशों से खतरे को देखते हुए परमाणु हथियारों की जरूरत है. उन ने कहा कि अमेरिका ने, "कोरियाई प्रायद्वीप के पास अपनी रणनीतिक परमाणु सुविधाओं की तैनाती और स्पष्ट रूप से आक्रमणकारी स्वभाव के परमाणु युद्ध वाले संयुक्त युद्धाभ्यास के जरिए हमारे गणराज्य के लिए परमाणु युद्ध का खतरा अत्यधिक बढ़ा दिया है."

उत्तर कोरिया में क्रूज मिसाइल का परीक्षणतस्वीर: YNA/picture alliance

किम जोंग उन ने अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान के बीच हाल में बढ़े सुरक्षा सहयोग को "भयानक असल खतरा" करार दिया है. किम के मुताबिक इसके नतीजे में, "डीपीआरके के लिए यह बहुत जरूरी है कि वह परमाणु हथियारों के आधुनिकीकरण को तेज करे जिससे कि रणनीतिक निवारण की एक निश्चित धार हासिल की जा सके." किम जोंग उन ने परमाणु हथियारों के निर्माण को बढ़ाने और परमाणु हमले के तरीकों में विविधता लाने पर भी जोर दिया.

जापान का विरोध

पड़ोसी देश जापान का कहना है कि उत्तर कोरिया का परमाणु हथियार कार्यक्रम "पूरी तरह से अस्वीकार्य" है. गुरुवार को जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव होरोकाजु मातसुनो ने कहा, "उत्तर कोरिया का परमाणु और मिसाइल विकास हमारे देश और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की सुरक्षा के लिए खतरा है. हम अमेरिका, दक्षिण कोरिया और बाकी अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिल कर संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों को लागू कराएंगे और उत्तर कोरिया के परमाणु हथियारों को पूरी तरह से खत्म कराएंगे."

उत्तर कोरिया का सच क्या है?

01:54

This browser does not support the video element.

 विशेषज्ञों का कहना है कि संविधान में उत्तर कोरिया को परमाणु हथियार संपन्न दर्जा देने के बाद देश के नेतृत्व को परमाणु हथियार छोड़ने के लिए तैयार करने की उम्मीदें कमजोर हो गई हैं.

उत्तर कोरिया ने इस साल जिन परमाणु हथियारों का परीक्षण किया है उनमें अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल भी हैं. उत्तर कोरिया ने इस साल दो बार सैन्य जासूसी उपग्रह भी कक्षा में स्थापित करने की नाकाम कोशिश भी की. उत्तर कोरिया के इन कदमों को देखते हुए दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने सुरक्षा सहयोग बढ़ा दिया है. बड़े स्तर पर संयुक्त सैन्य अभ्यास किए जा रहे हैं और इसमें जापान भी शामिल हो रहा है. 

एनआर/ओएसजे (एएफपी)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें